अपनी Dating और Sex Life को बनाना है और मजेदार? Relationship Coach ने बताएं ये बेहतरीन 8 तरीके!
मिलेगा पूर्ण समाधान!शादी से पहले हो या शादी के बाद, लोगों को अपने कामजीवन यानी सेक्स लाइफ (Sex Life) से काफी उम्मीदें होती है। इसके साथ ही फिर वह पुरुष हो या कोई स्त्री, उसे अपनी सेक्स लाइफ से पूर्ण समाधान मिलने की चाह जरूर होती है। वही कई बार शादी के बाद भी या फिर डेटिंग (Dating Life) के दौरान यह अपनी सेक्स लाइफ से लोग संतुष्ट नहीं हो पाते है। इस वजह से कई बात उनकी डेटिंग लाइफ या शादीशुदा जीवन भी खतरे में आ जाता है। कामजीवन का हर किसी के जीवन में काफी महत्त्व होता है, या फिर आप इसे एक जरुरत ही कह सकते है। वही रिलेशनशिप कोच जीविका शर्मा (Relationship Coach Jeevika Sharma) ने कुछ ऐसे बेहतरीन तरीके बताएं है, जिससे आप अपनी डेटिंग या सेक्स लाइफ को और भी ज्यादा मजेदार बना सकते है।
शादी करने से पहले अपने पार्टनर को जानना काफी जरुरी होता है। इसीलिए डेटिंग को रिश्ते की नीव कहा जाता है। आपका रिश्ता लंबे समय तक टिकेगा या कम समय में ही दम तोड़ देगा यह आपको एकदूसरे को जानने पहचानने के बाद ही पता चलेगा। इसीलिए डेटिंग काफी जरुरी होती है। रिलेशनशिप कोच जीविका शर्मा (Relationship Coach Jeevika Sharma) ने यहां कुछ तरीके बताए है, जिनके द्वारा आप अपनी डेटिंग और सेक्स लाइफ को मजेदार बना सकते है और एक ही व्यक्ति में लंबे समय तक दिलचस्पता बनाए रख सकते है।
1. नई जगहें एक्सप्लोर करें। कपल्स को साथ मिलकर नई जगहें एक्सप्लोर करनी चाहिए। यह या तो एक नया शहर, नया राज्य या नया देश हो सकता है। दोनों मिलकर एक ऐसी नई जगह खोजें जिसमे दोनों को रूचि हो। इससे जोड़ों को एक-दूसरे को बेहतर तरीके से जानने में मदद मिलेगी।
2. अपनी सेक्स लाइफ को मजेदार बनाने के लिए नई पोजीशन तलाशें। नई सेक्स पोजीशन आजमाने से आपके बीच रोमांस बरकरार रहता है और रिश्ते में ताजगी बनी रहती है। यह एक-दूसरे के साथ मजबूत भावनात्मक और शारीरिक बंधन बनाने में भी मदद करता है। हालाँकि, यह सभी के लिए उपयुक्त नहीं हो सकता है, लेकिन अधिकांश कपल्स को इससे लाभ होता है।
और पढ़े: Relationship Coach ने बताए 5 संकेत, जो दर्शाते है की आप और आपके पार्टनर है Power Couple!
3. सेक्स लाइफ में स्पाईस लाने के लिए नई लॉन्जरी ट्राई करें। नई लॉन्जरी ट्राई करने से कपल काफी उत्साहित रहते है। महिलाएं नए ऐसे नई लॉन्जरी पहनने के लिए अधिक उत्साहित होती है क्योंकि वे अधिक फैशनेबल होते है और उन्हें कामुक अनुभव देते है। जबकि पुरुष पार्टनर इसे अपनी आँखों से देखता है और कामुक मानता है। इससे जोड़े एक-दूसरे से जुड़े रहते हैं और रिश्ते में गर्मजोशी बनी रहती है।
4. डांस डेट पर जाएं। पब, पार्टी या डांस क्लास में एक साथ मिलकर डांस करें, नए डांस फॉर्म्स सीखें और इससे आपका रिश्ता सच में मजबूत हो सकता है। इससे दोनों खुश रहेंगे और एक-दूसरे में पूरी तरह से इन्वॉल्व होंगे। नृत्य करने से हार्मोन रिलीज होते है, जो तनाव को दूर भगाने में मदद करते है और यह अप्रत्यक्ष रूप से जोड़े को एक-दूसरे के साथ खुश रखते है।
5. सेक्स लाइफ को बरकरार रखें। दोनों के बीच प्यार बना रहने के लिए सेक्स के पहले थोड़ा फोरप्ले जरूरी होता है। यह फिर से एक आकर्षक गतिविधि है और एक-दूसरे में प्यार की भावना पैदा करती है। यह कपल के बीच एक-दूसरे के प्रति यौन और भावनात्मक रुचि बनाए रखने का मंत्र है।
6. डेट को दिलचस्प बनाने के लिए एक अच्छी बातचीत महत्वपूर्ण है। अपने अतीत में हुए किसी भी पागलपन भरे अनुभव के बारे में बात करें। इससे एक-दूसरे को बेहतर तरीके से जानने में मदद मिलती है और जोड़े एक-दूसरे के जीवन और विचारों के बारे में अपडेट भी मिलते है।
7. एक-दूसरे के टर्न-ऑन और यौन इच्छाओं के बारे में बात करें। इससे आप दूसरे को बेहतर तरीके से जान पाएंगे और एक-दूसरे के साथ शारीरिक संबंध बनाते समय क्या अपेक्षा करनी चाहिए और कैसे व्यवहार करना चाहिए, इसमें भी मदद मिलेगी।
और पढ़े: शादी के लिए ढूंढ रही है लड़का? परफेक्ट Husband Material के ये 7 संकेत, जो Relationship Coach है बताए!
8. जब भी संभव हो डिनर डेट पर बाहर जाएं। सुंदर समुद्र या पहाड़ के दृश्य या फिर एक खूबसूरत होटल जहाँ अच्छे भोजन और अच्छे पेय के साथ आप एक रोमांटिक कैंडललाइट डिनर पर जाते हुए एकदूसरे को समय दे सकते है। इससे कपल में प्यार हो बना रहता है और रिश्ता और भी गहरा होता है। सुनिश्चित करें की, आप एकदूसरे के साथ डेट पर जाते हुए अच्छी तरह से गेटअप करते हुए तैयार होकर जाएं।
रिलेशनशिप कोच जीविका शर्मा ने बताये इन तरीकों से आप अपने डेटिंग लाइफ के साथ साथ सेक्स लाइफ को और भी अच्छा और मजेदार बना सकते है।
20 की उम्र के शुरुआती और बाद के रिश्तें क्यों है अलग? Relationship Coach ने बताएं ये फर्क!