पास आ रहा है Debina Bonnerjee, Gurmeet Choudhary की लाड़ली बेटी Divisha का जन्मदिन, एक्ट्रेस ने शेयर की प्यारी तस्वीरें!
कितनी प्यारी है दिविशा!

टेलीविजन कपल देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) और गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) फिलहाल अपनी दोनों बेटियों के साथ काफी समय बिताते नजर आ रहे है। बेटियों के जन्म से ही देबिना और गुरमीत ने अपनी दोनों बेटियों को अपनी दुनिया बना ली है। पछले साल अप्रैल महीने में अपनी पहली बेटी लियाना (Lianna) को जन्म देने के बाद देबिना और गुरमीत ने नवंबर में अपनी दूसरी बेटी दिविशा (Divisha) का इस दुनिया में स्वागत किया। दूसरे बेटी के जन्म के दौरान देबिना को काफी कठनाईयों का सामना करना पड़ा था। इसके साथ ही उनकी बेटी दिविशा को भी स्वास्थ्य से जुडी कई समस्याओं से गुजरना पड़ा था। वही इस महीने देबिना और गुरमीत अपनी दूसरी बेटी दिविशा का पहला जन्मदिन मनाने वाले है। इसी बारे में अपने फैन्स को बताते हुए एक्ट्रेस ने कुछ प्यार भरे पलों की तस्वीरें शेयर की है।
View this post on Instagram
टेलीविजन की मशहूर सीरियल रामायण में नजर आए देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी को राम-सीता के किरदारों के लिए जाना जाता है। इसी सीरियल से उन्हें घर घर में पहचान मिली। वही इस जोड़े ने साल 2011 में एकदूसरे से शादी कर ली। वही शादी के 12 सालों बाद देबिना और गुरमीत ने पिछले साल अप्रैल 2022 को अपनी पहली बेटी लियाना का इस दुनिया में स्वागत किया। वही 6 महीनों बाद ही दोनों ने अपनी दूसरी बेटी दिविशा को जन्म दिया। अब कुछ दिनों में ही डबेयन और गुरमीत की दूसरी बेटी दिविशा भी एक साल की होने वाली है। अपनी बेटी को इतने जल्दी बड़ा होते देख देबिना बनर्जी अपने प्यार और खुशी को रोक नहीं पाई। कुछ समय पहले ही एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी लाड़ली दिविशा के जन्म के बाद ली हुई कुछ प्यारी प्यारी तस्वीरें शेयर की।
View this post on Instagram
एक्ट्रेस ने शेयर की तस्वीरों में सबसे पहली तस्वीर में देबिना ने छोटी दिविशा को गोदी में उठाया है और गुरमीत अपनी लाड़ली को किस करते नजर आ रहे है। इसके साथ ही दिविशा के बचपन की बेहद प्यारी प्यारी और क्यूट सी तस्वीरें भी इस अल्बम में देबिना ने शेयर की है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए देबिना ने अपने दिल की बात लिख दी है। देबिना कहती है की, कल ही तो उसकी प्यारी दिविशा का जन्म हुआ और उसका पहला जन्मदिन भी आ गया। अपनी बेटी को डार्लिंग कहते हुए देबिना उसे चमत्कार बुलाती है। देबिना के इस पोस्ट से नजर आता है की वह अपनी बेटी से कितना प्यार करती है।
और पढ़े: रामायण की Debina Bonnerjee ने शेयर किया अपने IVF का सफर, बताया कितना हुआ था खर्चा!
View this post on Instagram
View this post on Instagram
और पढ़े: Ganesh Chaturthi 2023: Karishma Tanna, Debina Bonerjee और इन टीवी स्टार्स ने धूमधाम से किया बाप्पा का स्वागत!
आपको बता दे की, साल 2011 में 15 फरवरी को देबिना बनर्जी ने एक्टर गुरमीत चौधरी से शादी की। शादी के 11 सालों बाद यानी पिछले साल 3 अप्रैल 2022 को, उनकी पहली बेटी, लियाना चौधरी का जन्म हुआ। 11 नवंबर, 2022 को उन्होंने अपनी दूसरी बेटी दिविशा चौधरी का इस दुनिया में स्वागत किया। अब इनका परिवार खुशियों से भर गया है।
First Published: November 02, 2023 6:46 PM