आज पुरे भारत में हिंदी दिवस मनाया जा रहा है। पहले देश की राष्ट्रभाषा कही जाने वाली हिंदी भाषा भारत के कई कोनों में बोली जाती है। वही इसी हिंदी भाषा के महत्त्व को समझाने के लिए और इस भाषा के प्रति लोगों में जागृति के लिए भारत में 14 सितम्बर को हिंदी भाषा दिवस मनाया जाता है। आज के दिन अंग्रेजी भाषा का क्रेज इतना बढ़ गया है की, लोग अपने देश की मूल भाषा भूलते जा रहे है। जहा देश का हर एक नागरिक आज अंग्रेजी भाषा से प्रभावित हो चूका है, वही बॉलीवुड के अपने पसंदीदा कई सितारे आज भी खुद को व्यक्त करने के लिए हिंदी भाषा का सहारा लेते है। आज हम कुछ ऐसे फिल्मी सितारों के बारे में जानेंगे, जो आज के दिन भी हिंदी में व्यक्त होते है और हिंदी भाषा में अपनी कविताएं भी लिखते है।
Amitabh Bachchan
बॉलीवुड के शहंशाह के नाम से मशहूर अमिताभ बच्चन एक दिग्गज कलाकार के साथ ही बेहद शानदार लेखक और कवी भी है। जैसे की हम सभी जानते है, अमिताभ बच्चन के पिताजी हरिवंश राय बच्चन भी भारत के एक महान कवी और लेखक थे। अमिताभ बच्चन भी अपने पिता की तरह हमेशा अपने ट्विटर पर फैन्स के लिए कुछ ना कुछ लिखते ही रहते है।
Ayushmann Khurrana
बॉलीवुड के डैशिंग हीरो आयुष्मान खुराना भी अपनी हिंदी कविताओं के लिए काफी मशहूर है। आज के युवा आयुष्मान के इन्ही कविताओं पर हमेशा फिदा होते नजर आते है। एक्टिंग, सिंगिंग के साथ ही आयुष्मान बेहद उमदे हिंदी कवी भी है, जो अक्सर अपनी हिंदी कविताओं से अपने फैन्स का दिल जीत लिया करते है।
और पढ़े: Delhite Finds “Tu” Instead Of “Aap” In Mumbai Hindi Unacceptable. Ab Aap Tweeple Ke Memes Dekho!
Sara Ali Khan
सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान, जो की अब बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस बन चुकी है, वह भी कई बार मजेदार शेर-ओ-शायरी और कविताएं लिखती रहती है। सारा ये मजेदार कविताएं सिर्फ लिखती ही नहीं, बल्कि अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी करती रहती है। खास बात तो ये है की, सारा अपनी ये मजेदार कविताएं कभी अंग्रेजी तो कभी हिंदी में भी पढ़कर सुनाती है।
Shweta Tripathi
मिर्जापुर की गोपलू गुप्ता के नाम से मशहूर हुई श्वेता त्रिपाठी आजकल कई वेब सीरीज और फिल्मों में नजर आ रही है। अपने शानदार अभिनय से लोगों को अपना फैन बनाने वाली श्वेता त्रिपाठी हिंदी कविताओं के लिए भी काफी प्रसिद्ध है। श्वेता कई पोएट्री सेशन में जाकर कविताएं भी सुनाती है।
Manav Kaul
तुम्हारी सुलु, ट्रायल पीरियड जैसी फिल्मों में नजर आए मानव कौल काफी लाजवाब एक्टर है। सिर्फ अभिनय ही नहीं, ये जनाब तो लेखक और कवी भी है। मानव कौल ने कई किताबे लिखी है। इसके साथ ही वह कई बार अपनी हिंदी कविताओं से लोगों का दिल जीतने का काम भी करते रहते है।
और पढ़े: World Hindi Day: 5 Books By Female Hindi Novelists That Were Way Ahead Of Their Time
Siddhant Chaturvedi
गल्ली बॉय, गहराइयां, फोन भूत जैसी फिल्मों में नजर आये सिद्धांत चतुर्वेदी काफी टैलेंटेड लेखक भी है। इसके साथ ही अंग्रेजी में वह कई बार लिखते हुए नजर आते है। अपनी माँ के लिए हिंदी में लिखी उनकी कविता काफी मशहूर हुई थी।
बॉलीवुड के ये फिल्मी सितारे सिर्फ अभिनय से ही नहीं बल्कि अपनी कविताओं से भी आप का दिल जरूर जीत लेंगे।