Oscars 2023 में ‘नाटू नाटू’ गाने के परफॉर्मेंस को लेकर राम चरण ने किया बड़ा खुलासा, कहा “मैं तैयार लेकिन…”

लॉस एजेंलिस में हाल ही में आयोजित हुए ऑस्कर 2023 के शुरू होते ही सभी की निगाहें अवार्ड जितने वाले दिग्गजों पर टिकी थीं। इस दौरान फिल्म RRR के शानदार गाने नाटू नाटू को सम्मान मिला तो सभी खुशी से झूम उठे थे। इस गाने ने इतिहास रचा और इस साल बेस्ट सॉन्ग का ऑस्कर अपने नाम किया। गाने नाटू नाटू के अवार्ड जितने से लेकर स्टेज में हुए इस खूबसूरत गाने पर परफॉर्म करने वालों ने सभी का खूब दिल जीता है। राहुल सिपलीगंज और काल भैरवा ने ऑस्कर 2023 के दौरान नाटू नाटू गाने पर लाइव परफॉर्मेंस दी थी लेकिन राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टेज पर डांस परफॉर्मेंस देते नजर नहीं आए थे। इस बारे में एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर राम चरण ने जिक्र किया है। एक्टर ने स्टेज पर डांस परफॉर्मेंस न करने को लेकर अपनी बात कही है।

राम चरण ने कही मन की बात

राम चरण 95वें एकेडमी अवॉर्ड्स के मंच पर ऑस्कर विनिंग गाने नाटू नाटू  पर डांस परफॉर्म करने के लिए पूरी तरह तैयार थे। लेकिन ऑस्कर 2023 के आयोजन से पहले उनसे इस बारे में नहीं पूछा गया था। एक इंटरव्यू के दौरान साउथ सुपरस्टार राम चरण ने बताया कि, वह इस मौके के लिए 100 प्रतिशत तैयार थे। लेकिन इस डांस परफॉर्मेंस को लेकर उनको कोई फोन नहीं आया। राम चरण आगे कहते हैं कि इस गाने पर उनकी जगह जिस ग्रुप ने परफॉर्म किया वो वाकई शानदार था और उनसे बेहतर काम किया।

और पढ़े: RRR के गाने Naatu Naatu ने जीता ऑस्कर अवार्ड, आलिया भट्ट ने शानदार ढंग से जताई अपनी खुशी!

साउथ सुपरस्टार राम चरण ने ग्लोबल सेंसेशन पर अपनी राय पेश करते हुए कहा कि, उन्होंने कई स्टेज पर कई बार परफॉर्म किया था। मेगास्टार ने कहा कि अब उनके लिए आराम करने और गाने के साथ भारत का रिप्रजेंट करने वाले किसी और को देखने का आनंद लेने का समय है। एक्टर कहते है कि, उन्हें लगता है कि यह अब उनका सांग नहीं बल्कि यह भारत का गीत है ..उन लोगों का गाना है जिन्होंने हमें (ऑस्कर) कार्पेट तक पहुंचाया है।

इस दिन रिलीज हुई थी फिल्म

आपको बता दें, डायरेक्टर राजामौली की फिल्म आरआरआर साल 24 मार्च 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को देश के हर कोने-कोने से खूब प्यार मिला। रिलीज के बाद से फिल्म ने करीब 1,200 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। RRR में राम चरण, जूनियर एनटीआर, आलिया भट्ट, अजय देवगन, प्रकाश राज और पोसनी कृष्णा मुरली जैसे स्टार नजर नजर आये थे। वहीं इस फिल्म के गाने नाटू नाटू को बेस्ट ओरिजिनल सांग का ऑस्कर अवार्ड मिला था। नाटू नाटू ऑस्कर जीतने वाला इंडियन प्रोडक्शन का पहला गाना है। एसएस राजामौली की RRR 1920 के पूर्व-स्वतंत्र युग में स्थापित एक काल्पनिक कहानी है, और यह दो रियल हेरोस और फेमस क्रांतिकारियों अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम के जीवन पर आधारित फिल्म है।

और पढ़े: Oscars 2023: राम चरण ने की अपने होने वाले बच्चे की तारीफ, कहा “यह बच्चा टीम RRR के लिए है लकी…”

गौरतलब है कि, फिल्म RRR के गाने नाटू नाटू ने ऑस्कर जीतकर इतिहास रच दिया है। फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई है। ऐसे में राजामौली के साथ-साथ RRR की पूरी टीम के लिए ये खुशी का पल है। उम्मीद है कि हम जल्द ही रामचरण और जूनियर एनटीआर को इतने शानदार किरदार में देखेंगे।