पूर्व पति Rajeev Sen के साथ बेटी Ziana की परवरिश को लेकर बोल पड़ी Charu Asopa, कहा “Ziana को बेहतर…!”

बेटी के लिए कुछ भी!
Charu-Asopa-opens-up-co-parenting-daughter-Ziana-with-ex-husband-Rajeev-Sen

कई सालों से अपनी शादी में अनबन की वजह से टीवी सट्रेस चारू असोपा (Charu Asopa) ने आखिरकार अपने पति राजीव सेन (Rajeev Sen) से से तलाक ले लिया। चारु आसोपा और राजीव सेन ने अपनी 4 सालों की शादी को बचाने की काफी कोशिश की, उन्होंने अपनी पहली बेटी का भी साथ मिलकर इस दुनिया में स्वागत किया, लेकिन दोनों के बेसह दूरियां बढ़ती ही गई। आखिरकार चारु और राजीव ने एकदूसरे से अलग होने का फैसला लिया और शादी के चार सालों बाद अब दोनों ने तलाक ले लिया है। वही हाल ही में चारू असोपा ने अपनी बेटी जियाना (Ziana) का दूसरा जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया और पार्टी में राजीव सेन और उसके परिवार को भी आमंत्रित किया था। चारु ने ऐसे किया क्यों की, वह नहीं चाहती की उनके बीच के इस झगडे से उनकी बेटी जियाना पर कुछ प्रभाव पड़ें।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Charu Asopa (@asopacharu)

हाल ही में टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा की बेटी जियाना 2 साल की हो गई। वही चारु ने अपनी लाड़ली बेटी के जन्मदिन की काफी तैयारियां की थी। अपनी बेटी का जन्मदिन एक्ट्रेस ने काफी धूमधाम से मनाया और साथ ही मेहमानों को भी बुलाया था। आपको बता दे की, चारु आसोपा ने बेटी जियाना के जन्मदिन पर उसके पूर्व पति राजीव सेन और उसके परिवार को भी आमंत्रित किया था। बेटी के दूसरे जन्मदिन पर एक्ट्रेस ने काफी शानदार पार्टी का आयोजन किया था और इस बर्थडे पार्टी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई है। पूर्व पति को बेटी के जन्मदिन पर बुलाने का कारन बताते हुए एक्ट्रेस ने खुलासा किया की, वह उसके पिता है। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने अपने पूर्व सास, ससुर और सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) को भी आमंत्रण दिया था। क्यों की इससे जियाना को अच्छा लगेगा और सबको काफी मजा आएगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Charu Asopa (@asopacharu)

और पढ़े: पूर्व पति Rajeev Sen से मदद मांगती नजर आईं Charu Asopa, ब्लॉग शेयर कर कही ये बात!

तलाक के पहले से ही चारू असोपा अपनी बेटी के साथ अलग रह रही थी। अपनी बेटी के दूसरे जन्मदिन पर उसने अपने सभी रिश्तेदारों, दोस्तों और यहाँ तक कि जियाना के दोस्तों को भी बुलाया था। वायरल वीडियो में चारु और राजीव अपनी बेटी जियाना को गोदी में उठाएं बर्थडे केक काटते नजर आ रहे है। दोनों ही बेहद खुश दिखाई दे रहे है, क्यों की उनकी लाड़ली 2 साल की जो हुई है। चारु नहीं चाहती थी की उनकी दो साल की बेटी पर उन दोनों के रिश्ते से बुरा असर पड़े। चारु अपनी बेटी के लिए ये सभी चीजें काफी साधारण रखना चाहती है, उसके लिए कोई भी बातें वह पेचीदा नहीं बनाना चाहती। जियाना के उसके पिता राजीव से मिलने पर चारु को कोई भी आपत्ति नहीं है। अपनी बेटी के लिए और उसके सामने वह राजीव के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार रखना चाहती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Charu Asopa (@asopacharu)

और पढ़े: Charu Asopa Says She Used Garam Masala To Contour When She Didn’t Have Money For Makeup. That’s A Big No-No!

आपको बता दे की, चारू असोपा ने साल 2019 को सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन से शादी की थी। शुरुवात के कुछ ही महीनों में दोनों के बीच अनबन होने लगी। लेकिन दोनों ने अपना रिश्ता टिकाएं रखा। झगडे बढ़ने के बाद दोनों ने अपनी शादीशुदा जिंदगी को और एक मौका देने की कोशिश की। 2021 के नवंबर में दोनों अपनी बेटी जियाना का इस दुनिया में स्वागत किया। लेकिन फिर भी इनका रिश्ता टिक नहीं पाया और दोनों ने तलाक ले लिया।

Are Charu Asopa And Rajeev Sen Getting Divorced? Fanning Rumours, Actress Deletes All Pics With Husband From Instagram

Tejal Limaje

Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.

Read More From Tejal
Seen it all?

We’ve got more!