जानें कौन हैं Shraddha Kapoor के कथित बॉयफ्रेंड Rahul Mody, जिसको लेकर चर्चा में है एक्ट्रेस!
कौन हैं Rahul Mody!

Shraddha Kapoor spotted her rumored boyfriend Rahul Mody: बॉलीवुड इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। बी-टाउन की खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस ने बागी, हाफ गर्लफ्रेंड, आशिकी 2 और एक विलेन जैसी फिल्मों में अपने दमदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता है। श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं लेकिन वह अपनी पर्सनल लाइफ को लाइमलाइट से दूर रखना पसंद करती हैं। हालांकि, इस बीच एक्ट्रेस को अपने कथित बॉयफ्रेंड राहुल मोदी (Rahul Mody) के साथ स्पॉट किया गया, जो कथित तौर पर मूवी डेट के लिए एक साथ नजर आये थे। ऐसे में जहन में ये आता है कि, आखिर कौन हैं राहुल मोदी (Rahul Mody)। तो चलिए हम आपको बताते है कौन राहुल मोदी हैं?
View this post on Instagram
जानें कौन हैं राहुल मोदी?
राहुल मोदी (Rahul Mody) की बात की जाये तो वो राइटर और असिस्टेंट डायरेक्टर है। राहुल मोदी लव रंजन के साथ फिल्म तू झूठी मैं मक्कार के सह-लेखक हैं। जानकारी के अनुसार, राहुल ने स्कूली शिक्षा दिल्ली पब्लिक स्कूल से की है। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिन्दू कॉलेज से इकोनॉमिक्स से बैचलर ऑफ़ आर्ट्स किया है। राहुल (Rahul Mody) ने अपने करियर की शुरुवात इंटर्न के तौर पर एमटीवी के शो इमोशनल अत्याचार सीजन 1 से की थी। इसके बाद उन्होंने फिल्म तू झूठी मैं मक्कार के अलावा प्यार का पंचनामा 2 और सोनू के टीटू की स्वीटी जैसी फिल्मों में भी सह-लेखक रहे हैं।
और पढ़े: श्रद्धा कपूर और उसकी फैमिली है एकदूसरे के बेहद करीब, शेयर करते है फन मोमेंट्स!
श्रद्धा कपूर रूमर्ड बॉयफ्रेंड के संग आईं नजर
श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) कल रात जुहू के पीवीआर थिएटर में मूवी देखने पहुंची थीं। इस दौरान श्रद्धा कपूर अपने कथित बॉयफ्रेंड राहुल मोदी (Rahul Mody) के साथ नजर आईं। थिएटर से बाहर आते ही वह अपने नए हेयरकट के साथ दिखी, जो उन पर खूब जच रहे थे। इंटरनेट पर सामने आई तस्वीरों और वीडियोस में श्रद्धा (Shraddha Kapoor) आरामदायक सूती कुर्ता पायजामा और दुपट्टा पहने नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने चेहरे पर बिल्कुल भी मेकअप नहीं किया था और खुले बालों से अपने लुक को पूरा किया। इस लुक में एक्ट्रेस बेहद प्यारी लग रही थीं। वहीं उनके कथित बॉयफ्रेंड राहुल मोदी भी उसी थिएटर के सामने नजर आए। हालांकि, दोनों को अलग-अलग कारों में जाते देखा गया। श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) और राहुल मोदी के इस वीडियो को योगेन शाह नाम के इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है।
View this post on Instagram
इन फिल्मों में नजर आएंगी श्रद्धा कपूर
श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) के काम की बात करें तो वह हाल ही में फिल्म मेकर लव रंजन की फिल्म तू झूठी मैं मक्कार में नजर आई थीं। इस फिल्म में श्रद्धा के साथ रणबीर कपूर भी स्क्रीन शेयर करते दिखे थे। श्रद्धा और रणबीर कपूर की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी और अब एक्ट्रेस जल्द ही अपनी आने वाली फिल्म स्त्री 2 में नजर आएंगी। इसमें श्रद्धा (Shraddha Kapoor) के अलावा श्रद्धा कपूर, अपारशक्ति खुराना, राजकुमार राव और पंकज त्रिपाठी भी नजर आएंगे। इसके बाद एक्ट्रेस धड़कन 2 और चालबाज इन लंदन जैसी फिल्मों में भी नजर आने वाली है।
View this post on Instagram
और पढ़े: श्रद्धा कपूर के गाने ‘शो मी द ठुमका’ पर कमर मटकती दिखी भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा, वायरल हुआ ये वीडियो!
गौरतलब है कि, इससे पहले खबर आई थी कि श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) कुछ सालों पहले सेलिब्रिटी फोटोग्राफर रोहन श्रेष्ठ को डेट कर रही हैं। हालांकि साल 2022 में ये रिश्ता टूट गया। वहीं, श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) अपने कथित बॉयफ्रेंड राहुल मोदी को लेकर चर्चा में छाई हुई हैं।
Image Courtesy: Yogen Shah
First Published: July 04, 2023 8:16 PMFrom Flip Flops To Mesh Top, Shraddha Kapoor’s Guide To Dressing Cute For An Outing In Monsoon