‘YLPH’: छोटी बच्चियों को घर पर छोड़ काम पर जाने देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी को लगता था बेहद बुरा!
खुद को समझती थी अपराधी!

हाल ही में फिरसे पैरेंट्स बने टेलीविजन के मशहूर स्टार्स देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी को आज कौन नहीं जानता। सालों पहले मतलब 2008 में आई टेलीविजन सीरियल ‘रामायण’ से देबिना और गुरमीत को घर-घर में पहचान मिली है। उनके राम और सीता के किरदार को लोगों ने खूब पसंद किया। उस वक़्त देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी की यह ‘रामायण’ भी बेहद मशहूर सीरियल में से एक थी। हाल ही में देबिना और गुरमीत फिर से एक नन्ही बच्ची के पैरेंट्स बने है। वही Hauterrfly के Yeh Ladki Pagal Hai के आए नए एपिसोड में दोनों एक्टर पति पत्नी ने ‘पैरेंट गिल्ट’ के बारे में बात की।
View this post on Instagram
आजकल कई सेलेब्स ख़ास कर की, एक्ट्रेसेस जो माँ बनी है, अपने मॉम गिल्ट के बारे में खुल कर बात करने लगी है। आज की तारीख में आलिया भट्ट, बिपाशा बसु, नेहा धुपिया, करीना कपूर ऐसी बड़ी बड़ी बॉलीवुड की स्टार्स से लेकर रुपाली गांगुली, सौम्या टंडन जैसी कई टेलीविजन एक्ट्रेसेस ने भी अपने मॉम गिल्ट के बारे में खुल कर बात की है।
View this post on Instagram
और पढ़े: ‘अनुपमा’ की रूपाली गांगुली ने मॉम गिल्ट पर तोड़ी चुप्पी, कहा ‘बेटे को अपना दूध नहीं पीला सकी!’
‘मॉम गिल्ट’ का मतलब होता है, की ऐसी कोई अपराधी भावना, जो एक माँ को ऐसा सोचने पर मजबूर करें की उसने बच्चे के साथ कुछ गलत किया हो। फिर यह बात सच हो या ना हो, लेकिन माँ को यह बात खाते रहती है की उसने बच्चे की परवरिश में कुछ गलती कर दी हो। यह बात पिता के साथ भी हो सकती है, तब उसे ‘डैड गिल्ट’ भी बोल सकते है। मॉम गिल्ट एक ऐसी बात है, जिसके बारे में कुछ सालों पहले तक कोई भी बात नहीं करता था। कई औरतें हो या बड़ी बड़ी स्टार्स, यह बात अपने मन में छुपाए रखती थी। लेकिन जैसे जैसे वक़्त बीतता गया है, लोगों ने खास कर के महिलाओं ने मॉम गिल्ट के बारे में बात करना शुरू कर दिया। वही Hauterrfly के Yeh Ladki Pagal Hai के एपिसोड में ‘रामायण’ फेम देबिना बनर्जी ने भी अपने मॉम गिल्ट के बारे में पावनी से बात की। सिर्फ देबिना ने ही नहीं, तो उसके पति एक्टर गुरमीत चौधरी ने भी अपने डैड गिल्ट के बारे में खुल कर बात की।
View this post on Instagram
यह पहली बार है जब किसी एक्टर ने अपने ‘डैड गिल्ट’ के बारे में लोगों के सामने चर्चा की। लेकिन गुरमीत चौधरी की बातों से यह साफ़ होता है की, महिलाओं के साथ ही एक आदमी को भी ‘डैड गिल्ट’ महसूस हो सकता है। अपने मॉम गिल्ट के बारे में कहते हुए देबिना बनर्जी ने कहा की, खुद से ज्यादा महिलाओं को बच्चे के बारे में सोचने के लिए लोग ही मजबूर करते है। अगर कोई महिला अपने बच्चों की परवरिश के साथ ही अपने करियर को भी सामान महत्त्व दे, या फिर वह काम पर जाए, तो लोग उस महिला को यह महसूस करवाते है की, वह कुछ गुन्हा कर रही है, वह कुछ गलत कर रही है। लोगों का एक नजरियां होता है की, बच्चे के जन्म के बाद महिला ने उसका पूरा समय बच्चे की परिवरिश में लगाना चाहिए, जिस वजह से महिलाओं को और भी ज्यादा मॉम गिल्ट महसूस होता है, जो काम पर जाती है। यह बात देबिना को कही ना कही गलत लगती है।
View this post on Instagram
देबिना को लगता है की, भले ही लोग यह मॉम गिल्ट महसूस कराते हो, लेकिन सच तो यह है की अंदर से कोई भी माँ यह मॉम गिल्ट खुद से महसूस करती है। कभी बच्चों को घर छोड़कर किसी डिनर पर जाने के बाद भी देबिना अपने बच्चों के बारे में ही सोचती रहती है। कैसे भी करके वह हमेशा जल्दी जल्दी अपने बच्चों के पास जाना चाहती है। देबिना के साथ ही गुरमीत ने भी फादर गिल्ट के बारे में बात की। गुरमीत ने खुद स्वीकार किया की, उन्हें भी कई बार
डैड गिल्ट महसूस हुआ था। लेकिन वह यह बात भी मानते है की, जितना एक माँ अपने बच्चों के बारे में महसूस कर सकती है, उतना कोई भी नहीं कर सकता। यह बात बताते हुए गुरमीत ने इस बात का खुलासा भी किया की, रात को जब उनकी छोटी बेटी रोते हुए उठ जाती है, तब उनसे पहले देबिना ही उठ जाती है और अपनी बेटी को संभालती है। गुरमीत अपनी पत्नी देबिना और उन सभी औरतों को खूब मानते है, जिन्होंने बच्चों को जन्म दिया है।
और पढ़े: बिपाशा बसु, करीना कपूर और इन एक्ट्रेसेस को बच्चे से दूर रहने का महसूस हुआ ‘मॉम गिल्ट’!
View this post on Instagram
आपको बता दे की, पिछले साल अप्रैल में देबिना और गुरमीत ने अपनी पहली बेटी लियाना का इन दुनिया में स्वागत किया। और 7 महीने के अंदर ही, नवंबर में उन्होंने अपनी दूसरी बेटी दिविशा को जन्म दिया। एक साल के अंदर ही गुरमीत और देबिना दो बच्चियों के माता-पिता बन गए। अपने पैरेंटहूड को एंजॉय करते हुए देबिना और गुरमीत ने और भी कई बातों का खुलासा Hauterrfly के Yeh Ladki Pagal Hai के आए नए एपिसोड में किया। जानने के लिए जरूर देखे…
First Published: April 03, 2023 4:21 PM‘Yeh Ladki Pagal Hai’: Debina Bonnerjee Says Society Told Her She Was ‘Too Old’ To Have Kids!