Jawan की बालकलाकार Seeza Saroj Mehta ने सेट पर Shah Rukh Khan से की ये मांग, कहा “उन्होंने मुझे…”

Jawan-child-actor-Seeza-Saroj-Mehta-shared-experience-working-with-Shah-Rukh-khan

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की इस साल की दूसरी ब्लॉकबस्टर फिल्म जवान (Jawan) को लोगों ने खूब पसंद किया। शाहरुख के साथ ही इस फिल्म में काम करने वाली सभी एक्ट्रेसेस का अभिनय भी लोगों को भा गया। वही जवान में शाहरुख खान और नयनतारा (Nayanthara) की बेटी का किरदार निभाने वाली बाल कलाकार सीजा सरोज मेहता (Seeza Saroj Mehta) को भी लोगों ने खूब पसंद किया। नयनतारा की नटखट बेटी का किरदार निभाते हुए सीजा ने फिल्म में शाहरुख खान की खूब टांग खींची थी। वही सीजा ने हाल ही में ‘शाहरुख अंकल’ के साथ काम करने का अपना अनुभव शेयर किया है। इसके साथ ही सीजा ने एक्टर के साथ काम करने के दौरान उनसे एक चीज की मांग करने के बारे में भी कहा है, और उसकी मांग को किंग खान ने तुरंत पूरी भी करने की बात की है।

कुछ महीनों पहले ही रिलीज हुई शाहरुख खान की इस साल की दूसरी ब्लॉकबस्टर फिल्म जवान ने रिलीज होते ही सिनेमाघरों में तहलका मचा दिया। कई दिनों तक यह फिल्म थिएटर में चलती रही। इस फिल्म ने वर्ल्ड वाइड सारे रेकॉर्ड भी तोड़ दिए। इस फिल्म में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और नयनतारा, विजय सेतुपति के साथ ही और भी कई कलाकारों ने अपने अभिनय का जादू बिखेरा। उसके साथ ही चर्चा में रही सीजा सरोज मेहता, जिसने इस फिल्म में शाहरुख खान और नयनतारा की बेटी का बेहद प्यारा सा किरदार निभाया था। सीजा ने हाल ही में शाहरुख खान के साथ काम करने का अपना अनुभव शेयर किया है। सीजा ने जवान के शूटिंग के दरम्यान शाहरुख खान ने उनकी वैनिटी वैन देखने की मांग की थी, जिसे किंग खान ने तुरंत पूरी कर दी थी।

और पढ़े: Jawan की Nayanthara ने पति Vignesh Shivan के जन्मदिन पर दी बधाइयाँ, कहा, ” …तुम्हारे जैसा कोई नहीं!”

शाहरुख खान के साथ स्क्रीन शेयर करते वक्त सीजा काफी डर गई थी। बच्ची होक भी उसे शाहरुख खान का नाम पता था और वह उनकी फैन थी। जब ों सेट वह पहली बार शाहरुख खान से मिली तब एक्टर ने उससे उसका नाम पूछा, और साथ ही में वह उन्हें जानती है या नहीं यह भी पूछा। इसपर सीजा ने बेहद प्यारी स्माइल देते हुए उनकी वैनिटी वैन देखने की गुंजाईश की। सीजा की इस प्यारी मांग को शाहरुख खान ने तुरंत हाँ कहते हुए उसे अपने वैनिटी वैन की सफर कराई और साथ ही उसे चॉकलेट भी दिया। शाहरुख खान के इस बर्ताव से सीजा काफी खुश हुई और उनके साथ काम करने के लिए काफी कम्फर्टेबल भी हो गई।

और पढ़े: Exclusive: Jawan Actress Ridhi Dogra Recalls An Audition For A Famous Serial, Says “I Refused The Role Because…”

जवान के सेट पर सीजा को सिर्फ शाहरुख खान से ही प्यार नहीं मिला, बल्कि फिल्म डायरेक्टर एटली ने भी सीजा को खूब प्यार किया। सीन में अच्छे एक्टिंग
के बाद हर बार एटली उसे चॉकलेट दिया करते थे। 8 साल की सीजा को जवान की सफलता के बाद काफी खुशी मिली। वह शाहरुख खान के साथ अपना स्क्रीन शेयर करने से काफी खुश भी है।

Tejal Limaje: Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.