International Friendship Day: इस वजह से मनाया जाता है हर साल बारिश के महीने में फ्रेंडशिप डे!
क्या आपने कर दी तैयारी शुरू?

इस साल 30 जुलाई को पूरी दुनिआ में इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे (International Friendship Day) मनाया जाएगा। दोस्तों से जुड़ा ये दिन युवाओं के लिए काफी खास होता है। स्कूल हो या कॉलेज, फ्रेंडशिप डे की क्रेज हर जगह देखने को मिलती है। सिर्फ इतना ही नहीं अब तो इस दिन का क्रेज इतना बढ़ चूका है की भारत में भी हर जगह ये दिन बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। जहां युवाओं को अपनी दोस्ती को खास बनाने का ये दिन है, वही इस मामले में बड़े बूढें भी कुछ कम नहीं। फ्रेंडशिप डे के दिन हर कोई अपने दोस्तों को याद कर उनसे मिलता है और यह खास दिन सेलिब्रेट करता है। लेकिन क्या आपको पता है, दोस्ती के इस खास दिन की शुरुवात कैसे और क्यों हुई थी? आप लोगों ने इस बारे में कई पढ़ा भी होगा, लेकिन आज हम आपको फ्रेंडशिप डे की कुछ ऐसी बातें बताएंगे, जो आपने कभी नहीं पढ़ी हो।
इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे (International Friendship Day) पूरी दुनिया में मनाया जाता है। लेकिन इस दिन को अलग अलग तारीखों पर भी मनाया जाता है। लोगों को नजदीक लाने के लिए और उनमे मित्रता बनाएं रखने के लिए दुनिया में मित्रता दिन मनाया जाता है। भारत भी इस दिन को मनाने में कोई कसर नहीं छोड़ता। इस दिन लोग अपने दोस्तों को याद करते हुए उन्हें खास महसूस कराते है। अपने दोस्तों को तोहफे, फ्रेंडशिप बैंड्स देते है, उन्हें मिलने जाते है, उनके साथ वक्त बिताते है। अगर यह भी मुमकिन नहीं तो अपने दोस्तों को एक कॉल या मैसेज तो जरूर करते है। इसके साथ ही आपको इन बातों को भी जरूर पढ़ना चाहिए की, फ्रेंडशिप डे इतना खास क्यों होता है।
और पढ़े: TMF: Digangana Suryavanshi Feels Female Friendships Are “Organic”, Does Not Understand “Catfights”
View this post on Instagram
1. ये बात कई लोगों को पता नहीं, रिपोर्ट्स के मुताबिक दुनिया में सबसे पहले इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे पैराग्वे में साल 1958 में मनाया गया था। लेकिन सच कहे तो इस यादगार मित्रता दिन की शुरुआत हॉलमार्क कार्ड्स के संस्थापक जॉयस हॉल ने साल 1930 में ही कर दी थी। दोस्ती का हसीं दिन मनाने के लिए एक स्पेशल डे के तौर पर उन्होंने ही इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे का विचार सरकार के सामने रखा था।
2. अगर आपको पता नहीं तो हम बताते है की, दोस्ती के दिन को खास बनाने के लिए फ्रेंडशिप डे की शुरुवात करने से पहले एक कार्टून कैरेक्टर को संयुक्त राष्ट्रों द्वारा फ्रेंडशिप डे का एंबेसडर बनाया गया। ये कार्टून कैरेक्टर सभी का पसंदीदा विनी द पूह है।
3. वही साल 2011 में आयोजित किये गए 65वें संयुक्त राष्ट्र सत्र में आधिकारिक तौर पर 30 जुलाई को इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे मानाने के लिए एक आधिकारिक दिन तय किया गया।
4. लेकिन कई देशों में इंटरनेशनल फ्रेंडशिप दे यानी मित्रता दिवस अलग अलग तारीखों पर मनाया जाता है। भारत में यह अगस्त महीने के पहले रविवार को मनाया जाता है। वही स्पेन में यह 20 जुलाई तो बोलीविया में यह 23 जुलाई और फिनलैंड में 14 फरवरी को मनाया जाता है।
5. फ्रेंडशिप दे मनाने के पीछे का उद्देश्य यही है की, लोगों के बीच का प्यार बना है, उनकी एकता कायम रहे। इस दिन की बदौलत हर जाति, पंथ, धर्म के लोग एकसाथ मिलकर यह दिन सेलिब्रेट करें।
और पढ़े: Zeenat Aman Reveals How Her Friendship With Rekha Works, Says “Years Go By Without Us…”
View this post on Instagram
वही इस साल इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे यानी अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिन 30 जुलाई को सभी जगह मनाया जाने वाला है। तो आप भी जरूर तैयार हो जाए इस दिन पर अपने दोस्तों के लिए कुछ खास करने के लिए!
First Published: July 24, 2023 11:58 AMHautelist: A Guide To Getting The Best Friendship Day Gift For Your Bestie