टेलीविजन के साथ फिल्मों में भी अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुकी मौनी रॉय (Mouni Roy) इंटरनेट सेंसेशन है। आपको ये जान कर हैरानी होगी की, हमेशा अपने सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली, अपने स्टाइल से लोगों को प्रभावित करने वाली मौनी भगवान श्रीकृष्ण की भी काफी बड़ी भक्त है। वही श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के खास मौके पर एक्ट्रेस अपने घर पर ये त्यौहार मनाते हुए दिखाई दी। मौनी ने भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव (Krishna Janmashtami) अपने घर में बड़े भक्तिभाव से मनाया। इसके साथ ही अपने लाडले कान्हा की पूजा कर उन्हें झूले में बिठा कर झुलाया और उनकी आरती भी गाई। चलिए देखते है मौनी ने शेयर की तस्वीरें और वीडियो।
अक्षय कुमार के साथ फिल्म गोल्ड, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आई मौनी कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर बड़े भक्तिभाव से नटखट कान्हा की पूजा करते नजर आई। अपने इंस्टाग्राम पर मौनी ने कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर किए है, जिसमे नजर आ रहा है की मौनी सच में नंदलाला की कितनी बड़ी भक्त है। एक्ट्रेस ने अपने घर के मंदिर की तस्वीर शेयर की है जिसमे भगवन श्री कृष्ण के साथ ही इतर भगवान की पूजा भी की हुई है। दिया जलाते हुए मौनी ने भगवान के लिए प्रसाद भी रखा है। वही दूसरे एक वीडियो में एक्ट्रेस बाल कृष्णा को झूले में बिठा कर झूला रही है। मौनी ने अपने नंदलाला के लिए कई तरह की मिठाइयों का भोग चढ़ाया है।
और पढ़े: Krishna Janmashtami: व्रत के दौरान जरूर ट्राई करें शकरकंद हलवे की रेसिपी, व्रत होगा जायकेदार!
जन्माष्टमी के खास दिन पर मौनी रॉय ने कृष्ण भगवान् का ये जन्मोत्सव प्यार से मनाया। साथ ही ये तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करते हुए बाल कृष्ण को जन्मदिन की बधाइयाँ दी। इसके साथ ही उन्हें अपने प्यारे लड्डू गोपाल कहते हुए अपने सभी फैन्स को जन्माष्टमी की ढेर सारी बधाइयाँ दी। साथ ही अपने प्यारे लड्डू गोपाल के लिए मौनी एक वीडियो में आरती गाते हुए भी नजर आई। इस वीडियो में एक्ट्रेस सफेद खूबसूरत चिकनकारी कुर्ता पहना है, जिसमे वह काफी प्यारी लग रही है।
और पढ़े: निर्भया महिला गोविंदा पथक ने Krishna Janmashtami के मौके पर मां काली का रूप धारण कर किया डांस, देखें वीडियो!
मौनी रॉय का भगवान कृष्णा के प्रति ये प्यार देख आपको भी उसपर प्यार आ जाएगा। अपनी मधुर आवाज में एक्ट्रेस ने गाई आरती काफी प्यारी लग रही है। आप सभी को हमारी ओर से भी जन्माष्टमी की ढेर सारी बधाइयाँ!