Trisha Krishnan पर ‘Rape Scene’ Comment के लिए Chiranjeevi ने Mansoor Ali Khan पर साधा निशाना: “विकृति की बू आती है!”
सच में काफी निंदनीय बात है!कुछ दिनों पहले, एक्टर मंसूर अली खान ने एक प्रेस मीटिंग के दौरान एक्ट्रेस तृषा कृष्णन पर कुछ ऐसी टिप्पणियाँ की, जिससे लोग उनकी निंदा कर रहे है। सिर्फ इतना ही नहीं, लोगों ने एक्टर की इन बातों का काफी बड़ा बवाल बना दिया। एक्टर ने लोगों के सामने तृषा कृष्णन के बारे में अपमानजनक टिप्पणियाँ कीं की, कैसे उन्हें उनकी फिल्म लियो में त्रिशा के साथ अभिनय करने का मौका नहीं मिला। उन्होंने आगे बताया की, उन्हें उम्मीद थी की, उन्हें तृषा के साथ रेप और जबरदस्ती के सीन फिल्माने को मिलेंगे। मंसूर अली खान की इस टिपण्णी ने काफी बड़ा बवाल खड़ा कर दिया है। इस टिपण्णी से न केवल तृषा, बल्कि फिल्म इंडस्ट्री से मंसूर के इस बयान पर गुस्सा उमड़ कर सामने आ रहा है। वही तृषा कृष्णन के सपोर्ट में साऊथ स्टार चिरंजीवी भी कूद पड़ें है और उन्होंने मंसूर के इस टिपण्णी को ‘निंदनीय’ कहा।
My attention was drawn to some reprehensible comments made by actor Mansoor Ali Khan about Trisha.
The comments are distasteful and disgusting not just for an Artiste but for any woman or girl. These comments must be condemned in the strongest words. They reek of perversion.…
— Chiranjeevi Konidela (@KChiruTweets) November 21, 2023
हल ही में हुई एक प्रेस मीट के दौरान एक्टर मंसूर अली खान ने अपनी लियो (Leo) को-स्टार तृषा कृष्णन के बारे में अपमानजनक टिप्पणियां की। फिल्म में तृषा के संग अभिनय करने का मौका न मिलने पर एक्टर ने नाराजगी जताई और साथ ही उसके साथ बलात्कार और जबरदस्ती के दृश्य फिल्माने न मिलने पर भी उन्होंने दुख जताया। यह बात लोगों के सामने खुलेआम कहने पर लोगों ने उनकी इस टिपण्णियों पर आपत्ति जाताना शुरू कर दिया। तृषा को जैसे ही मंसूर की इन टिपण्णियों के बारे में समझा, उसने भी ट्ववीट करते हुए अपना गुस्सा जताया। इतना ही नहीं इंडस्ट्री से कई कलाकार मंसूर अली खान पर बरस पड़े। वही हाल ही में साऊथ स्टार चिरंजीवी ने भी तृषा को अपना समर्थन जताते हुए मंसूर पर निशाना साधा और ट्वीटर पर एक बड़ा सा ट्वीट किया।
Meet Mansoor Ali Khan,Tamil Actor.
Listen to his words about the actress Trisha Krishnan ji. He said
“When I heard that I was acting with Trisha, I thought there would be a bedroom scene in the film.
I thought that I could carry her to the bedroom just like I did with other… pic.twitter.com/UgIic5rajv
— Sunanda Roy 👑 (@SaffronSunanda) November 19, 2023
तृषा के समर्थन में चिरंजीवी ने ट्वीट कर कहा की, हाल ही में उनका ध्यान अभिनेता मंसूर अली खान द्वारा तृषा के बारे में किए गए कुछ निंदनीय टिप्पणियों पर गया। इस कमेंट्स में चिरंजीवी को न केवल एक कलाकार के लिए बल्कि किसी भी महिला या लड़की के लिए अरुचिकर और घृणित शब्द नजर आए। एक्टर ने इन कमेंट्स की कड़े शब्दों में निंदा की है। इसके साथ ही कहा की, मंसूर के इन कमेंट्स में विकृति की बू आती है। इसके साथ ही चिरंजीवी ने तृषा को अपना समर्थन जताते हुए कहा की, वह उनके साथ और उस हर एक महिला जिसे ऐसी भद्दी टिप्पणियों का शिकार होना पड़ता है, उनके साथ खड़े है।
और पढ़े: क्या Ponniyin Selvan 2 की Trisha Krishnan कर रही है मलयालम प्रोड्यूसर से शादी? जानें पूरा सच!
A recent video has come to my notice where Mr.Mansoor Ali Khan has spoken about me in a vile and disgusting manner.I strongly condemn this and find it sexist,disrespectful,misogynistic,repulsive and in bad taste.He can keep wishing but I am grateful never to have shared screen…
— Trish (@trishtrashers) November 18, 2023
और पढ़े: Trisha Vows To Never Work With Mansoor Ali Khan After His “Rape Scenes” Remark. Why Doesn’t The Industry Boycott Such Men?
The thing about men like Mansoor Ali Khan – they have always been talking like this. Never been condemned, with other men in power, money and influence laughing along; eeyy aamaa da macha correct ra maccha sorta thing. Robo Shankar said something on how he wants allowed to touch… pic.twitter.com/ZkRb2qxmMl
— Chinmayi Sripaada (@Chinmayi) November 18, 2023
आपको बता दे की, तृषा कृष्णन ने खुद मंसूर अली खान के इन टिपण्णियों पर अपना गुस्सा जताया है। साथ ही साऊथ एक्टर नितिन ने भी एक्टर की कमेंट्स पर निंदा की और महिलाओं की सुरक्षा का आह्वान किया। इसके साथ सिंगर चिन्मयी श्रीपदा ने भी तृषा का समर्थन किया है।