Exclusive: Mouni Roy ने Brahmastra में Shah Rukh Khan के सामने कर दी ये गलती, अब तक पछता रही एक्ट्रेस!

तो मौनी के साथ हुआ था ये!

Exclusive: Mouni Roy ने Brahmastra में Shah Rukh Khan के सामने कर दी ये गलती, अब तक पछता रही एक्ट्रेस!

टीवी की मशहूर अदाकारा मौनी रॉय (Mouni Roy) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। टेलीविजन की कई डेली सोप्स से घरों घरों में मशहूर हुई मौनी रॉय आज अप्न्मे करियर की ऊंचाई छू रही है। सिर्फ टेलीविजन ही नहीं, एक्ट्रेस अभी बड़े पर्दे तक यानी बॉलीवुड की फिल्मों में भी दिखाई देने लगी है। मौनी रॉय ने टीवी सीरियल क्यों की सास भी कभी बहु थी से टेलीविजन इंडस्ट्री में अपना डेब्यू किया था। वही आज के दिन एक्ट्रेस अपने करियर के उस बेहतरीन मोड़ पर आ चुकी है, जहाँ अब उसे फिल्मों के साथ साथ OTT पर भी कई शानदार किरदार निभाने मिल रहे है। वही Hauterrfly के The Male Feminist में मेहमान के तौर पर आई मौनी ने बॉलीवुड फिल्म ब्रम्हास्त्र (Brahmāstra: Part One – Shiva) में शाहरुख खान के साथ काम करने का अपना अनुभव साझा किया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by mon (@imouniroy)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by mon (@imouniroy)

मौनी रॉय को टेलीविजन का एक जानामाना चेहरा कह सकते है। टीवी की सीरियल नागिन से मौनी ने फिर एक बार अपने जलवे बिखेरे थे। मौनी के अभिनय को लोग काफी पसंद करते है। अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड (Gold) से मौनी रॉय ने बॉलीवुड में एंट्री की। लेकिन उसे असली पहचान मिली वह अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रम्हास्त्र से। इस फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन के साथ ही मौनी को शाहरुख खान के साथ भी स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला। वही Hauterrfly के The Male Feminist में मेहमान बन कर पहुंची मौनी रॉय ने होस्ट सिद्धार्थ अलंबयन के साथ बात करते हुए फिल्म ब्रम्हास्त्र में शाहरुख खान के साथ काम करने का अपना अनुभव साझा किया। इस फिल्म में मौनी ने जूनून नाम के विलन का किरदार निभाया है, तो शाहरुख खान ने मोहन भार्गव (Mohan Bhargava) नाम के साइंटिस्ट का किरदार निभाया था।

और पढ़े: Exclusive: Here’s Why Mouni Roy Got 22 Suits Stitched Before Moving To Delhi!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by mon (@imouniroy)

शाहरुख खान के साथ काम करने के लिए मौनी काफी उत्साहित थी। टेलीविजन से लेकर फिल्मों तक, मौनी को अभिनय का काफी अनुभव है। वह अपना काम बेहद म्हणत और लगन से करती है। फिल्म में मौनी अपना किरदार जूनून बन कर शाहरुख खान को भड़का देती है। इस अनुभव के बारे में कहते हुए मौनी ने कहा की, वह अपने संवाद हमेशा से काफी अच्छे से याद कर लेती थी। लेकिन जैसे ही वह शाहरुख खान के सामने आई, उसने पहली बार शायद अपने याद किए संवादों में गड़बड़ कर दी और एक्टर को देख कर वह सब कुछ भूल गई। शाहरुख खान के सामने इस तरह से बर्ताव करने पर मौनी को खुद पर ही गुस्सा आया था। लेकिन उसने जल्दी ही खुद को संभाल लिया और खुद से कहा की, उसे यह करना ही है। और इस तरह से मौनी ने शाहरुख खान के सामने अपना जूनून का किरदार शानदार तरीके से निभाया।

और पढ़े: Exclusive: Dhak Dhak Star Sanjana Sanghi Shares Dating Green And Red Flags Everyone MUST Look Out For!

मौनी रॉय को ब्रम्हास्त्र में काफी बड़ा किरदार मिला और इससे उसे एक अलग पहचान भी मिली। मौनी रॉय के काम की बात करें तो हाल ही में OTT पर रिलीज हुई सीरीज सुल्तान ऑफ दिल्ली (Sultan of Delhi) में उसने काब्ररे डांसर की भूमिका निभाई है। सीरीज को लोगों ने काफी पसंद भी किया है। इस बारे में बात करते मौनी ने और भी कई बातों का खुलासा किया। जानने के लिए Hauterrfly के The Male Feminist का ये नया एपिसोड जरूर देखें!

Exclusive: Sanjana Sanghi Talks About Kadak Singh Co-Star Pankaj Tripathi, Says “Have Learnt Many Things From Him”

First Published: October 23, 2023 5:44 PM

Tejal Limaje

Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.

Read More From Tejal

Seen it all?

We’ve got more!