Jawan Press Con: Shah Rukh Khan, Deepika Padukone और फिल्म की टीम ने हिला दिया मंच, जान ले इवेंट में और क्या हुआ!

jawan-press-conference-shah-rukh-khan-deepika-padukone-opens-up-about-role-crew-dance

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म जवान (Jawan) ने बड़े परदे पर रिलीज के चंद दिनों में ही सफलता हासिल कर ली। वही फिल्म की सफलता के बाद कल की शाम जवान की पूरी टीम ने मुंबई के लोगों के लिए यादगार बना दी। कल यानी 15 अगस्त को फिल्म जवान की सफलता के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस (Jawan Press Conference) का आयोजन किया गया था, जिसमे शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi), फिल्म डायरेक्टर एटली कुमार (Atlee Kumar) और फिल्म के इतर कलाकार भी शामिल हुए थे। मुंबई में हुए इस शानदार जवान इवेंट में लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। वही इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जवान की टीम ने लोगों से बातचीत की और कई बातों का खुलासा किया। साथ ही जवान के लीड एक्टर्स ने स्टेज पर अपने पैर भी थिरकाएं।

पिछले हफ्ते रिलीज हुई शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, नयनतारा अभिनीत फिल्म जवान ने महज कुछ दिनों में ही सफलता हासिल कर ली। साथ ही एक हफ्ते के दरम्यान ही इस फिल्म ने 500 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली। वही फिल्म की सफलता के बाद कल मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया था, जिसमे शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और फिल्म के कई कलाकारों ने हाजिरी लगाई। इवेंट के शुरू होते ही सबसे पहले स्टेज पर आने वाले कलाकार थे शाहरुख खान, जिन्होंने अपने हटके स्टाइल और अपने खास अंदाज से वहा मौजूद सभी लोगों का दिल जीत लिया। शाहरुख खान के बाद दीपिका पादुकोण, फिल्म डायरेक्टर एटली कुमार, विजय सेतुपति, फिल्म के इतर कलाकार – सान्या मल्होत्रा, रिद्धि डोगरा, सुनील ग्रोवर, लेहेर खान, जवान का टाइटल ट्रैक गाने वाली राजा कुमारी, सिंगर अनिरुद्ध भी स्टेज पर दिखाई दिए।

और पढ़े: Shah Rukh Khan Reveals His Secret To Good On-Screen Romance, Says “If You Love, Respect Women..”

जवान स्टार्स ने स्टेज पर लोगों से बातचीत भी की। इस दौरान दीपिका पादुकोण, शाहरुख खान, एटली कुमार, विजय सेतुपति ने कई सारी बातों का खुलासा किया। साथ ही शाहरुख खान ने एटली की फिल्म क्यों की, दीपिका पादुकोण ने इस फिल्म में छोटा लेकिन तगड़ा किरदार क्यों निभाया, साथ ही शाहरुख की मां का ऑनस्क्रीन किरदार क्यों निभाया, शाहरुख और दीपिका का बॉन्ड इतना खास क्यों है, इन सभी बातों का खुलासा भी हुआ। वही लोगों को विजय सेतुपति और शाहरुख खान का स्टेज पर ब्रोमांस भी देखने मिला। इसके साथ ही शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण ने जवान के खूबसूरत ट्रैक चलेया (Chaleya) पर हुक स्टेप करते हुए अपने पैर भी थिरकाए।

वही शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण के साथ ही फिल्म के इतर कलाकारों ने भी लोगों से बातचीत की। सान्या मल्होत्रा, सुनील ग्रोवर, रिद्धि डोगरा ने भी इस धमाकेदार इवेंट को काफी एन्जॉय किया। जवान के शानदार टाइटल ट्रैक को गाने वाली राजा कुमारी ने स्टेज पर लाइव परफॉर्मन्स दिया, जहा सिंगर अनिरुद्ध ने भी उसका साथ दिया। सिर्फ इतना ही नहीं शाहरुख और दीपिका पादुकोण ने स्टेज पर जवान के इतर सभी कलाकारों के साथ भी डांस किया, जिसे देख फैन्स बेहद खुश हो गए। वही इस इवेंट में नयनतारा, प्रियमणि ये अभिनेत्रियां दिखाई नहीं दी।

और पढ़े: इस वजह से Deepika Padukone ने Jawan में निभाया Shah Rukh Khan की मां का किरदार, कहा “कहानी की…”

मुंबई में कल हुए फिल्म जवान की सफलता का ये धमाकेदार इवेंट बेहद खास था। 7 सितंबर को रिलीज हुई शाहरुख खान, नयनतारा, दीपिका पादुकोण की फिल्म जवान अभी भी थिएटर में तगड़ी कमाई कर रही है।

Tejal Limaje: Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.