Katrina Kaif ने कुछ इस तरह से अपने ससुर Sham Kaushal को दी जन्मदिन पर बधाइयाँ, शेयर की प्यारी तस्वीर!

जोया के ससुर जी को बधाइयाँ!

Katrina Kaif ने कुछ इस तरह से अपने ससुर Sham Kaushal को दी जन्मदिन पर बधाइयाँ, शेयर की प्यारी तस्वीर!

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरिना कैफ (Katrina Kaif) अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म टाइगर 3 (Tiger 3) के प्रमोशन के लिए सलमान खान के साथ घूमती नजर आ रही है। वही उसके पति एक्टर विक्की कौशल भी अपनी जल्द रिलीज होने वाली फिल्म सैम बहादुर (Sam Bahadur) के प्रमोशन के लिए जगह जगह अपनी टीम के साथ नजर आ रहे है। वही कुछ समय पहले ही कैटरिना कैफ ने आज अपने ससुर यानी विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के पिता शाम कौशल (Sham Kaushal) के जन्मदिन पर उन्हें खूबसूरत तरीके से बधाइयाँ दी है। इसके साथ ही अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक्ट्रेस ने अपने परिवार की बेहद प्यारी सी तस्वीर शेयर कर अपने प्यारे ससुर जी को जन्मदिन पर बधाइयाँ दी है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)

हाल ही में रिलीज हुई फिल्म टाइगर 3 अभी भी थिएटर में अपना जादू चला रही है। फिल्म में कैटरिना कैफ के किरदार जोया की काफी तरफ होते नजर आ रही है। वही अपने फिल्म में व्यस्त होने के बावजूद भी एक्ट्रेस अपने परिवार के लिए हमेशा समय निकालती नजर आती है। वही अपने ससुर जी शाम कौशल के जन्मदिन पर कैटरिना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर कर उन्हें जन्मदिन की बधाइयाँ दी है और लिखा है, “हैपी बर्थडे पापा।” आपको बता दे की, कौशल परिवार की इस तस्वीर में कैटरिना कैफ, विक्की कौशल, उसके भाई सनी कौशल, उन्हें पिता शाम और माँ वीणा कौशल भी नजर आ रहे है। इस प्यारी तस्वीर में विक्की के माता पिता शाम और विणा कौशल सामने रखें दो केक के ऊपर की कैंडल्स बुझाते नजर आ रहे है। देख कर मानो ये तस्वीर पुरानी लग रही है।

katrina-kaif-wishes-father-in-law-sham-kaushal-birthday-family-vicky-kaushal

और पढ़े: Amid Rashmika Mandanna’s Deepfake, Katrina Kaif’s Tiger 3 Towel Fight Morphed Pic Goes Viral. We’re Enraged!

इस तस्वीर में कैटरिना गुलाबी रंग के खूबसूरत कुर्ते में नजर आ रही है, तो विक्की पिले रंग की टी शर्ट और कैप पहने अपनी पत्नी को एक हाथ से पकड़े नजर आ रहे है। कई साल एकदूसरे को डेट करने के बाद विक्की कौशल और कैटरिना कैफ ने साल 2021 के दिसंबर महीने में शादी कर ली। राजस्थान में हुई इस शादी में करीबी दोस्त और रिश्तेदारों को ही आमंत्रित किया गया था। विक्की और कैटरिना ने कई सालों से अपना रिश्ता छुपाएं रखा। विक्की के परिवार से कैटरिना का काफी अच्छा रिश्ता बना हुआ है। अपनी सास विणा कौशल के कैटरिना काफी करीब है। इसके साथ ही अपने देवर सनी कौशल से भी कैटरिना काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करती है। आज एक्ट्रेस ने शेयर किए इस तस्वीर से यह बात भी पक्की हो गई है की कैटरिना अपने ससुर के साथ भी काफी अच्छा रिश्ता शेयर करती है।

और पढ़े: Sam Bahadur Trailer: Vicky Kaushal, Fatima Sana Shaikh Promise Powerful Performances In This Ode To Sam Manekshaw

विक्की कौशल के पिता के बारे में बात करें तो, वह भी फिल्म इंडस्ट्री से ही है। वह पहले एक्शन डायरेक्टर और स्टंट को-ऑर्डिनेटर के तौर पर काम कर चुके है। अभी उनके दोनों बेटे विक्की और सनी के साथ साथ उनकी बहु भी इंडस्ट्री में अपने अभिनय से लोगों का दिल जीत रहे है।

Tiger 3 Review: Salman Khan, Katrina Kaif, Emraan Hashmi Starrer Is The Same Old Patakha With Bigger Dhamaka!

First Published: November 24, 2023 1:39 PM

Tejal Limaje

Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.

Read More From Tejal

Seen it all?

We’ve got more!