Celina Jaitly ने दूसरी प्रेगनेंसी में खोया था बेटा, मुश्किल दिनों को याद कर इमोशनल हुई एक्ट्रेस!
पिता के निधन से भी लगा था सदमा!

पूर्व मिस इंडिया और बॉलीवुड एक्ट्रेस रही सेलिना जेटली (Celina Jaitly) अपने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। इंडस्ट्री से दूर सेलिना अब अपने निजी जीवन में काफी व्यस्त है। लेकिन एक्ट्रेस ने अब जाकर इस बात का खुलासा किया है, जब उसने अपनी ट्विन प्रेगनेंसी में अपने एक बेटे को खो दिया था। उस दौरान सेलिना जेटली काफी इमोशनल ट्रॉमा से गुजरी थी, क्यों की उसके पिता का भी दिल का दौरा पड़ने से निधन हुआ था और इसके बाद ही एक्ट्रेस ने अपना बेटा खो दिया। सेलिना जेटली ने कुछ समय पहले ही इस कठिन समय को याद करते हुए अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक बेहद इमोशनल नोट शेयर किया है।
View this post on Instagram
नो एंट्री, गोलमाल रिटर्न्स, जानशीन जैसी कई फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस सेलिना जेटली ने 2001 में मिस इंडिया का ख़िताब अपने नाम किया। इसके साथ ही सेलिना ने उसी साल मिस यूनिवर्स स्पर्धा में देश का प्रतिनिधित्व भी किया और 4था स्थान पाया। वही एक्ट्रेस अब इंडस्ट्री से दूर अपनी फैमिली के साथ खुशहाल समय बिता रही है। वही कुछ समय पहले ही एक्ट्रेस ने अपने जीवन के कठिन समय के बारे में अपने फैन्स को बताया। 2011 में सेलिना ने ऑस्ट्रेलियन बिजनेसमैन पीटर हाग से शादी कर ली। शादी के एक साल बाद ही 2012 में सेलिना ने अपने पहले जुड़वाँ बच्चों को जन्म दिया। सेलिना को दोनों भी बेटे हुए। इसके बाद सेलिना और पीटर के घर फिरसे एकबार खुशियों ने दस्तक दी। 2017 में सेलिना फिरसे ट्विन बच्चों की मां बनी। लेकिन इस बार खुशियों के साथ एक बहुत बड़ा दुख सेलिना और पीटर के जीवन में आया।
View this post on Instagram
और पढ़े: Celina Jaitly Roasts Film Critic Who Said She Slept With Feroz Khan, Fardeen Khan. Kyun? Aa Gaya Swaad?
5 सालों बाद अब जाकर सेलिना ने अपने दूसरे ट्विन प्रेगनेंसी के दौरान एक बेटे को खोने के दुख के बारे में खुलासा किया है। अपने पिता वि के जेटली (V.K. Jaitly) की अचानक मृत्यु से सेलिना को बहुत बड़ा झटका लगा। जब उसके पिता की दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई, उस वक्त एक्ट्रेस दूसरी बार प्रेगनेंट थी और पिता के गुजर जाने की वजह से उसे सदमा लगा। जिस वजह से उसकी प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। उस दौरान समय से पहले ही सेलिना की डिलीवरी हो गई और उसने फिरसे दो जुड़वाँ बेटों को जन्म दिया। लेकिन उसमे से एक बेटा काफी गंभीर हालत में था और जीवित नहीं रह पाया। इसके साथ ही दूसरा जन्मा बेटा आर्थर 3 महीने तक इनक्यूबेटर में रखा गया। इसके बाद वह सीधे NICU में चला गया। अपने जुड़वाँ बेटों में से एक को खोने के बाद सेलिना और पीटर दोनों भी आर्थर के लिए बेहद प्रोटेक्टिव हो गए थे।
View this post on Instagram
और पढ़े: Celina Jaitly ने मॉडलिंग के स्ट्रगल भरे दिनों को किया याद; कहा “कम कद और गोरे रंग की वजह से हुई थी रिजेक्ट!”
View this post on Instagram
अपने जुड़वाँ बेटो में से एक को खोने के बाद सेलिना कई दिनों तक सदमे में थी। लेकिन बी दूसरे माता पिता, जिन्होंने अपने बच्चे खोए है, उनके लिए एक्ट्रेस ने पूरी हिम्म्मत जुटा कर 5 साल के बाद अपने दिल की बात कह दी है। साथ ही उसने ऐसे पैरेंट्स को इस दुख से उभरने के लिए हिम्मत भी दी है।
First Published: July 20, 2023 1:06 PM