फूलों सी खूबसूरत है Rakul Preet Singh, देखें उसका ये नया फ्लोरल अवतार!

लग रही है फूलों सी फ्रेश!

फूलों सी खूबसूरत है Rakul Preet Singh, देखें उसका ये नया फ्लोरल अवतार!

रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुकी है और आज इंडस्ट्री में एक जाना माना नाम बन चुकी है। वही एक्ट्रेस का फैशन सेन्स भी काफी शानदार है। रकुल प्रीत हमेशा अपने खूबसूरत और फैशनेबल आउटफिट्स की वजह से चर्चा में बनी रहती है। वही कुछ समय पहले ही रकुल प्रीत अपना मानसून फ्लोरल फैशन (Monsoon Floral Fashion) फ्लॉन्ट करती नजर आ रही है। खूबसूरत सूट सेट में रकुल प्रीत ने कुछ तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसे देख कर फैन्स अपना दिल खो बैठे है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakul Singh (@rakulpreet)

रकुल प्रीत सिंह और फैशन का नाम हमेशा साथ में जोड़ा जाता है। एक्ट्रेस का फैशन सेन्स काफी अजवाब है। दे दे प्यार दे (De De Pyaar De), छत्रीवाली (Chhatriwali), डॉक्टर जी (Doctor G), थैंक गॉड (Thank God), कठपुतली (Cuttputlli) जैसी कई फिल्मों में काम कर चुकी रकुल प्रीत अपने अभिनय के साथ ही अपने शानदार फैशन सेन्स से भी मशहूर हुई है। रकुल प्रीत हमेशा अपने इंस्टाग्राम पर भी खूबसूरत और लाजवाब आउटफिट्स पहने तस्वीरें पोस्ट करती रहती है। वही कुछ समय पहले ही रकुल प्रीत ने कुछ बेहद खूबसूरत तस्वीरें शेयर की है, जो उसके फैन्स को काफी पसंद आ रही है। एक्ट्रेस अब मानसून फैशन मूड में दिखाई दे रही है और गुलाबी फ्लोरल सूट पहने बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही है। गुलाबी रंग के सिंपल फ्लोरल सलवार सूट में रकुल बेहद प्यारी लग रही है।

और पढ़े: TMF: Rakul Preet Singh Says Feminism Isn’t Male Bashing, Explains How Men Can Be Allies

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakul Singh (@rakulpreet)

ये रकुल का मानसून फ्लोरल फैशन उसपर काफी जच रहा है। रकुल का ये खूबसूरत आउटफिट SANA BARREJA ब्रांड का है, जो काफी फ्लोरल फैशन फॉलो करता है। थ्री फोर्थ हैंड का गुलाबी फ्लोरल कुर्ता और उसपर मैचिंग प्लाजो पैंट पहने रकुल ने खूबसूरत मैचिंग इयररिंग्ज भी पहने है। साथ ही पैरों में डिजायनर गुलाबी मोजड़ी पहने नैचुरल मेकअप लुक में रकुल कहर ढा रही है। रकुल का ये मानसून फ्लोरल फैशन उसके फैन्स को भी काफी पसंद आ रहा है। कई फैन्स ने रकुल के इस पोस्ट पर हार्ट और गुलाबी फूलों के इमोजी पोस्ट किए है।

 Rakul-Preet-Singh-flaunts-monsoon-floral-fashion-pink-suit-set-Chhatriwali

Rakul-Preet-Singh-flaunts-monsoon-floral-fashion-pink-suit-set-Chhatriwali

और पढ़े: ‘TMF’: ‘Chhatriwali’ Star Rakul Preet Singh Has THIS Advice For Her 16-Year-Old Self!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakul Singh (@rakulpreet)

रकुल प्रीत सिंह के फैशन के अलावा काम की बात करें तो पिछले साल एक्ट्रेस डॉक्टर जी (Doctor G), थैंक गॉड (Thank God), कठपुतली (Cuttputlli) जैसी फिल्मों में दिखाई दी थी। हाल ही में एक्ट्रेस रोमांटिक थ्रिलर I Love You में एक्टर पविल गुलाटी के साथ दिखाई दी थी।

Exclusive: At Lakmé Fashion Week X FDCI Rakul Preet Talks Fashion And Discomfort, Khadi, Summer Makeup, And More

First Published: July 17, 2023 2:05 PM

Tejal Limaje

Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.

Read More From Tejal

Seen it all?

We’ve got more!