Koffee With Karan 8: Karan Johar की वजह से Kiara Advani से हुई थी Sidharth Malhotra की मुलाकात, फिर शुरू हुई प्रेम कहानी!

Koffee-With-Karan-8-sidharth-malhotra-reveals-how-he-met-kiara-advani-party

करण जौहर (Karan Johar) का मशहूर टॉक शो कॉफी विद करण के 8वा (Koffee With Karan 8) सीजन दर्शकों का दिल जीत रहा है। इस शो में अबतक आए सभी कलाकारों ने दर्शकों को शो देखने पर मजबूर कर दिया था। वही इस शो के नए एपिसोड की चर्चाएं काफी पहले से हो रही थी। आपको बता दे की इस नए एपिसोड में इस बार स्टूडेंट ऑफ द ईयर एक्टर्स सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और वरुण धवन (Varun Dhawan) आए थे। वही करण जौहर के दोनों पसंदीदा एक्टर्स सिद्धार्थ और वरुण ने शो में काफी बातें की और साथ ही लोगों का मनोरंजन करने से भी वह दोनों नहीं चूंके। इसके साथ ही सिद्धार्थ महलोत्रा ने अपनी प्रिय पत्नी कियारा अडवाणी (Kiara Advani) के बारे में भी काफी बातें की। आपको बता दे की, अपने रिश्ते के बारे में काफी कम बातें करने वाले सिद्धार्थ ने खुलासा किया की वह कियारा से कैसे मिला। क्या करण जौहर का है इन दोनों को मिलाने के पीछे हाथ? चलिए जानते है।

बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर ने आजतक कई रोमांटिक और पारिवारिक फिल्में बनाई है, जिसमे प्यार कूट कूट के भरा हुआ नजर आता है। वही करण जौहर बॉलीवुड की जोड़ियां बनाने में भी मास्टर है। आजतक कई कलाकारों को करण ने मिलवाया है। उनमे से ही एक कहें तो सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा अडवाणी भी हो सकते है। कॉफी विद करण में मेहमान बन आए सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इस बात का खुलासा किया की, उसकी मुलाकात उसके लेडी लव कियारा से कैसे हुई। इस बारे में करण जौहर ने ही बात करना शुरू किया और वरुण धवन को बताया की, उसकी 2018 में आई फिल्म लस्ट स्टोरीज में उसके कहानी की शूटिंग ख़त्म होने के बाद उसके एक दोस्त के घर उन सभी को बर्थडे पार्टी के लिए बुलाया गया था। और वह पर करण के साथ ही विक्की कौशल, नेहा धूपिया और कियारा अडवाणी मौजूद थे। तभी करण को सिद्धार्थ का कॉल आया और करण ने उसे इस पार्टी पर आमंत्रित किया।

करण के बुलाने पर सिद्धार्थ भी वह पहुँच गया, जब की उसे पार्टियों में ज्यादा दिलचस्पी नहीं है। और वही पर उसकी मुलाकात उसके प्यार कियारा आडवाणी से हुई। इसके साथ ही विक्की कौशल, नेहा धूपिया से भी सिद्धार्थ मिला। करण जौहर ने यह भी खुलासा किया की, उसने कियारा और सिद्धार्थ को नहीं मिलवाया। वह दोनों किस्मत से ही एकदूसरे से मिले। इसके साथ ही करण ने इन दोनों की एक और बेहद प्यारी बात बताई की, जब उसके घर पार्टी थी, उस दौरान सिद्धार्थ और कियारा के बीच कुछ झगड़ा चल रहा था। सिद्धार्थ करण के पार्टी में पहुंचा तो सही, लेकिन उसे काफी ज्यादा बुखार था। लेकिन करण ने आगे दो घंटे में देखा की कियारा भी वह पहुँच चुकी है और ये दोनों साथ में बैठे हुए थे और कियारा अपने हाथों से सिद्धार्थ को खाना खिला रही थी। करण को ये बात बेहद प्यारी लगी, और साथ ही दर्शकों को भी लगी होगी। है ना??

और पढ़े: Koffee With Karan 8: “जिम्मेदार महसूस करता हूं..”, Sidharth Malhotra ने Kiara Advani के संग शादीशुदा जीवन का किया खुलासा!

और पढ़े: Koffee With Karan 8 Promo: From Steamy Affairs To Selling SRK’s Pics, Varun Dhawan And Sidharth Malhotra Get Real On The Couch!

तो इस तरह सिद्धार्थ और कियारा आडवाणी एकदूसरे से मिले और उनमे प्यार हो गया। दोनों ने अपने रिश्ते को कायम निजी रखा और आज भी शादी के बाद भी वह दोनों अपना निजी जीवन किसी के साथ शेयर करना पसंद नहीं करते। फिल्म शेरशाह में एकदूसरे के साथ काम करने के बाद, इस साल 7 फरवरी को दोनों ने राजस्थान में बड़ी धूमधाम से एकदूसरे के साथ शादी कर ली।

Tejal Limaje: Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.