सारा अली खान ने Cannes 2023 में दूसरे लुक के लिए पहना खूबसूरत ब्लैक गाउन!

Cannes 2023 में हॉलीवुड सेलेब्स के साथ ही इस साल बॉलीवुड की भी कई हसीनाओं ने अपनी हाजिरी लगाई। हर साल सोनम कपूर, ऐश्वर्या राय ये सेलेब्स हमेशा Cannes फिल्म फेस्टिवल में दिखाई देते है। लेकिन इस साल की बात ही कुछ और है। इस साल बॉलीवुड की कई नयी एक्ट्रेसेस ने Cannes में शिरकत की। इस साल बॉलीवुड से मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर, उर्वशी रौतेला, ईशा गुप्ता और सारा अली खान ने हाजिरी लगाई। सारा अली खान ने अपने हिंदुस्तानी आउटफिट से Cannes में सभी लोगों का ध्यान खींच लिया। वही सारा अली खान का दूसरा लुक भी लोगों को काफी पसंद आ रहा है।

और पढ़े: Manushi Chhillar’s Disappointing Debut Look For Cannes Film Festival Is Saved By Her Dimples

सारा अली खान ने इस साल Cannes में अपना धमाकेदार डेब्यू किया। इस साल के Cannes फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर सारा अली खान ने अपने पहले देसी लुक के बाद दूसरे लुक से लोगों का दिल जीत लिया। अपने दूसरे लुक के लिए सारा ने ऑल ब्लैक गाउन चुना। इस ऑल ब्लैक गाउन के नेकलाइन पर गोल्डन हार्ट एम्बेलिशमेंट किया गया था। ये एक ऑफ शोल्डर गाउन था जिसे सारा ने बेहद खूबसूरती से कैरी किया था। इस ऑल ब्लैक लुक पर सारा ने क्लासिक साइड स्वेप्ट हेयरस्टाइल की हुई थी। साथ ही ब्लैक पर्स के साथ उसने अपने इस क्लासिक लुक को पूरा किया था। अपने इस शानदार दूसरे लुक के लिए, सारा ने लग्जरी ब्रांड मोशिनो का आउटफिट चुना था। साथ ही सारा ने उसी ब्रांड की पर्स भी कैरी की थी।

इस साल का Cannes फिल्म फेस्टिवल इस मंगलवार को शुरू हुआ। इस साल कई भारतीय हस्तियां रेड कार्पेट पर चलने के लिए तैयार थी। बॉलीवुड की इतर कई अदाकारों के साथ ही सारा अली खान ने भी Cannes में अपना डेब्यू किया। रेड कार्पेट पर चलने के लिए सारा अली खान ने सबसे पहले देसी लुक चुना। मशहूर डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला के आइवरी लहंगे में सारा अली खान एक देसी दुल्हन की तरह लग रही थी। कईओं को सारा का ये लुक काफी साधारण लगा, तो कई लोगों को सारा का ये लुक Cannes के लिए बिलकुल पसंद नहीं आया।

और पढ़े: Esha Gupta Shines Bright In A Show-Stopping White Ensemble For Her Cannes Debut

सारा अली खान ने भले ही Cannes में अपना डेब्यू किया हो, लेकिन उसके साथ ही बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा, सनी लिओनी, और अदिति राव हैदरी का भी लोग इंतजार कर रहे है। सारा अली खान के Cannes के ये दोनों लुक लोगों को कुछ खास पसंद तो नहीं आए, लेकिन एक्ट्रेस के डेब्यू से उसके फैन्स काफी खुश है।

Tejal Limaje: Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.