मां और सास को Ranveer Singh और Alia Bhatt की फिल्म RRKPK से लेनी चाहिए ये सीख, नहीं पड़ेगा पछताना!
क्यों की हर घर कुछ कहता है!

हाल ही में रिलीज हुई करण जौहर (Karan Johar) की बहुचर्चित फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani) को लोग खूब पसंद कर रहे है। फिल्म में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) रॉकी और रानी के मुख्य किरदारों के रूप में नजर आ रहे है। इस फिल्म में उनके दो अलग अलग परिवार (Randhawa और Chatterjee), उनकी अलग परंपराएं दिखाई गई है। इसके साथ ही फिल्म में दो अलग अलग उम्र की प्यार की कहानियां दिखाई गई है। साथ ही ये फिल्म दर्शकों को कई बातें सीखने का काम कर रही है। अगर आपके घर में लव मैरेज या अरेंज मैरेज होने जा रही है, तो RRKPK में से सीखी इन बातों को जरूर ध्यान में रखें। नए जीवन की शुरुवात करते हुए RRKPK ने सिखाई ये सीख जरूर परिवारों को जोड़ने का काम करेगी।
1. एकदूसरे के परिवार का करें सम्मान
अगर आपके घर में आपके बेटे या बेटी की शादी होने वाली है, तो जरूर ये बात आपको ध्यान में रखनी चाहिए। कोई भी इंसान अगर सामने वाले से सम्मान पाता है तो वह उसे भी सम्मान ही वापिस करता है। आप अगर एक नए परिवार से रिश्ता जोड़ना चाहते है, तो यक़ीनन सामने वाले परिवार का, परिवार के हर एक व्यक्ति का आदर करें।
2. बहू-दामाद की खामियों को स्वीकार करें
जिस तरीके से आप अपने घरवालों का हर मोड़ पर साथ देते है, उनकी हर एक खामियों को अपना लेते है, तो आपके घर आए नए सदस्य के साथ आप ऐसे व्यवहार क्यों नहीं कर सकते? अगर आपकी बहु या दामाद में कोई खामियां है, तो उन्हें हमेशा ताने मारने या उनका अपमान करने से बात बिगड़ने की संभावना हो जाती है। इस दौरान शांति से काम ले और अपने परिवार के लोगों की तरह ही उनकी खामियों को भी नजरअंदाज करने का प्रयास करें।
और पढ़े: कैसे बनाए अपने बॉयफ्रेंड की मां को अपनी सासु मां? इन 5 तरीकों से करें इम्प्रेस!
3. सख्ती से पेश ना आए
भले ही आप दूसरे परिवार को पसंद ना करते हो, लेकिन उनको अपमानित करना या उनसे सख्ती से पेश आने की भी कोई जरुरत नहीं। लोग प्यार के भूके होते है। अगर आप उनसे सख्ती से पेश आओगे, तो आपके बेटे-बेटी या बहु-दामाद के परिवार वाले भी आप से उसी तरह पेश आ सकते है, जो आपको बिलकुल भी राज नहीं आएगा। ध्यान रखें, लोगों को आपके असभ्य वर्तन से दुख पहुँच सकता है।
4. बॉडी शेमिंग
कई घरों में अपने बच्चों के साथ साथ अपनी बहु या दामाद के साथ भी बॉडी शेमिंग का गंदा मजाक बनाया जाता है। कोई पतला हो या कोई मोटा, शरीर को लेकर घर वाले ही घरवालों का मजाक उड़ाते रहते है, उन्हें ताना मारते रहते है। कई घरों में तो काले – गोरे रंग को लेकर भी ताने मारे जाते है। लेकिन इन्ही बातों से किसी का मन दुख सकता है, किसी के दिल को ठेस पहुँच सकती है, इस बारे में कोई सोचता ही नहीं। किसी को भी बॉडी शेमिंग करना बेहद बुरी बात है।
5. केवल खुद के बारे में ना सोचे
भले ही आप घर के बड़े हो या फिर सबसे छोटे! लेकिन जब बात दो परिवारों को जोड़ने की आती है, तब आपको खुद के बारे में सोचने से पहले अपने और सामने वाले परिवार के बारे में सोचना पड़ता है। तभी जाकर तो रिश्ते जुड़ते है और सालों साल टिकते है।
6. अपने बच्चों की जिंदगी को नियंत्रित करने की कोशिश ना करें
आप अगर जल्द ही सास ससुर बनने जा रहे है, ये तो बात जरूर दिमाग में डाल ले की अब घर में नया सदस्य आने वाला है। आप अपने बच्चों की जिंदगी अबतक नियंत्रित करते भी होंगे, लेकिन अब उनकी जिंदगी में जीवनसाथी आने वाला है। इस तरह से बच्चों के जीवन पर काबू रखने से घर में झगड़े हो सकते है और परिवार भी बिखर सकता है।
7. दूसरों की परंपराओं का सम्मान करें
अरेंज मैरेज में ठीक है, लेकिन अगर आपके परिवार में लव मैरेज होने जा रही है, तो फिर आपको इस बात का खास ख्याल रखना पड़ सकता है। जैसे की आप अपने धर्म, परंपराओं, रीती रिवाजों का सम्मान करते है, ठीक उसी तरह से दूसरे परिवार वाले भी करते है। ये बात हमेशा याद रखें की अपनी घर आने वाली बहु या दामाद के भी परंपराओं का सम्मान करें। जैसे वह आपके परिवार की खुशी में शामिल होंगे, ठीक उसी तरह आप भी उनके हर त्योहारों में उनके साथ खुशी मनाएं।
8. उनके सपनों का सम्मान करें
घर आई बहु ने सिर्फ किचन में खाना ही बनाना चाहिए, घर में बड़ों की, पति की सेवा ही करनी चाहिए ये सब बातें अब पुरानी हो गई है। लड़कियां भी अब बड़े ख्वाब देखती है, पढाई करती है, मनचाहा जॉब करती है, ऑफिस जाती है। ऐसे में आपको भी घर आई बहु के मन का ख्याल रखना चाहिए। बहु को अगर जॉब में काम करने से खुशी मिलती है, या फिर आपके दामाद को खाना बनाने का शौक है, तो कभी भी उन्हें टोके नहीं। आखिर उनकी पसंद नापसंद का ख्याल रखना भी तो आपकी जिम्मेदारी है।
और पढ़े: घर में आई नयी बहू के लिए कैसे बने एक आदर्श सास? पढ़ें ये 5 टिप्स!
फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में पंजाबी और बंगाली परिवार के बीच परंपराओं, विचारों में काफी फर्क महसूस होता है। लेकिन इन सब से आगे जाकर दोनों परिवार खुशी खुशी एकदूसरे के बच्चों को और परिवारों को अपनाते है। अगर आप भी जल्द ही सास ससुर बनने वाले है, तो ये बातें भी जरूर सोचे।
First Published: August 01, 2023 3:36 PM