टेलीविजन की मशहूर अदाकारा दिशा परमार (Disha Parmar) और उसके सिंगर पति राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) शादी के बाद से काफी सुर्खियां बटोर रहे है। दोनों ने हाल ही में अपनी बेटी का इस दुनिया में स्वागत किया और तब से वह दोनों सातवें आसमान पर है। बेटी के जन्म के बाद से दिशा परमार और राहुल वैद्य अपनी एक नई जिंदगी जी रहे है, जिसमे उनकी बेटी नव्या भी शामिल हो गई है। वही अपना पैरेंटिंग सफर जारी रखते हुए राहुल और दिशा ने अपनी बेटी नव्या को उसका पहला फ्लाइट सफर कराया। अपनी बेटी के साथ का ये फ्लाइट सफर दिशा परमार और राहुल वैद्य के लिए काफी खास था। एक बेहद प्यारी सी तस्वीर शेयर कर दिशा ने यह बात अपने फैन्स के साथ शेयर की है।
दिशा परमार ने कुछ समय पहले ही अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर पोस्ट की है। इस तस्वीर में वह एयरपोर्ट के बस में अपने पति राहुल वैद्य के साथ नजर आ रही है और बेटी नव्या को उसने अपनी गोद में उठाया है। दिशा ने सफेद रंग का कुरता पहना है, तो राहुल ने हरे रंग का स्वेटशर्ट पहना हुआ है। राहुल ने अपने हाथों में कॉफी के दो मग भी पकड़े हुए है। दिशा ने अपनी बेटी नव्या को गोदी में उठाया है लेकिन बेटी का चेहरा नहीं दिखाया है। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने इस तस्वीर को अपन स्टोरी में शेयर करते हुए लिखा है की, उसकी लाड़ली ने आज अपनी पहली फ्लाइट ली और वह एक स्टार है। अपने इंस्टाग्राम आपको बता दे की, कुछ दिनों पहले ही दिशा और राहुल ने अपने बेटी का नामकरण समारोह आयोजित किया था, जिसकी तस्वीरों ने लोगों का दिल जीत लिया था। लेकिन इस समारोह में भी बेटी नित्य का चेहरा दोनों ने रिवील नहीं किया है।
और पढ़े: Disha Parmar ने दिया प्यारी बच्ची को जन्म, बेटी को पहली बार देख पिता Rahul Vaidya ने किया ऐसे रिएक्ट!
बड़े अच्छे लगते है 2 में नजर आई दिशा परमार इस सीरियल के बाद काफी मशहूर हो गई। साथ ही Bigg Boss 14 फेम राहुल वैद्य से मिलने रियलिटी शो के घर में पहुंची दिशा परमार को राहुल ने लाइव शो पर ही प्रपोज कर दिया था और उसके बाद दोनों के चोरी छुपे रिश्ते की खबर सभी को पता चली। साल 2021 में राहुल और दिशा ने एकदूसरे से बड़ी धूमधाम से शादी कर ली। वही इस साल के 23 सितंबर को दिशा और राहुल ने अपनी बेटी नव्या का इस दुनिया में स्वागत किया। अपने प्रेगनेंसी की घोषणा से लेकर अपने बेबी शावर तक की शानदार तस्वीरें इस कपल ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की थी, जिसे फैन्स ने काफी पसंद किया था। दोनों के बच्चे के प्रतीक्षा फैन्स काफी समय से कर रहे थे।
और पढ़े: Disha Parmar और Rahul Vaidya की बेटी Navya के नामकरण समारोह की तस्वीरें है बेहद प्यारी, पिघलेगा दिल!
दिशा परमार टिवीजन की एक ऐसी एक्ट्रेस है जिसका फैन फॉलोइंग काफी बड़ा है। अपने पति और सिंगर राहुल वैद्य और अब अपनी बेटी नव्या के साथ दिशा हमेशा प्यारी प्यारी तस्वीरें शेयर करती रहती है।