कुछ ही समय पहले रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म धक धक (Dhak Dhak) काफी सुर्खियां बटोर रही है। तरुण डुडेजा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में दिया मिर्ज़ा, फातिमा सना शेख, रत्ना पाठक शाह और संजना संघी मुख्य किरदारों में नजर आ रही है। 4 महिलाओं के खूबसूरत और साथ एडवेंचरस सफर पर फिल्माई गई धक धक (Dhak Dhak) देख कर लोगों की धड़कने जरूर बढ़ रही है। आपको बता दे की, हाल ही में Hauterrfly के साथ हुए एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म में शानदार किरदार निभाने वाली संजना संघी ने अपने मन की बात कह दी। Hauterrfly से बात करते हुए संजना संघी ने कहा की, धक धक में काम करने के बाद अकेली माँओं को देखने का उसका नज़रिया ही बदल गया।
धक धक (Dhak Dhak) के बारे में बात करें तो, इस फिल्म में फातिमा सना शेख, दिया मिर्ज़ा, रत्ना पाठक शाह के साथ ही संजना संघी का काफी अच्छा किरदार दिखाया गया है। अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म दिल बेचारा (Dil Bechara) सुशांत सिंह राजपूत के साथ करने के बाद संजना संघी की काफी चर्चाएं हुई थी। लेकिन एक्ट्रेस उसके बाद किसी अच्छे बड़े प्रोजेक्ट में दिखाई नहीं दी। वही धक धक (Dhak Dhak) में संजना संघी ने मंजरी का किरदार निभाया है, जो की एक साधारण रूढ़िवादी परिवार से आती है। इसके साथ ही इस फिल्म में मंजरी को उसकी अकेली माँ पालपोस कर बड़ा करती है। सिर्फ इतना ही नहीं, अकेली लड़की होने की वजह से मंजरी को उसकी माँ और रिश्तेदारों ने सुरक्षा कवच में रखा हुआ होता है, जो उसे अकेले कुछ भी करने से मना कर देते है। लेकिन उन सब से लड़कर मंजरी अपने एडवेंचरस ट्रिप पर निकल पड़ती है।
और पढ़े: Dia Mirza Hails Dhak Dhak Director Tarun Dudeja As The Best Ally For Women, Says “I Waited 23 Years To Be…”
धक धक (Dhak Dhak) के लिए शूटिंग करते वक्त कई बार एक्टर्स का किरदार या फिल्म की कहानी उसके सोचने का नजरियां बदल जाता है। ठीक उसी तरह Hauterrfly ने जब यह सवाल पूछा की, धक धक में उसके किरदार से अकेली माँओं के लिए इस फिल्म में एक नया नजरियां उजागर किया गया है। इस फिल्म के लिए शूटिंग करते वक्त क्या उसका नजरिया बदला है? इस सवाल का जवाब देते हुए संजना कहती है की, “हम सभी को पता है की, बॉलीवुड की फिल्मों में काफी कम ही दिखाया जाता है की कोई सिंगल मदर (अकेली माँ) अपने बच्चों को बड़ा करने के लिए कई चुनौतियों का सामना करती है। इसलिए किसीको पता ही नहीं होता की, उन्हें किन किन चुनौतियों का सच में सामना करना पड़ता है। लेकिन धक धक में काम करने के बाद अकेली माँओं के बारे में मेरा नजरियां बदल गया। मेरे मन में सिंगल मदर के लिए हमदर्दी बढ़ गई है। एक एक्टर होने की यही खूबसूरती है, जो अपने या फिल्मों में इतर किरदारों को लेकर भावनिक होकर सोचे।”
और पढ़े: Exclusive: Dhak Dhak Star Sanjana Sanghi Shares Dating Green And Red Flags Everyone MUST Look Out For!
संजना संघी की यही बात हमारे दिल को भी काफी छू सी गई। अगर एक्ट्रेस ने कही इन बातों के बारे में सच में सोचे, तो आपको भी लगेगा की संजना एक तरह से बिलकुल सही कह रही है। एक्ट्रेस तापसी पन्नू द्वारा प्रोड्यूस की गई धक धक (Dhak Dhak) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। आप भी देखें और जरूर इस बारे में सोचे।