पति Vicky Jain के संग फिरसे शादी के बंधन में बंधी Ankita Lokhande, ऐसे रचाई शादी!
देखें खूबसूरत तस्वीरें!

टेलीविजन एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) हमेशा कुछ ना कुछ वजह से सुर्ख़ियों में छाई रहती है। इसके साथ ही जब से अंकिता लोखंडे की शादी विक्की जैन (Vicky Jain) के संग हुई है, एक्ट्रेस अपने पति के साथ तस्वीरें खिंचवाने का एक मौका नहीं छोड़ती है। वही एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने फिरसे एक बार शादी कर ली है। लेकिन घबराइए नहीं, एक्ट्रेस ने अपने पति विकी जैन के साथ ही दूसरी बार शादी रचाई है। अगर यकीन नहीं आ रहा तो, अंकिता ने शेयर की इन खूबसूरत तस्वीरों और वीडियो को देख आपको समझ जाएगा।
View this post on Instagram
टेलीविजन की मशहूर सीरियल पवित्र रिश्ता से घरों घरों में मशहूर हुई अंकिता लोखंडे अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुकी है। एक्ट्रेस ने साल 2021 में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड बिजनेसमैन विक्की जैन से शादी कर ली। दोनों का जोड़ा खूब जचता है। अंकिता के फैन्स विक्की के साथ उसकी जोड़ी काफी पसंद करते है। कुछ समय पहले ही अंकिता ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ खूबसूरत सी तस्वीरें पोस्ट की। इन तस्वीरों के साथ ही अंकिता ने एक वीडियो भी पोस्ट किया और अपने फैन्स को चौंका दिया। अंकिता ने वीडियो पोस्ट कर पति विक्की और उसने फिरसे एक बार शादी करने की घोषणा की। जी हाँ, आपने बिलकुल सही पढ़ा। चलिए देखते है एक्ट्रेस ने शेयर किया बेहद प्यारा वीडियो..
और पढ़े: गुलाबी सेक्विन साड़ी में Ankita Lokhande खूबसूरती की सीमाएं कर गई पार!
View this post on Instagram
अंकिता लोखंडे टीवी की उन सफल अभिनेत्रियों गिनी जाती है, जिन्हे लोग बेहद चाहते है। अपने अभिनय से लोगों के दिलों में जगह बना चुकी अंकिता ने पति विक्की जैन के संग दोबारा शादी कर ली है। इस दौरान अंकिता ने हल्के गुलाबी रंग की बेहद खूबसूरत सेक्विन साड़ी पहन रखी है। इस खूबसूरत डिजायनर साड़ी पर एक्ट्रेस ने मैचिंग स्ट्रैपी ब्लाउज भी पहना है। और गौर करने की बात ये है की अंकिता ने अपने इस लुक पर गले में सिल्वर व्हाइट स्टोन का खूबसूरत हेवी नेकलेस पहना है, जो उसकी खूबसूरती में चार चाँद ला रहा है। विक्की जैन की बात करें तो वह ब्लैक एन्ड व्हाइट थ्री पीस सूट में काफी हैंडसम नजर आ रहा है। इस वीडियो में दोनों खूबसूरत सी जगह एकदूसरे के साथ फादर के बगल में खड़े है और दोनों भी एकदूसरे को किस करते भी नजर आ रहे है। साथ ही कई सारी खूबसूरत तस्वीरें इस वीडियो में है।
View this post on Instagram
और पढ़े: Ankita Lokhande To Star In ‘Swatantrya Veer Savarkar’ As Lead, Randeep Hooda Turns Director
View this post on Instagram
अंकिता लोखंडे अपने पति विक्की जैन के संग रोमांस करने का एक मौका नहीं छोड़ती। पति के साथ हमेशा घूमती फिरती अंकिता ने फिरसे एक बार विक्की जैन के संग शादी कर अपने फैन्स को चौंका दिया है।
First Published: August 08, 2023 5:52 PMNewlywed Ankita Lokhande Opens Up About Planning Her Classy Wedding, And Her Makar Sakranti Plans