पहली बार रख रहे है Karwa Chauth का व्रत? ऐसे करें पूजा की शुरुवात!

आपको मिली सरगी?

पहली बार रख रहे है Karwa Chauth का व्रत? ऐसे करें पूजा की शुरुवात!

अब दशहरे के त्यौहार के बाद शादीशुदा महिलाए करवा चौथ (Karwa Chauth) के व्रत का बेसब्री से इंतजार कर रही है। अपने पति की लंबी आयु के लिए सुहागन महिलाएं करवा चौथ का व्रत रखती है और पूजा भी करती है। वही कुंवारी लड़कियां भी आजकल भविष्य में अच्छा पति पाने के लिए करवा चौथ (Karwa Chauth) का ये व्रत रखती है। इस साल 1 नवंबर यानी बुधवार को करवा चौथ का ये व्रत महिलाएं रखेंगी। वही अगर आपकी नई नई शादी हुई है और आप अपने पति के लिए ये व्रत रखना चाहती है, या फिर आप पहली बार करवा चौथ (Karwa Chauth) का ये व्रत रख रही है, तो आपको इस खास दिन पर पूजा कैसे करनी चाहिए आज हम कुछ बातें आपको बताएँगे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)

आपको बता दे की, कार्तिक मास के कृष्‍ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को सुहागन महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए करवा चौथ का ये निर्जला व्रत रखती है। जो भी ये व्रत मनाते है, करवा चौथ (Karwa Chauth) के दौरान हर एक सास अपनी बहु को सरगी भेजती है, जिसमे खाने पिने की कई चीजें होती है। वही करवा चौथ (Karwa Chauth) के दिन सूर्योदय से पहले ही बहुएं यानी सुहागन महिलाएं सास ने भेजी हुई ये सरगी खाकर अपना व्रत शुरू करती है और फिर दिन भर निर्जला व्रत रखते हुए रात को चाँद के दर्शन के बाद ही अपने पति की पूजा करते हुए अपने व्रत को तोड़ती है। करवा चौथ (Karwa Chauth) का व्रत रखने के दौरान कुछ रीती-रिवाजों का पालन करना जरूरी होता है। अगर आप नवविवाहिता है और पहली बार करवा चौथ का व्रत करने जा रही है, तो ये बातें जान लें।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Priyanka (@priyankachopra)

ऐसे करें व्रत की शुरुवात..

1. अगर आप पहली बार करवा चौथ का व्रत रखने जा रही है, तो सूर्योदय से पहले उठ कर स्नान कर ले। अपनी सास द्वारा दी गई सरगी – जिसमे मिठाई, फल, कपडे और श्रृंगार का सामान होता है उसका सेवन करती है। सरगी में मिले हुए कपडे परिधान करती है और घर में बड़ों का आशीर्वाद लेकर अपना व्रत शुरू करती है। सुबह सूर्योदय से पहले यानी 5 बजे सरगी खा कर अपना व्रत शुरू करें।

2. करवा चौथ का व्रत रखने के दौरान 16 श्रृंगार करना जरुरी होता है, क्यों की ये शुभ माना जाता है। इसीलिए करवा चौथ के एक दिन पहले आप हाथों में मेहंदी भी रचाई जाती है।

3. अगर ये आपका पहला करवा चौथ है तो आपको शादी का जोड़ा पहनना पड़ता है। अगर आपको ये जोड़ा नहीं पहनना है तो आपको लाल या गुलाबी साड़ी पहननी पड़ेगी। इस दिन लाल जोड़ा पहनना शुभ माना जाता है।

4. भगवान की पूजा करते हुए अपना व्रत आरंभ करें। याद रखे बिना पानी पिए या कुछ खाएं आपको ये व्रत करना है। रात को आसमान में चाँद नजर आने के बाद आप पहले छलनी से चाँद देखें और फिर अपने पति का चेहरा देखें। पति की आरती उतारें और उनसे आशीर्वाद लेते हुए उनके हाथों से पानी पिए और खाना खाएं।

और पढ़े: “Dear Neha”, We Agree With Twitter’s Stan On Karwa Chauth Being A Woman’s Choice. Please Don’t Impose Your Opinions!

अपने पति के लिए दिन भर भूखी प्यासी रहने के बाद पति के हाथों से व्रत तोड़ने में महिलाओं को समाधान मिलता है। वही अब कई बार पति खुद अपनी पत्नी के लिए करवा चौथ का व्रत रखते या उसके साथ दिन भर भूखें प्यासे रहते नजर आते है।

Bharti Singh, Mouni Roy, Debina Bonnerjee And More Show Off Their Special Mehendi On The Occasion Of Karwa Chauth!

First Published: October 25, 2023 5:56 PM

Tejal Limaje

Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.

Read More From Tejal

Seen it all?

We’ve got more!