दिग्गज अभिनेत्री Seema Deo का निधन; Rajesh Khanna, Amitabh Bachchan के साथ Anand में कर चुकी थी काम!
भावपूर्ण श्रद्धांजलि!

मराठी फिल्म इंडस्ट्री के साथ ही पुराने कई सुपरहिट बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुकी दिग्गज अभिनेत्री सीमा देव (Seema Deo) इनका आज सुबह निधन हो गया। कई सालों से वह अल्झायमर से पीड़ित थी और लंबे समय से बीमार थी। सीमा देव के अचानक दुनिया से चले जाने से फिल्म इंडस्ट्री में दुख का माहौल छाया हुआ है। सीमा देव मशहूर दिवंगत मराठी अभिनेता रमेश देव (Ramesh Deo) की पत्नी थी, इसके साथ ही उनके बेटे अजिंक्य (Ajinkya Deo) और अभिनय देव (Abhinay Deo) भी इंडस्ट्री की मशहूर हस्तियां है, जिन्हे लोग जानते है। आज सुबह दिन की शुरुवात ही फिल्म इंडस्ट्री के लिए काफी दुखद हुई। बेटे अभिनय देव के घर पर ही सीमा देव ने आखिरी सांस ली। आपको बता दे की, सीमा देव राजेश खन्ना (Rajesh Khanna), अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ भी काम कर चुकी है।
View this post on Instagram
मराठी फिल्मों के साथ साथ ही बॉलीवुड में भी अपने बेहतरीन अभिनय से दिग्गज अभिनेत्री सीमा देव ने लोगों पर अपना जादू बिखेरा था। कई हिट फिल्मों में उन्होंने बड़े बड़े हिट कलाकारों के साथ काम कर लोगों का मनोरंजन किया था। रमेश देव के साथ ही सीमा देव का नाम भी इंडस्ट्री में काफी मशहूर था। 81 साल की उम्र में सीमा देव ने अपने बेटे अभिनय देव के घर पर ही आखिरी सांस ली। वह कई सालों से अल्झायमर से पीड़ित थी। यह खबर उनके बेटे अजिंक्य देव ने ट्वीट करते हुए दी। आज शाम 5 बजे शिवाजी पार्क शमशान भूमि में उनके पार्थिव पर अंतिम संस्कार किए जाने वाले है। सीमा देव के अचानक से चले जाने से लोगों को गहरा सदमा लगा है। लोग अपने अपने तरीके से अभिनेत्री को श्रद्धांजलि अर्पण कर रहे है।
और पढ़े: Actor Sulochana Latkar, Who Played Iconic Mom Roles, Passes Away. PM Modi, Madhuri Dixit, More Celebs Express Grief
View this post on Instagram
साल 1971 में आई राजेश खन्ना (Rajesh Khanna), अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म आनंद (Anand) में सीमा देव ने निभाया किरदार आज भी लोग याद करते है। साल 1960 में सीमा देव ने मराठी फिल्म जगाच्या पाठीवर में रमेश देव के साथ काम किया था। इस फिल्म के शूटिंग के दरम्यान ही दोनों में प्यार हुआ और दोनों ने शादी कर ली। सीमा देव और रमेश देव को दो बेटे भी है, जिनका नाम भी इंडस्ट्री में काफी मशहूर है। बड़े बेटे अजिंक्य देव ने मराठी फिल्मों में काफी नाम कमाया था। वही उनके छोटे बेटे अभिनय देव हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में मशहूर फिल्म मेकर है और उन्होंने गेम (Game), डेली बेली (Delhi Belly), फ़ोर्स 2 (Force 2) जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है।
View this post on Instagram
और पढ़े: ‘Parineeta’ Director Pradeep Sarkar Passes Away, Mourned By Patralekhaa, Ajay Devgn, Manoj Bajpayee, And More Celebs
In a day and age where friendships, relationships, love even movies are celebrated when they hit a 50 DAY mark, here is a couple that hits the 56 YEAR mark today. My parents Ramesh deo and Seema deo got married in kolhapur on 1st of July 1963. Happy wedding anniversary Aai Baba. pic.twitter.com/XZtkyFF6rt
— Abhinay Deo (@AbhinayDeo) July 1, 2019
दिग्गज अभिनेत्री सीमा देव के अचानक से चले जाने से काफी गहरा सदमा सा लगा है। उनके निधन से सिनेमा सृष्टि ने एक लाजवाब अभिनेत्री को खो दिया है। दिग्गज अभिनेत्री सीमा देव को भावपूर्ण श्रद्धांजलि!
First Published: August 24, 2023 1:26 PMAnkita Lokhande’s Father Passes Away, Celebs Pay Last Respects At Funeral In Mumbai