क्या Mumbai Diaries 2 के Parambrata Chatterjee करने वाले है गर्लफ्रेंड Piya Chakraborty से शादी? जानें कब और कहाँ!

Mumbai-Diaries-2-Parambrata-Chatterjee-Chattopadhyay-getting-married-girlfriend-Piya-Chakraborty

कहानी, मुंबई डायरीज 2, पी आय मीना, बुलबुल, परी, अरण्यक जैसी फिल्में और वेब सीरीज में नजर आए बंगाली एक्टर परमब्रत चटर्जी (चट्टोपाध्याय) (Parambrata Chatterjee) ने अपने अभिनय से लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली है। बंगाली और हिंदी इंडस्ट्री में परमब्रत चटर्जी का काफी बोलबाला है। अपने अभिनय के दम पर परमब्रत चटर्जी ने इंडस्ट्री में अपना नाम कमाया है। रिपोर्ट्स के अनुसार बंगाली हैंडसम के घर शादी की शहनाइयां बज रही है। कहा जा रहा है की, एक्टर आज यानी 27 नवंबर को अपनी गर्लफ्रेंड पिया चक्रवर्ती (Piya Chakraborty) से शादी करने वाले है। दोनों ने इस शादी के बारे में अबतक आधिकारिक तौर पर कोई भी खबर नहीं दी है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक परमब्रत चटर्जी आज अपनी लेडी लव पिया चक्रवर्ती से निजी समारोह में शादी रचाने वाले है।

साल 2012 की ब्लॉकबस्टर फिल्म कहानी में एक्ट्रेस विद्या बालन के साथ नजर आए परमब्रत चटर्जी ने इस फिल्म में अपने अभिनय से लोगों का दिल जीत लिया। वही इसके बाद अनुष्का शर्मा के साथ परी में काम कर चुके परमब्रत ने कई हिंदी फिल्में और वेब सीरीज से एक्टिंग की दुनिया में अपनी एक अलग छाप छोड़ी है। वही कहा जा रहा है की, एक्टर आज अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड पिया चक्रवर्ती से शादी करने वाले है। कहा जा रहा है की, परमब्रत आज अपने कोलकाता के घर पर दोपहर को पिया के साथ रजिस्टर मैरेज करने वाले है। आपको बता दे की, पिया चक्रवर्ती मेन्टल हेल्थ एक्टिविस्ट, सिंगर और सोशल वर्कर भी है। पिया के बारे में और जानना है तो बता दे की, पिया संगीतकार अनुपम रॉय की पूर्व पत्नी है। अनुपम रॉय ने बॉलीवुड फिल्म पीकू के लिए संगीत दिया है। साल 2015 में अनुपम और पिया ने कई साल एकदूसरे को डेट करने के बाद लव मैरेज की थी। लेकिन उनकी शादी 6 सालों से ज्यादा नहीं टिक पाई।

और पढ़े: Exclusive: Konkona Sen Sharma Talks ‘Mumbai Diaries 26/11’ And How Age Liberated Her From Conventional Roles

इसके बाद से पिया एक्टर परमब्रत चटर्जी को डेट करने की खबरे चल रही थी। हालाँकि, आजतक बांग्ला ने इस बात का खुलासा किया है की, परमब्रत और पिया आज 27 नवंबर को कोलकाता में करीबी दोस्त और परिवार के उपस्थिति में एक निजी समारोह में शादी करेंगे। हालांकि इस जोड़े ने अभी तक इस बात पर कोई भी आधिकारिक बयान नहीं दिया है। लेकिन आपको बता दे की दोनों के शादी की अफवाहें आज सभी जगह है। इस साल की शुरुवात में अफवाएं ऐसी भी फैली थी की, परमब्रत और पिया ने चोरी-चुपके शादी भी कर ली है, लेकिन इस बात पर एक्टर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इसे ख़ारिज किया था। इसके साथ ही अनुपम रॉय के साथ पिया के तलाक का कारन भी परमब्रत चटर्जी को कहा जाने की खबरे उडी थी।

और पढ़े: ‘Aranyak’ Trailer: Raveena Tandon’s Cop Kasturi Dogra Gets The Case Of A Lifetime

परमब्रत और पिया ने कभी भी अपने रिश्ते के बारे में सार्वजनिक तौर पर खुलकर बात नहीं की है। लेकिन अगर ये शादी होती है, तो जल्दी ही हमें इस जोड़े की प्यारी तस्वीरें देखने को मिल सकती है।

Tejal Limaje: Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.