खूब रोई थी ट्विंकल खन्ना, जब हेयर स्टाइलिस्ट ने मुंडवाया था सर; शेयर की बालों की दर्दनाक कहानी!
फैन्स को पूछा पसंदीदा लुक!

बॉलीवुड की पुरानी एक्ट्रेस, राईटर और खिलाडी अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना अपने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। भले ही ट्विंकल इंडस्ट्री से दूर रहती हो, लेकिन अपने सोशल मीडिया से वह कभी भी दूर नहीं रह सकती। एक्ट्रेस जो अभी एक राईटर भी है, अपनी मिसेज फनीबोन्स किताब की वजह से वह इस नाम से भी जानी जाती है। हाल ही में ट्विंकल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट को पढ़कर और देख कर ट्विंकल के फैन्स काफी चौंक गए है। ट्विंकल ने इस पोस्ट में अपने बालों की कहानी बताई है। चलिए जानते है ट्विंकल ने क्या ही ऐसे लिखा है।
View this post on Instagram
अपने राइटिंग से लोगों को हँसाने वाली मिसेज फनीबोन्स हमेशा अपने सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ खास लिखती रहती है। हाल ही में ट्विंकल खन्ना ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने बालों की एक कहानी शेयर की है। इस कहानी को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने अपनी पुरानी तस्वीरों का एक वीडियो बनाकर पोस्ट किया है। इस वीडियो में आप ट्विंकल खन्ना की कई तस्वीरें देख सकते है। साथ ही ट्विंकल ने हर एक तस्वीर में एक नई और अलग हेयरस्टाइल और लुक कैरी किया है। ट्विंकल खन्ना ने 90 के दशक में कई शानदार फिल्मों में काम किया था। इसी दौरान की यह कुछ खास तस्वीरें ट्विंकल ने इस वीडियो में ऐड की है। इस वीडियो के साथ ट्विंकल ने रोंगटे खड़े करने वाले किस्से को भी शेयर किया है। साथ ही अपने लुक के बारे में ट्विंकल ने फैन्स को सवाल भी पूछा है।
और पढ़े: Twinkle Khanna Gives The Idea Of Dressing Up For Halloween A Philosophical Twist, And Now We Need Answers!
View this post on Instagram
ट्विंकल ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। इस वीडियो के कैप्शन में वह लिखती है की, ये उनके जीवन का एक रोंगटे खड़े कर देने वाला किस्सा था। अपने जीवन के 30 सालों की तस्वीरें जब ट्विंकल ने इंटरनेट पर देखीं, तब उसे एहसास हुआ की उसके ख़राब बाल कई दर्दनाक अनुभवों से गुजरे है। उनके अभी के ख़राब बाल यह उनके अतीत के दर्दनाक किस्सों की दास्तान है। ट्विंकल लिखती है की, एक बार वह सिर्फ बैठी रही और रोती रही, जब की एक हेयर स्टाइलिस्ट ने पीछे से उनका सर मुंडवा दिया था और सारे बाल काट दिए थे। उस दौरान एक्ट्रेस बहुत रोई भी थी। इस दर्दनाक कहानी को पोस्ट करते हुए ट्विंकल फैन्स से पूछ भी रही है की, उन्हें एक्ट्रेस का कौनसा लुक पसंद आया था। साथ ही ट्विंकल ने अपने फैन्स को भी अपने सबसे ख़राब हेयर डे के बारे में कमेंट करने कहा है।
View this post on Instagram
और पढ़े: Twinkle Khanna’s Recent Reel Has Her Struggling To Back Out Of A Party. 5 Excuses Introverts Like Her Can Use!
ट्विंकल खन्ना भले ही अभी फिल्मों में काम नहीं करती, लेकिन आज भी कई फैन्स उसकी खूबसूरती और राइटिंग पर फ़िदा है। 2001 में ट्विंकल ने अपनी आखिरी फिल्म ‘लव के लिए कुछ भी करेगा’ में काम किया था। उसके बाद ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार ने शादी कर ली और एक्ट्रेस बड़े पर्दे से दूर चली गई। अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना को एक बेटा और एक बेटी भी है, जिनका नाम आरव और नितारा है।
First Published: April 21, 2023 7:34 PMTwinkle Khanna Reviews Hubby Akshay Kumar’s ‘Raksha Bandhan’, Sheds Light On Dowry System