Kangana Ranaut के चेहरे पर झलकी बुआ बनने की खुशी, भांजे को हाथों में लेकर रखा ये नाम!
कंगना बनी बुआ!

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को बॉलीवुड की एक निडर एक्ट्रेस कहा जाता है। किसी भी विषय पर वर अपना विचार लोगों के सामने रखने में वह कभी नहीं कतराती। अपने विवादों भरे संवादों से कितनी बार कंगना को मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। वही जल्द ही एक्ट्रेस अपनी अगली आने वाली फिल्में तेजस (Tejas) और चंद्रमुखी 2 (Chandramukhi 2) में दिखाई देने वाली है। अपनी फिल्मों को लेकर कंगना काफी खुश नजर आ रही है। वही कुछ समय पहले एक्ट्रेस के जीवन में एक और खुशी की बात हुई है और अपने फैन्स के साथ कंगना यह खुशखबरी शेयर किए बिना रह नहीं पाई। कुछ समय पहले ही कंगना रनौत के भाई और भाभी को प्यारा सा बेटा हुआ है। बुआ बनाने की खुशी में एक्ट्रेस ने अस्पताल से ही नवजात शिशु के साथ तस्वीरें खींच कर इंस्टाग्राम पर शेयर की और बच्चे का नाम भी बता दिया।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
आपको बता दे की कंगना रनौत को एक बहन रंगोली चंदेल और भाई अक्षित रनौत है। अपने भाई बहन के लिए कंगना का प्यार हमेशा नजर आता है। रंगोली चंदेल और अक्षित रनौत दोनों की भी शादियां हो चुकी है और दोनों ने भी अपना परिवार अब आगे बढ़ा लिया है।
और पढ़े: Kangana Ranaut जल्द ही बनेगी बुआ, शेयर की भाभी Ritu के गोदभराई की प्यारी तस्वीरें!
कंगना के भाई अक्षित रनौत और भाभी ऋतू राणा को आज सुबह ही बेटा हुआ। अपने भाई के बेटे को यानी अपने भांजे को देखने कंगना रनौत अस्पताल पहुँच गई। अपने नन्हे भांजे को हाथों में पकडे बुआ बनने की खुशी कंगना के चेहरे पर साफ़ झलक रही थी। कंगना ने तुरंत ही अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने भांजे और पुरे परिवार के साथ तस्वीरें शेयर कर अपने फैन्स को ये खुशखबरी भी दी। इन प्यारी तस्वीरों में कंगना गुलाबी साड़ी पहने अपने नन्हे से भांजे को हाथों में पकडे नजर आ रही है।
View this post on Instagram
कंगना ने शेयर की तस्वीरों में वह उनकी बहन रंगोली चंदेल, उसकी माँ आशा रनौत, भाई अक्षित रनौत और उसका नवजात जन्म भांजा भी नजर आ रहा है। एक तस्वीर में कंगना की माँ अपने नन्हे पोते को गले से लगाए नजर आ रही है। तो एक तस्वीर में कंगना अपनी बहन और माँ के साथ कड़ी होकर अपने नन्हे भांजे को हाथों में उठाएं बेहद खुश नजर आ रही है। इन प्यारी तस्वीरों को शेयर कर कंगना रनौत ने अपने भांजे का नाम भी बता दिया है। कैप्शन लिखते हुए एक्ट्रेस ने अपने भाई और भाभी को बेटा होने की खुशखबरी दी। अपने भांजे का नाम अक्ष्वथामा रनौत (Ashwatthama Ranaut) रखने की बात भी कंगना ने की। इतना खूबसूरत और प्रसन्न नाम सुनकर फैन्स भी एक्ट्रेस को बधाइयाँ दे रहे है।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
और पढ़े: G20 Summit में Joe Biden की बातों पर हंसने वाले PM Modi हुए ट्रोल, Kangana Ranaut ने किया बचाव!
View this post on Instagram
कुछ दिनों पहले ही कंगना रनौत ने अपने भाभी की गोदभराई की प्यारी प्यारी तस्वीरें शेयर की थी। इन तस्वीरों में भी कंगना का पूरा परिवार शामिल हुआ था। वही आज अपने भांजे को हाथों में पकडे तेजस एक्ट्रेस कंगना रनौत वाकई इतनी खुश है की उसकी आँखों से बहते आंसू की यह कह दे। कंगना रनौत को बुआ बनने की ढेर सारी शुभकामनाएं!
First Published: October 20, 2023 1:31 PMTejas Trailer: Kangana Ranaut Shines As A Fearless Patriot In This Gripping Sneak Peek