Ekta Kapoor की Diwali पार्टी में Ananya Panday, Bhumi Pednekar से Kriti Sanon तक, इन सेलेब्स ने बिखेरी अदाएं!
सितारों की झगमगाती रात!

Ekta Kapoor’s Diwali Party: चारों तरफ खुशी का माहौल छाया हुआ है, क्यों हम सभी का पसंदीदा त्यौहार दिवाली जो आया है। जी हाँ, दिवाली के लिए हमारी तरह ही बॉलीवुड इंडस्ट्री भी तैयार ही गई है और कई सेलेब्स अपने घर दीवलै पार्टी का आयोजन करते नजर आ रहे है। इन सेलेब के घर इंडस्ट्री के इतर सेलेब्स जमा हो रहे है और दिवाली पार्टी को एन्जॉय करते नजर आ रहे है। हाल ही में मनीष मल्होत्रा के शानदार दिवाली बैश के बाद अब टेलीविजन निर्माता और फिल्म प्रोड्यूसर एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने भी धमाकेदार दिवाली पार्टी का आयोजन कल यानी शुक्रवार को धनतेरस के की रात किया था। इस पार्टी में भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar), दिशा पाटनी (Disha Patani), कृति सेनन (Kriti Sanon), अनन्या पांडे (Ananya Panday), शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty), मौनी रॉय (Mouni Roy), अलाया एफ (Alaya F) जैसे कई सेलेब्स ने खूबसूरत आउटफिट्स पहने हाजिरी लगाई। चलिए देखते है एक झलक!
View this post on Instagram
आपको बता दे की, फिलहाल बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी दिवाली के त्यौहार पर पार्टियों का मौसम चल रहा है। इन दिवाली पार्टियों में सितारों का मेला लगा होता है। वही अब कल की रात बॉलीवुड इंडस्ट्री में फिर से एक शानदार दिवाली पार्टी का आयोजन किया गया था। मशहूर टेलीविजन निर्माता एकता कपूर के घर दिवाली पार्टी का आयोजन किया हुआ था, जहा कई सेलेब्स ने हाजिरी लगाई। सेलेब्स को खूबसूरत ट्रेडिशनल और डिजायनर आउटफिट्स में देख कर मानों त्यौहार का मजा ही दुगना हो गया। धनतेरस के दिन एकता कपूर के घर दिवाली पार्टी में बॉलीवुड क्यूटी कियारा आडवाणी अपने पति सिद्धार्थ मल्होत्रा के संग पहुंची। खूबसूरत लाल सेक्विन साड़ी में कियारा जन्नत की परी नजर आ रही थी। साथ ही सिद्धार्थ मल्होत्रा ने डिजायनर ब्लैक शेरवानी पहनी थी, जिसमे वह कमाल के हैंडसम नजर आ रहे थे।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
बॉलीवुड की सबसे फिटेस्ट एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी भी पति राज कुंद्रा के साथ दिवाली पार्टी में पहुंची थी। शिल्पा ने खूबसूरत ब्लैक अनारकली कुरता पहना था, जिसपर गोल्डन एम्ब्रॉयडरी की हुई थी और साथ ही ब्लैक गोल्डन जैकेट ओढ़े एक नए लुक में एक्ट्रेस नजर आई। वही अपनी पत्नी को मैच करते हुए राज कुंद्रा ने भी ब्लैक गोल्ड शेरवानी पहनी थी। दोनों के साथ शमिता शेट्टी भी लाल रंग की डिजायनर साड़ी पहने नजर आई।
View this post on Instagram
और पढ़े: From Katrina Kaif In Sabyasachi To Salman Khan In A Boring Shirt, Best And Worst Dressed Celebs At Diwali Party!
अनन्या पांडे भी गुलाबी पिच रंग के लहंगा साड़ी में नजर आई। मिरर वर्क वाली खूबसूरत साड़ी पर अनन्य ने स्ट्रैपलेस ब्लाउज पहना था और हल्का सा मेकअप करते हुए उसने अपना दिवाली लुक पूरा किया था। अनन्या काफी खूबसूरत लग रही थी।
View this post on Instagram
आदिपुरुष फेम कृति सेनन भी अपने पसंदीदा बोहो लुक में नजर आई। दिवाली पार्टी के लिए कृति ने ब्लैक कलर का खूबसूरत सा बोहेमियन लहंगा पहना था, जिसपर मिरर वर्क किया हुआ था। साथ ही ऑक्सीडाइज ज्वेलरी पहने बोहो मेकअप करते हुए कृति ने अपना लुक पूरा किया था।
View this post on Instagram
दिशा पाटनी हमेशा की तरह ट्रेडिशनल बोल्ड लुक में नजर आई। डार्क ग्रीन साटन साड़ी अपने बदन पर लपेटे हुए दिशा ने ब्रालेट ब्लाउज में दिशा काफी हॉट नजर आ रही थी।
View this post on Instagram
भूमि पेडनेकर ने इस बार हमेशा की तरह बेहद हटके लुक ट्राई किया था। गुलाबी सिल्क साड़ी गुजराती स्टाइल में पहने हुए भूमि ने उसपर गोल्ड ज्वेलरी पहनी हुई थी। खुले बालों में भूमि कातिलाना लग रही थी।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
इसके साथ ही एकता कपूर के दिवाली बैश में आकांक्षा मल्होत्रा अपने पति के साथ नजर आई। मशहूर टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश और बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा भी दिवाली पार्टी में एकसाथ दिखाई दिए। इनके साथ ही दिशा परमार, मृणाल ठाकुर, दिव्यांका त्रिपाठी और उसके पति विवेक दहिया, मौनी रॉय, जान्हवी कपूर और उसके कथित बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया, अलाया एफ, विक्की कौशल और उसके भाई सनी कौशल, शर्वरी वाघ, कैटरिना की बहन इसाबेल कैफ ने भी इस पार्टी में अपनी हाजिरी लगाई।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
और पढ़े: From Orry In Fancy Crocs To Ananya Panday Dripping Diamonds, Guests At Sara Ali Khan’s Diwali Party
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
इंडस्ट्री में फिलहाल दिवाली की वजह से पार्टियों का माहौल नजर आ रहा है। खूबसूरत आउटफिट पहने इन सेलेब्स को आप पार्टी अटेंड करते हुए जरूर देख सकते है।
Image Courtesy: Viral Bhayani
First Published: November 11, 2023 11:30 AMHautelist: 7 Diwali Party Must-Haves From Amazon For A LIT Celebration!