DDLJ के फोटोशूट के दौरान Shah Rukh Khan ने Kajol को दिया था ये आश्वासन, एक्ट्रेस ने किया खुलासा!
इसलिए SRK दिलों पर करते है 'राज'!

बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा ऑनस्क्रीन कपल में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और काजोल (Kajol) की जोड़ी को पूरी दुनिया ने पसंद किया है। पहले से ही ये बॉलीवुड की ऑनस्क्रीन हिट जोड़ी साबित हुई है। काजोल और शाहरुख खान के फैन्स उनको हमेशा से साथ देखने के लिए तरसते रहे है। दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे (Dilwale Dulhania Le Jayenge) के बाद शाहरुख खान और काजोल की जोड़ी सुपर डुपर हिट साबित हुई और आज भी उन्हें लोग एकसाथ फिल्मों में देखना पसंद करते है। हाल ही में काजोल ने शाहरुख के बारे में एक अनसुनी बात का खुलासा किया है, जिसे जानने के बाद आपका एक्टर के बारे में आदर और बढ़ जाएगा। काजोल ने DDLJ के फोटोशूट के दिनों को याद करते हुए कहा की, शाहरुख ने उन्हें बिलकुल भी भारी महसूस होने नहीं दिया।
View this post on Instagram
काजोल और शाहरुख खान आज के दिन भी बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा ऑनस्क्रीन जोड़ियों में से एक है। दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे (Dilwale Dulhania Le Jayenge) के साथ ही इस जोड़ी ने कभी खुशी कभी ग़म, माय नेम इज खान, कुछ कुछ होता है, बाजीगर, करण अर्जुन जैसी कई हिट फिल्में दी। लेकिन ये कहना मुनासिब होगा की, DDLJ ये भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में आजतक की सबसे बेहतरीन फिल्म साबित हुई है। काजोल और शाहरुख ने इस फिल्म से लोगों का दिल जीत लिया और ये फिल्म मुंबई के मराठा मंदिर में कई सालों तक चलती रही। हाल ही में काजोल ने इस फिल्म के शूटिंग के दिनों को याद किया और इस बारे में एक खुलासा किया, जो आपने कभी सुना नहीं होगा।
और पढ़े: कपल ने रिक्रिएट किया आइकॉनिक DDLJ सीन, नए राज सिमरन के लिए लोगों ने बजाई तालिया!
View this post on Instagram
View this post on Instagram
आप सभी को इस फिल्म का मशहूर पोस्टर तो याद होगा ही, जिसमे शाहरुख खान काजोल को अपने कंधो पर उठाएं एकदूसरे के तरफ से मुस्कुरा रहे है। दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे (Dilwale Dulhania Le Jayenge) के इसी फोटोशूट के दौरान का किस्सा काजोल ने बताया। इस फोटोशूट के दौरान शाहरुख के लिए काजोल को बेहद बुरा लग रहा था, क्यों की काफी समय तक शाहरुख काजोल को अपने कंधे पर उठाए फोटो के लिए खड़े थे। इस फोटोशूट के पहले काजोल ने शाहरुख से पूछा भी की, क्या वह उसे उठा सकते है? लेकिन इस तरह से सवाल पूछना शाहरुख के मर्दानगी पर शक करना साबित हुआ और शाहरुख ने इसपर मुस्कुराते हुए काजोल से बिलकुल चिंता ना करने को कहा, साथ ही यह भी कहा की वह काफी स्ट्रांग है। फोटोशूट करते हुए शाहरुख ने काजोल को बड़े प्यार से अपने कंधे पर उठाया और उन्हें बिलकुल भी भारी महसूस नहीं होने दिया।
View this post on Instagram
और पढ़े: Did You Know Shah Rukh Khan Improvised His Dialogue In This DDLJ Scene?
साल 1995 में रिलीज हुई DDLJ आज भी लोगों के दिल में बसती है। शाहरुख के दिलदार स्वाभाव का हम सभी को अंदाजा है। वह अपने सामने वाले से हमेशा इज्जत और प्यार से पेश आते है। वही अपनी एक्ट्रेसेस के साथ भी शाहरुख खान उतने ही तमीज और सम्मान से स्क्रीन शेयर करते है। इसी लिए वह सभी के दिलों पर ‘राज’ करते है।
First Published: July 31, 2023 12:49 PM6 Things That Popular Romance Movies Of Indian Cinema Like ‘DDLJ’ Have Taught Us Not To Do!