RRKPK के सेट पर सभी की पसंदीदा थी Jaya Bachchan, Karan Johar ने कहा, “वह धनलक्ष्मी की तरह…”
हैं? क्या सच में?

करण जौहर (Karan Johar) दिग्दर्शित, आलिया भट्ट (Alia Bhatt), और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) अभिनीत इस साल की सुपरहिट फिल्मों में शामिल होने वाली रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani) के रिलीज होने के बाद भी अब तक इस फिल्म के बारे में लोग चर्चाएं करते नजर आ रहे है। इस फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के आलावा भी कई शानदार कलाकारों ने अपने अभिनय का जलवा दिखाया था। दिग्गज एक्टर्स धर्मेंद्र (Dharmendra), शबाना आज़मी (Shabana Azmi), जया बच्चन (Jaya Bachchan) और इतर कलाकारों ने भी काफी खूब अभिनय किया था। वही इस फिल्म में ‘धनलक्ष्मी‘ का भड़कीला किरदार निभाने वाली जया बच्चन के बारे में करण जौहर ने कुछ ऐसा खुलासा किया है, जिसे सुनने के बाद आप भी चकित हो जाएंगे।
फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के साथ करण जौहर ने 7 सालों बाद फिरसे एक कर निर्देशन में वापसी की। वही अपनी फिल्म में धर्मेंद्र, शबाना, आजमी, जया बच्चन जैसे दिग्गज कलाकारों को लेने के बाद अब करण ने कई सारी बातों का खुलासा किया है। वही RRKPK में गुस्सैल बूढी धनलक्ष्मी का सख्त किरदार निभाने वाली जया बच्चन के बारे में भी करण ने कुछ ऐसी बात कह दी है, जो सुनने के बाद आप भी चौंक जाएंगे। हाल ही में हुए Midday के एक इंटरव्यू के दौरान करण जौहर ने बताया की, RRKPK के सेट पर कभी क्र्यू मेंबर्स की पसंदीदा व्यक्ति थी – जया बच्चन! क्यों, नहीं हुआ न विश्वास? लेकिन ये सच है। सेट पर सभी की पसंदीदा व्यक्ति जया बच्चन थी, जो सबसे काफी प्यार से और अपनेपन से बात करते हुए नजर आती थी।
View this post on Instagram
और पढ़े:
View this post on Instagram
दिग्गज अभिनेत्री और राजनेता जया बच्चन अपने गुस्सैल स्वाभाव के लिए काफी बदनाम है। पैपराजी के साथ कई बार उनका गुस्सा सामने आते हुए दिखा है। लेकिन जया बच्चन के सेट पर के स्वाभाव के बारे में कहते हुए करण जौहर ने उन्हें सबकी पसंदीदा व्यक्ति कहा और साथ ही यह भी खुलासा किया की वह पर्दे के पीछे अपने किरदार धनलक्ष्मी से काफी अलग है। RRKPK में जया बच्चन धनलक्ष्मी के किरदार में नजर आई थी, जो हमेशा खुद को ही घर का महत्वपूर्ण सदस्य मानती थी। इसके साथ ही परिवार में सभी से काफी सख्ती से पेश आती थी और अपने पोते की होने वाली पत्नी को भी घर में स्वीकार करना उसे मंजूर नहीं था।
View this post on Instagram
और पढ़े: RRKPK Medley Song: Fans Drop Hot-Faced Emojis Over Unseen Shots Of Alia Bhatt, Ranveer Singh’s Fire Chemistry!
इस फिल्म को देखने के बाद जया बच्चन के किरदार पर सभी ने कई तरह की कमेंट्स दी, जिसमे कई लोगों ने ये किरदार उनके स्वाभाव को मैच होने के बारे में कहा था। वही इस बात पर अब करण जौहर का ये खुलासा सुन कर आपको इस बात पर विश्वास करना मुश्किल हो जाएगा।
First Published: September 14, 2023 1:44 PM