उर्फी जावेद को मिली जान से मारने की धमकी, कंप्लेंट लिखवाने एक्ट्रेस पहुंची पुलिस थाने!
नया दिन नयी परेशानी!

उर्फी जावेद और उसका फैशन हमेशा सुर्ख़ियों में बने रहते है। एक्ट्रेस और बिग बॉस कंटेस्टंट रही उर्फी हमेशा से अपने अतरंगी फैशन और अजीबोगरीब कपड़ों की वजह से लोगों का ध्यान आकर्षित कर लेती है। उर्फी को कई बार अपने अतरंगी कपड़ों की वजह से लोगों का गुस्सा और गालियां भी सहनी पड़ती है। कई लोग उसके फैशन के खिलाफ है। इस वजह से आज ही कुछ समय पहले उर्फी को जान से मारने की धमकी मिली है। जिस वजह से घबरा कर उर्फी जावेद ने अपने नजदीकी पुलिस थाने पहुँच कर इस बारे में कंप्लेंट दर्ज कराई है।
View this post on Instagram
उर्फी ने कुछ समय पहले ही अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर एक वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो में उर्फी जावेद अपने कार में बैठी हुई दिखाई दे रही है। तबियत ठीक ना होने की वजह से उर्फी ने चेहरे पर मास्क लगाया हुआ भी दिखाई दे रहा है। इस वीडियो में उर्फी कहती है की, मेरी जिंदगी में आपका स्वागत है! एक नया दिन और एक नया परेशान करने वाला! बीमार होने के बावजूद भी आज उसे पुलिस थाने आना पड़ा। क्यों की कुछ समय पहले ही किसी एक शख्स ने उसे फोन करके धमकाया और जान से मारने की धमकी भी दी।
और पढ़े: उर्फी जावेद की बुखार की वजह से हुई ऐसी हालत, बत्तख के जैसे सूज गए होंठ!
यह धमकी बस इस वजह से दी गई की, उर्फी जावेद ने एक बड़े डाइरेक्टर से बिना वर्क डिटेल्स भेजे मिलने के लिए मना कर दिया। दरअसल मामला यह है की, यह एक स्कैम कॉल था, जिसे उर्फी ने पहचानकर उसमे फंसने से मना कर दिया। जैसे ही उर्फी ने मिलने से मना कर दिया, वैसे ही वह शख्स गुस्सा हो गया और कपड़ों को लेकर उर्फी को जान से मारने की धमकी देने लगा।
इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अगली स्टोरी में बताया। उर्फी ने बॉलीवुड डाइरेक्टर नीरज पांडे का नाम लिखते हुए लिखा है की, इस बड़े डाइरेक्टर के ऑफिस से उनका असिस्टेंट कहने वाले एक शख्स ने उसे कॉल किया और साथ ही यह भी कहा की नीरज पांडे एक प्रोजेक्ट के सिलसिले में उससे मिलना चाहते है। तभी उर्फी ने उस शख्स को इस प्रोजेक्ट की सारी डिटेल्स भेजने को कह दिया। तभी यह इंसान गुस्सा हो गया और उर्फी को धमकाने लगा। उर्फी के कपड़ों के ऊपर अपना गुस्सा निकालते हुए उस इंसान ने उर्फी के कार का नंबर और इतर भी सारी जानकारी पता होने के बारे में कहा। साथ ही इस अनजान शख्स ने उर्फी को उसके पहने कपड़ों के लिए उसे जान से मारना चाहिए ऐसे भी कहा।
और पढ़े: Maharashtra Women’s Commission Asks Mumbai Police To Consider Uorfi Javed’s Security Demand
ऐसे खुले आम धमकी मिलना उर्फी जावेद के लिए कुछ नयी बात तो नहीं है। लेकिन इस समय उर्फी स्वास्थ्य से संबंधित परेशानियों से भी जूझ रही है। कुछ समय पहले ही उर्फी ने बुखार की वजह से अपने सूजे हुए होठों की तस्वीर भी शेयर की थी। जब की ऐसी हालत में एक्ट्रेस को पुलिस थाने जाना पड़ा यह एक बेहद दुख की बात है। इंडस्ट्री के लोगों के लिए ऐसी धमकियां मिलना आम बात ही है। लेकिन कई बार ऐसी बातों से सेलेब्स को मानसिक परेशानियों से भी जूझना पड़ता है।
First Published: April 16, 2023 4:50 PMKangana Ranaut, Uorfi Javed Engage In War Of Words Over Art, Actors, Religion On Twitter!