3 इडियट्स (3 Idiots) के बोमन ईरानी इंडस्ट्री के कॉमेडी एक्टर्स में से एक में गिना जाता है। आज एक्टर किसी पहचान के मोहताज नहीं है। फिल्मों में कॉमेडी किरदार निभाने वाले बोमन ईरानी असल जिंदगी में भी काफी खुशमिजाज़ और मजेदार है। अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर बोमन हमेशा कुछ न कुछ पोस्ट करते रहते है। अपनी फिल्मों से लेकर अपनी निजी जिंदगी और उससे जुड़े सभी करीबियों के साथ वह कुछ ना कुछ पोस्ट करते रहते है। कुछ समय पहले ही बोमन ईरानी ने एक बेहद मजेदार वीडियो शेयर किया है, जो उनके फैन्स को काफी क्यूट लग रहा है। साथ ही इस वीडियो को देख कई लोगों की हंसी भी छूट रही है। चलिए देखते है बोमन ईरानी ने आखिर ऐसा क्या पोस्ट किया है।
हाल ही में फिल्म ऊंचाई (Uunchai) में दिखाई दिए एक्टर बोमन ईरानी ने काफी देरी से ही सही फिल्मों में काम करना शुरू किया। उनका अभिनय देखते हुए उन्हें कई फिल्मों की ऑफर्स आने लगी। मुन्नाभाई एमबीबीएस, लगे रहो मुन्नाभाई, डॉन, डॉन 2, हैप्पी न्यू ईयर, 3 इडियट्स जैसी कई शानदार फिल्में करने वाले बोमन ईरानी आज के दिन इंडस्ट्री के एक दिग्गज कलाकारों में गिने जाते है। कुछ समय पहले ही बोमन ईरानी ने अपनी पत्नी के साथ एक बेहद मजेदार वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह अपनी पत्नी जेनोबिया के साथ मुंबई की बारिश में रास्ते पर चलते नजर आ रहे है। अपनी पत्नी को आगे नयी ड्रेस पर मैचिंग छत्री पकडे हुए चलते देख, बोमन चिल्लाना शुरू कर देते है। पत्नी के इस शॉपिंग की आदत से घबरा कर बोमन कहते है की, “अरे ये तो बोहोत महंगा पड़ेगा, हर ड्रेस के साथ नई छत्री, मैचिंग मैचिंग!
और पढ़े: Boman Irani Proposed To His Wife On Their First Date And It’s 35 Years Later And Their Love Is Still Going Strong. Where Can I Find That?
वीडियो के आखिर में बोमन अपनी पत्नी के नाम से जोरों से चिल्लाते हुए नजर आते है। लेकिन उनकी पत्नी उन्हें टालते हुए आगे बढ़ती है। एक्टर के फैन्स इस वीडियो पर प्यारी प्यारी कमेंट्स देते दिखाई दे रहे है। लोग बोमन को काफी चाहते है। और उनके इस वीडियो पर उनके फैन्स प्यार बरसाते, हंसते हुए नजर आ रहे है। आपको बता दे को बोमन अपनी पत्नी जेनोबिया के काफी करीब है और हमेशा उनके साथ प्यारी प्यारी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते है।
और पढ़े: ‘Uunchai’ Trailer: Amitabh Bachchan, Anupam Kher And Boman Irani Unite To Tell A Bittersweet Tale Of Friendship And Adventure!
अपने मजाकिया अभिनय से बोमन ने कई लोगों का दिल जीता है। 3 इडियट्स में उनके ‘वायरस’ के किरदार की लोगों ने काफी सराहना की। बॉलीवुड के साथ ही एक्टर तमिल, तेलुगु, मराठी, कन्नड़ और इतर भाषाओं की फिल्मों में भी काम कर चुके है। उन्होंने शेयर किए हर एक पोस्ट में लोग उनके प्रति अपना प्यार जताते है।