बेटी Pooja Bhatt का समर्थन करने Bigg Boss के घर पहुंचे Mahesh Bhatt, किया इन बातों का खुलासा!

bigg-boss-ott-mahesh-bhatt-Reunites-with-daughter-pooja-bhatt-gets-emotional-recalls-tough-times

टेलीविजन का मशहूर रियलिटी शो Bigg Boss लोगों में काफी लोकप्रिय है। फिलहाल काफी चल रहा Bigg Boss OTT के सीजन 2 का क्रेज मानो लोगों के सिर पर चढ़कर बोल रहा है। वही बॉलीवुड के मशहूर फिल्म मेकर निर्देशक महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) अपनी बेटी पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) के लिए Bigg Boss OTT के घर में दाखिल हुए और कई दिनों बाद अपनी बेटी को देख काफी भावुक भी हो गए। पूजा भट्ट Bigg Boss OTT के घर में एक कंटेस्टेंट के रूप में शामिल हुई है और पिछले कई दिनों से वह इस शो में लोगों का दिल जीतने में कामियाब रही है। वही अपनी बेटी को देख कर महेश भट्ट काफी इमोशनल हुए और पूजा के बारे में उन्होंने शो में कई बातों का खुलासा भी किया।

विवादों से भरा मशहूर रियलिटी शो Bigg Boss OTT का सीजन 2 भी लोग काफी पसंद कर रहे है। Bigg Boss के घर में फिलहाल कई सेलेब्स स्पर्धा जीतने की कोशिश में लगे हुए है। उसमे से एक कंटेस्टेंट प्रसिद्ध फिल्म मेकर और एक्ट्रेस पूजा भट्ट भी है। हाल ही में पूजा के पिता महेश भट्ट ने अपनी बेटी के लिए Bigg Boss OTT के घर में दाखिल हुए और बेटी को सामने देखते ही उसे गले लगा लिया। सिर्फ इतना ही नहीं, महेश भट्ट ने शो के इतर कंटेस्टेंट्स को भी प्यार से गले लगाया और उनके साथ बातें की। हर किसी से बात करते हुए महेश भट्ट ने उनके गुणों की तारीफ की। जब बात अपनी बेटी पूजा भट्ट पर आई, तक वह खुद को भावुक होने से नहीं रोक पाएं। महेश भट्ट ने बेटी पूजा भट्ट को परिवार का सबसे मजबूत सदस्य कहा।

और पढ़े: Pooja Bhatt Says Maintaining Road Quality Is As Important As Wearing Seat Belts. She Has Made A Concrete Point!

महेश भट्ट ने अपनी बेटी को ईश्वर का बच्चा ही कह दिया। फिल्म निर्माता ने अपनी बेटी पूजा के साथ अपने करीबी रिश्ते के बारे में भी बात की और साथ उन्होंने स्ट्रगल भरे दिनों को भी याद किया जब उनके दिन काफी ख़राब चल रहे थे। बेटी पूजा के जन्म के वक्त उन्हें पैसे के लिए संघर्ष करना पड़ा था, अस्पताल का बिल भरने के लिए उनके पास 1200 रुपए भी नहीं थे। लेकिन बेटी का जन्म उनके लिए खुशहाली लेकर आया था और उनके संघर्ष भरे दिन ख़त्म भी हुए। महेश भट्ट ने बेटी पूजा की प्रशंसा करते हुए खुलासा किया की, उनके संघर्ष के दौर में कैसे उनकी इस बेटी ने करियर में आगे बढ़कर परिवार का साथ दिया और उन्हें संभाला। बेटी के इस हिम्मत की दाद देते हुए महेश भट्ट ने पूजा के सामने हाथ जोड़ खड़े हो गए और दोनों बाप बेटी का ये प्यार देख इतर सभी की आँखों में आंसू आ गए।

और पढ़े: कौन है Bigg Boss OTT 2 की Pooja Bhatt के पूर्व पति Manish Makhija?

पूजा भट्ट, जिसने कम उम्र में ही मॉडलिंग और एक्टिंग की दुनिया में कदम रखते हुए अपने परिवार के संघर्ष भरे दिनों को ख़त्म किया था, इसीलिए आज भी उनके पिता महेश भट्ट और उनका रिश्ता बेहद मजबूत है।

Tejal Limaje: Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.