पोस्ट शेयर कर Mansoor Ali Khan ने Trisha Krishnan से मांगी माफी, कहा “मुझे माफ कर दो मेरी को-स्टार!”

अब आया ऊँट पहाड़ के नीचे

पोस्ट शेयर कर Mansoor Ali Khan ने Trisha Krishnan से मांगी माफी, कहा “मुझे माफ कर दो मेरी को-स्टार!”

हाल ही में साऊथ के दिग्गज एक्टर मंसूर अली खान (Mansoor Ali Khan) के अपनी लियो (Leo) की सह-कलाकार तृषा (Trisha Krishnan) पर किए अपमानजनक टिपण्णी (Rape Scene Comment) पर काफी बड़ा बवाल खड़ा हो गया है। दिन ब दिन यह बवाल और भी बढ़ते ही जा रहा है। फिल्म में तृषा के साथ रेप या जबरदस्ती करते हुए कोई सीन ना फिल्माने मिलने पर मंसूर अली खान ने मीडिया के सामने आपत्ति जताई थी। इसी बात को लेकर एक्टर की सोच पर लोग उन्हें भला-बुरा सुनाने लगे। बात इतनी आगे पहुँच गई की, तृषा कृष्णन के साथ ही फिल्म इंडस्ट्री के कई कलाकारों ने मंसूर अली खान की निंदा की और एक्ट्रेस का समर्थन किया। वही पहले अपने इस रेप सीन कमेंट पर खान ने माफ़ी मांगने से इंकार किया था, लेकिन जैसे ही उसपर FIR चार्ज की गई, एक्टर की गर्मी पिघल गई। साथ ही उसने तृषा कृष्णन से सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर माफी भी मांगी।

अपनी फिल्म लियो की को-स्टार तृषा कृष्णन पर अपमानजनक टिपण्णी करने पर अब मंसूर अली खान को काफी पछतावा होने लगा है। फिल्म लियो में तृषा कृष्णन के साथ रेप और जबरदस्ती के सीन ना फिल्माने मिलने पर दुख होने की बात इस दिग्गज कलाकार ने की थी, जिस बात को लेकर आगे काफी बड़ा हंगामा खड़ा हो गया। एक्ट्रेस तृषा कृष्णन और महिलाओं को लेकर ऐसे घृणास्पद टिपण्णियां देने के लिए इस कलाकार पर चारों और से निंदा हो रही है। वही महिला आयोग की तरफ से चेन्नई के पुलिस थाने में एक्टर के खिलाफ FIR भी दर्ज हुई है। इसके बाद एक्टर की पूछताछ शुरू हो गई है। इस मामले जाकर एक्टर ने तृषा कृष्णन से अधिकृत तरीके से सोशल मीडिया पर माफी मांगी है। एक्टर ने तृषा को अपनी सह-कलाकार कहते हुए उसे माफ करने की दरख्वास्त की है। इसके साथ ही खान ने यह भी लिखा है की, भगवान उसे तृषा की शादी में पारंपरिक थाली में नारियल रखकर घुमाने पर आशीर्वाद देने का मौका दें।

mansoor-ali-khan-apologizes-to-trisha-shares-post-hopes-to-bless-her-at-her-wedding

पहले माफ़ी मांगने से इंकार करने वाले मंसूर अली खान ने हाल ही में सोशल मीडिया पर ऐसी पोस्ट शेयर कर लोगों का ध्यान खींचा है। आपको बता दे, एक्टर विजय की फिल्म लियो कुछ समय पहले ही रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में विजय और तृषा कृष्णन मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे। वही इस फिल्म में खलनायक की भूमिका में मंसूर अली खान भी दिखाई दिए थे। वही इस फिल्म में उन्हें तृषा के साथ बलात्कार के सीन ना फिल्माने मिलने की वजह से काफी दुख हुआ था और ये बात उन्होंने सार्वजनिक रूप से बताई थी। जिसके बाद तृषा कृष्णन का साऊथ एक्टर नितिन, चिरंजीवी, सिंगर चिन्मयी श्रीपदा और इतर भी कई कलाकारों ने समर्थन किया और खान की निंदा की।

और पढ़े: Trisha Krishnan पर ‘Rape Scene’ Comment के लिए Chiranjeevi ने Mansoor Ali Khan पर साधा निशाना: “विकृति की बू आती है!”

आपको बता दे की, मंसूर अली खान ने यह पोस्ट तमिल भाषा में लिखी है और अपनी सह-कलाकार तृषा से माफी मांगी है। अब देखना यह है की तृषा इसपर कैसे रिएक्ट करती है।

Trisha पर ‘Rape Scene’ Comment के लिए Mansoor Ali Khan ने माफी मांगने से किया इनकार, हुई FIR दर्ज!

First Published: November 24, 2023 12:33 PM

Tejal Limaje

Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.

Read More From Tejal

Seen it all?

We’ve got more!