Raksha Bandhan Special: कैसे बने अपने भाई के लिए एक आदर्श बहन?

लड़ाई झगडे के साथ प्यार भी है जरुरी!

Raksha Bandhan Special: कैसे बने अपने भाई के लिए एक आदर्श बहन?

भाई बहन का रिश्ता दुनिया में सबसे खास होता है। एक बहन अपने भाई के लिए मां भी बनती है, तो कभी दोस्त भी बनती है। ठीक उसी तरह एक भाई भी अपनी बहन को पिता समान प्यार भी देता है, तो एक खास दोस्त की तरह उसकी खिंचाई भी करता है। बहन भाई घर में चाहे कितने भी लड़-झगड़ ले, लेकिन सबसे ज्यादा घर में वही एक दूसरे से प्यार करते है और एक दूसरे के करीब होते है। एकदूसरे से हमेशा लड़ने वाले, लेकिन समय आने पर एकदूसरे के लिए जान भी देने तैयार होते है, ऐसा होता है भाई-बहन का ये रिश्ता। जल्द ही रक्षा बंधन का त्यौहार आने वाला है। इसी मौके पर हम आपको आज कुछ ऐसी बातें बताएंगे, जिससे आप अपने भाई के लिए एक आदर्श बहन बन सकती है और उसे अपना प्यार जता सकती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Soha (@sakpataudi)

सम्मान करें

आपका भाई बड़ा हो या छोटा, लेकिन एक बात हमेशा याद रखे की आपके मन में उसके प्रति हमेशा सम्मान होना चाहिए। आप एकदूसरे से भले ही कितना भी लड़ झगड़ ले, लेकिन इस बात का गुस्सा कभी भी मन में ना रखे और इस वजह से अपने भाई को लोगों में कभी भी अपमानित ना करें। याद रखें की वह आपका भाई है, और आपको एक आदर्श बहन साबित होना है तो अपने भाई के प्रति अच्छे भाव रखे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sonam Kapoor Ahuja (@sonamkapoor)

और पढ़े: From Sonam Kapoor To Parineeti Chopra, Here’s How Celebs Are Expressing Their Sibling Love On Raksha Bandhan!

समझें

भाई या बहन होना अकेले होने से कई कई गुना बेहतर है। जब आपके पास भाई या बहन है, तो आप उनके साथ अपनी हर एक बात, हर एक चीज भी शेयर कर सकते है। वही बात अगर समझने की हो, तो कई बार बच्चे अपने माँ-बाप से कुछ शेयर करने से अच्छा अपनी बहन या भाई के साथ शेयर करना बेहतर समझते है। इसीलिए अगर आप एक आदर्श बहन बनना चाहती है, तो अपने भाई को समझे। अगर उसके मन में कुछ बात है, तो प्यार का एक ऐसा रिश्ता बनाएं की वह खुद आकर आपसे साड़ी बातें शेयर करें।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95)

प्रोत्साहित करें

कई बार माँ बाप अपने बच्चों को सभी बातों के लिए प्रोत्साहित करते है। कई बार बहन या भाई एकदूसरे को प्रोत्साहित करने से ज्यादा एकदूसरे का मजाक उड़ाते है। ऐसा बिलकुल भी ना करें। अगर आपका भाई कुछ कह रहा है या कुछ ऐसी बात करना चाहता है जिससे वह एक अच्छा इंसान साबित हो, तो उसे इस बात के लिए, उसके सपनों के लिए, शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करें।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor)

अच्छी बातों के लिए तारीफ करें

कई बार घर में भाई बहन के लड़ाई झगडे होते है और ये बात सामान्य है। भाई बहन का रिश्ता ही ऐसा है की, कितना भी लड़ झगड़ ले, लेकिन उससे उनका प्यार और भी गहरा हो जाता है। अगर आपका भाई कुछ कामियाबी हासिल करता है, या कोई ऐसा बात करता है जिससे आपको गर्व महसूस हो, तो ऐसी बातों के लिए अपने भाई की तारीफ करने में कोई कंजूसी मत करना।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Huma Qureshi (@iamhumaq)

और पढ़े: PM Modi Asks MPs To Celebrate Raksha Bandhan With Muslim Women. Will It Protect Women From Communal Violence?

शेयरिंग ही है केयरिंग

भाई बहन का झगड़ा लड़ाई तो हर घरों में आम बात होती है। कभी बहन ने फ्रिज में रखा आइसक्रीम का डिब्बा भाई यूँ खली करके रख देता है, तो कभी भाई की कमीज से सारे पैसे बहन उड़ा ले जाती है। और फिर शुरू होता है झगड़ा! लेकिन यही तो छोटी छोटी बातें है जो बहन भाई के रिश्ते को और भी मजबूत करती है। एकदूसरे के साथ बातें और चीजें शेयर करें। जिसमें आपकी केयर भी दिखाई दे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sonam Kapoor Ahuja (@sonamkapoor)

इस तरह से इन छोटी छोटी बातों को ध्यान में रख कर आप अपने भाई के साथ आपका रिश्ता मजबूत कर सकती है और एक आदर्श बहन बन सकती है।

Of Course You Forgot To Buy A Raksha Bandhan Gift For You Sibling. This Gifting Guide Will Save You!

First Published: August 17, 2023 5:45 PM

Tejal Limaje

Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.

Read More From Tejal

Seen it all?

We’ve got more!