भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने अपनी पत्नी आयशा मुखर्जी (Aesha Mukherjee) से तलाक ले लिया। पिछले कई सालों से क्रिकेटर और उसकी पत्नी दोनों अलग अलग रह रहे थे। इसके साथ ही आयशा मुखर्जी ने शिखर धवन को अपने बेटे से भी दूर रखा। वही दिल्ली कोर्ट ने शिखर धवन और आयशा मुखर्जी के तलाक को मंजूर कर लिया है। इसके साथ ही कोर्ट ने यह भी कहा की, क्रिकेटर शिखर धवन उसकी पूर्व पत्नी ने दी मानसिक पीड़ा और उत्पीड़न के शिकार हुए है। अब शादी के 9 सालों बाद दोनों का तलाक हुआ है।
भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन और उनकी पत्नी आयशा मुखर्जी ने 2012 में शादी की थी और उनका एक 10 साल का बेटा भी है, जिसका नाम ज़ोरावर धवन है। आयशा और ज़ोरावर दोनों ऑस्ट्रेलियाई नागरिक है और वही रहते है। आपको बता दे की शिखर के साथ उसकी ये दूसरी शादी थी। आयशा पहले से शादीशुदा थी और पहले पति से उसकी दो बेटियां है। दिल्ली के पटियाला हाउस परिसर में फैमिली कोर्ट ने भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन के तलाक को मंजूरी दी। साथ ही कोर्ट ने यह भी कहा की, शिखर धवन की पत्नी आयेशा ने उन्हें अपने इकलौते बेटे से सालों तक अलग रहने के लिए मजबूर किया और क्रिकेटर को मानसिक पीड़ा पहुंचाई थी।
और पढ़े: “The Cat Is Out Of The Bag,” Writes Huma Qureshi Who Announces Shikhar Dhawan’s Bollywood Debut With ‘Double XL’!
शादीशुदा होने के बावजूद भी कई सालों तक लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहने के लिए क्रिकेटर को उसकी पत्नी ने मजबूर किया। दिल्ली के फैमिली कोर्ट के न्यायाधीश हरीश कुमार ने क्रिकेटर द्वारा अपनी पत्नी के खिलाफ लगाए गए आरोपों को स्वीकार कर लिया और उनका तलाक मंजूर हो गया। आयशा शिखर धवन द्वारा लगाए आरोपों को झूठा साबित करने में असमर्थ रही, जिस वजह से उनका तलाक मंजूर हो गया। इसके साथ ही कोर्ट ने यह बात भी कही की, शिखर धवन को उनकी पत्नी द्वारा मानसिक पीड़ा का सामना करना पड़ा। धवन ने कोर्ट को बताया की, आयशा ने शादी के बाद उनके साथ भारत आने और साथ रहने का वादा किया था, लेकिन इसके बाद भी वह अपने वाडे से मुकर गई और अपने बच्चे के साथ ऑस्ट्रेलिया में रह रही है।
और पढ़े: Man Attacks Jasprit Bumrah For Leaving Asia Cup To Be With Wife During Childbirth, Internet Supports Cricketer
पूर्व पत्नी आयशा द्वारा शिखर धवन को ऑस्ट्रेलिया में खरीदी हुई तीन संपत्तियों को अपने नाम करने के लिए मजबूर भी किया गया था। जिस वजह से यह संपत्ति आयशा के नाम पर हो गई। आपको बता दे की क्रिकेटर अपने निजी जीवन के साथ ही करियर के भी मुश्किल दौर से गुजर रहे है। पत्नी से तलाक की बातों के साथ ही वर्ल्ड कप, एशिया कप की मैचेस खेलने वाली टीमों से वह अलग हो गए।