शादीशुदा महिलाएं जिस खास व्रत का हर साल बेसब्री से इंतजार करती रहती है, वह पल अब आ चूका है। कल यानी 1 नवंबर को देश में कई जगहों पर शादीशुदा महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ (Karwa Chauth) का व्रत रखेंगी। सिर्फ शादीशुदा महिलाएं ही नहीं बल्कि कई कुँवारी लड़कियां भी भविष्य में अच्छा जीवनसाथी पाने की आशा में करवा चौथ (Karwa Chauth) का ये व्रत रखती है। अपने पति की लंबी आयु के लिए सुहागन महिलाएं दिनभर बिना कुछ खाए पिए इस दिन निर्जला व्रत रखती है। बॉलीवुड की कई फिल्मों में आपको करवा चौथ (Karwa Chauth) पर फिल्माएं गए खूबसूरत गाने जरूर देखने मिल सकते है। ये गाने ना की सिर्फ देखने में खूबसूरत है, बल्कि ये गाने सुनने में भी शहद की तरह मीठे है। फिल्म कभी खुशी कभी गम का गाना ‘बोले चूड़ियाँ’, हम दिल दे चुके सनम का गाना ‘चाँद छुपा बादल में’ तो इन लीजेंडरी गानों के साथ साथ आप निचे दिए गानों को भी सुन सकते है।
1. सतरंगा (एनिमल)
रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना की आने वाली फिल्म एनिमल, जिसका फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे है, कुछ दिनों पहले ही इस फिल्म का बेहद खूबसूरत सा गाना रिलीज हुआ है। गाने का नाम है सतरंगा और इसे हम सभी के पसंदीदा सिंगर अरिजीत सिंह ने गाया है। इस गाने में चौथ करवा चौथ का सीन दिखाया गया है और इसमें रश्मिका मंदाना और रणबीर सिंह की जोड़ी का बेहद इमोशनल सीन भी दिखाया गया है। आपको बता दे की, खास करवा चौथ के लिए आप अरिजीत सिंह के आवाज में ये नया गाना जरूर सुनें।
2. बोले चूड़ियाँ (कभी खुशी कभी गम)
शाहरुख खान, काजोल, करीना कपूर, ह्रितिक रोशन, अमिताभ और जया बच्चन अभिनीत फिल्म कभी खुशी कभी गम को आइकॉनिक फिल्म कहा जाता है। इस फिल्म के सभी गाने हिट साबित हुए थे। लेकिन सबसे ज्यादा करवा चौथ के व्रत को फिल्माया गया ‘बोले चूड़ियाँ’ इस गाने को लोगों ने काफी पसंद किया था और आज भी करते है। त्यौहार हो या शादी, लड़कियां इस गाने पर डांस करना आज भी मिस नहीं करती। काजोल और शाहरुख खान पर फिल्माएं गए करवा चौथ के व्रत का सीन आज भी कइयों को इमोशनल कर देता है। इस खूबसूरत गाने को सोनू निगम, उदित नारायण, अलका याग्निक, अमित कुमार, कविता कृष्णमूर्ति ने अपनी शानदार आवाज दी थी।
और पढ़े: Karwa Chauth थाली में रखें केसर खीर से लेकर मीठी पूरी तक ये खास पकवान, जानें ये स्वादिष्ट रेसिपी!
3. चाँद छुपा बादल में (हम दिल दे चुके सनम)
साल 1999 में आईं संजय लीला भंसाली की फिल्म हम दिल दे चुके सनम एक हिट फिल्म साबित हुई थी। फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन, सलमान खान, अजय देवगन का दमदार अभिनय लोगों को पसंद आया था, लेकिन सबसे ज्यादा तो फिल्म के गानों ने लोगों का दिल जीत लिया। ‘चाँद छुपा बादल में’ इस खूबसूरत गानें को करवा चौथ के व्रत के लिए खास कर की फिल्माया गया था, जिसने लोगों का दिल छू लिया। अलका याग्निक और उदित नारायण की जोड़ी ने गाया ये गाना आज भी लोग लूप पर सुनते है।
4. आजा आजा मेरे रांझा (दूल्हा मिल गया)
2010 में आई रोमांस ड्रामा फिल्म दूल्हा मिल गया का ‘आजा आजा मेरे रांझा’ ये गाना लोगों ने काफी पसंद किया। सुष्मिता सेन, फरदीन खान, इशिता शर्मा अभिनीत इस फिल्म में शाहरुख खान का भी केमियो था। फिल्म में आजा आजा मेरे रांझा गाने में करवा चौथ के लिए खास तौर पर फिल्माया गया था, जिसे अनुष्का मनचंदा और स्वानंद ने गाया था। इस गाने में सुष्मिता सेन और शाहरुख खान को देख कर आपको रोमांटिक सा जरूर फील होगा।
और पढ़े: पहली बार रख रहे है Karwa Chauth का व्रत? ऐसे करें पूजा की शुरुवात!
इस करवा चौथ के दिन अगर आप भी अपने पति के लिए व्रत रख रही है और आपको अपना व्रत और भी खास बनाना है, तो करवा चौथ के व्रत पर फिल्माए गएं इन खूबसूरत गानों को जरूर सुनें और अपने प्लेलिस्ट में भी ऐड करें।