Long Distance Relationship में कैसे बनाएं रखें प्यार को बरकरार? Expert ने बताएं ये 7 टिप्स!

How-to-maintain-balance-spark-long-distance-relationship-coach-expert-advice

अरेंज मैरेज हो या लव मैरेज, शादी तय होने के बाद या शादी के बाद कई बार कपल को कुछ कारणों की वजह से एकदूसरे से दूर रहना पड़ता है। इसे ही लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप (Long Distance Relationship) कहा जाता है। लॉन्ग डिस्टेंस में होने के बाद कपल कई बार एकदूसरे को ज्यादा मिस तो करते है, लेकिन पार्टनर दूर होने की वजह से वह तड़पते रहते है। फोन या मैसेज पर बात करते हुए अपनी एकदूसरे के बिना दिन गुजरने पड़ते है। कई बार तो काम की वजह से एकदूसरे से फोन क्या मैसेज पर भी बात नहीं हो पाती। ऐसे में इस स्थिति पर गुस्सा आने लगता है और ये गुस्सा जाने-अनजाने अपने पार्टनर पर निकल जाता है। फिर इससे रिश्तों में खटास आना शुरू हो जाता है। आप भी लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में है या जल्द ही जाने वाले है तो अपने रिश्ते में प्यार को बरकरार रखने के लिए रिलेशनशिप कोच जीविका शर्मा ने कुछ बेहतरीन टिप्स बताएं है। जिसकी वजह से आप अपने रिश्ते में स्पार्क ला सकते है।

लंबी दूरी के रिश्ते और शादी को बनाए रखना कठिन सा हो जाता है। रिलेशनशिप कोच जीविका शर्मा ने कुछ टिप्स दिए है जो आपके रिश्ते में संतुलन और चमक बनाए रखने में आपकी मदद कर सकते है।

1. जब दोनों पार्टनर लंबे समय के बाद एक-दूसरे से मिलें, तो दोनों को एक-दूसरे का अच्छे से अभिवादन करना चाहिए। यह एक डीप हग, गहरा किस हो सकता है या एकदूसरे की तारीफ़ करते हुए थोड़ी फ्लिर्टिंग भी कर सकते हैं।
2. दोनों पार्टनर अगर अलग अलग रह रहे हो, यानी लॉन्ग डिस्टेंस में रहते हो, तो दोनों को एकदूसरे को समान समय देने की जरुरत होती है। एकदूसरे के साथ फोन पर प्यार भरी बातें करें या मैसेज करते हुए एकदूसरे को समय दे।


3. कहते है ना की प्यार का रास्ता पेट से होकर जाता है, जी हाँ ये सही बात है। अपने दूर रहने वाले पार्टनर को उनके पसंदीदा खाना या डिश पार्सल करें या किसी होटल से आर्डर कर उन्हें भेंजें। (एक ही देश में रहते हुए ये बात आप जरूर कर सकते है।)
4. शादी हो या रिलेशनशिप, किसी भी रिश्ते में सेक्स उस रिश्ते की चिंगारी जीवित रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। अगर आप अपने पार्टनर से दूर रहते है फिर भी उन्हें रिझाने के तरीके ट्राई करें। फोन सेक्स, फ्लर्टिंग, सेक्स टॉक पार्टनर्स के बीच रिश्ते को मजबूत करने का भी काम करता है।
5. ध्यान रखें की दूर रहने के बाद भी आप अपने पार्टनर का अच्छे से ख्याल रख रहे है। ऐसा करने से भी रिश्ते में संतुलन आता है और चिंगारी बरकरार रह सकती है।

और पढ़े: शादी के लिए ढूंढ रही है लड़का? परफेक्ट Husband Material के ये 7 संकेत, जो Relationship Coach है बताए!


6. छोटी-मोटी मैत्रीपूर्ण बहस रिश्ते को स्वस्थ बनाएं रखने में मदद करती है। लड़ाई-झगड़े हर रिश्ते में होते है, लेकिन जब आपका पार्टनर आपको खुश करने की कोशिश करता है तो उस समय आपको बहस को शांत कर देना चाहिए। इससे एक-दूसरे का महत्व पता चलता है। बहस या झगड़ों को खींचने से रिश्ता पूरी तरह टूट सकता है।
7. ढेर सारी मौज-मस्ती और आराम से भरा एक वेकेशन भी रिश्ते में प्यार को बरकरार रखने में मदद कर सकता है। याद रखें की, छुट्टियों के दौरान दोनों किसी भी काम से मुक्त रहेंगे और एक-दूसरे के लिए पूरी तरह उपलब्ध रहेंगे। इससे दोनों पार्टनर काफी करीब आ जाएंगे।

और पढ़े: अपनी Dating और Sex Life को बनाना है और मजेदार? Relationship Coach ने बताएं ये बेहतरीन 8 तरीके!

रिलेशनशिप कोच जीविका शर्मा ने लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप को बनाएं रखने और उसमे प्यार बरकरार रखने के लिए बताएं इन टिप्स को आप जरूर याद रखे और अपने रश्ते में स्पार्क लाएं।

Tejal Limaje: Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.