जब कोई आपके दिखने के बारे में कभी कुछ कहता है, तो हमें बेहद गुस्सा आ जाता है। कई लोग इस बात को नजरअंदाज भी कर देते है। लेकिन कई लोगों को यह बात पसंद नहीं आती की कोई उनके बारे में, उनके दिखने के बारे में कुछ बुरा-भला कहे। लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में यह बात काफी सामान्य है। अगर कोई एक्ट्रेस खूबसूरत दिखती है, या कोई एक्टर हैंडसम दीखता हो, तो वह पर उन्हें अपने लुक्स के बारे में कई बातें सुनाई देगी। साथ ही फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग के वक़्त तो एक्ट्रेसेस को कई बातों से गुजरना पड़ता है। कई एक्ट्रेसेस के लिए कास्टिंग बहुत ही कठिन समय मन जाता है, क्यों की यह वह वक़्त होता है जब एक्ट्रेसेस को उनकी खूबसूरती पर जज किया जाता है, या फिर कई बार तो उन्हें ‘कास्टिंग काउच’ का भी सामना करना पड़ता है। एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह ने ऐसी ही एक बात का खुलासा Hauterrfly के The Male Feminist के नए एपिसोड में किया है।
चित्रांगदा सिंह बॉलीवुड की एक बेहद जानी-मानी एक्ट्रेसेस में से एक है। 2005 में ‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’ फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली होनहार एक्ट्रेस चित्रांगदा उसके बाद ‘देसी बॉयज’, ‘इनकार’, ‘बाजार’, ‘बॉब बिस्वास’, ‘आई, मी और मैं’ जैसी कई फिल्मों में दिखाई दी। अक्षय कुमार के ‘गब्बर इज बैक’ फिल्म के ‘कुंडी मत खड़काओ राजा’ गाने से चित्रांगदा को बेहद फेम मिला। लेकिन इस गाने से एक्ट्रेस पर काफी बुरी नजरे भी उठी। कई लोगों ने उसे ऐसा गाना करने पर बुरा-भला भी कहा। एक्ट्रेस जल्द ही विक्रांत मेस्सी और सारा अली खान के साथ फिल्म ‘गैसलाइट’ में दिखाई देने वाली है।
और पढ़े: TMF: “Spoiled Boys Remain Unhappy In Marriages As Women Are Changing,” Says Chitrangada Singh!
Hauterrfly के The Male Feminist के नए एपिसोड में एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह ने सिद्धार्थ अलम्बयन के साथ इस विषय पर काफी चर्चा की। एक्ट्रेस को कास्टिंग के वक़्त लोगों के तानों से होकर गुजरना पड़ा था। किसी ने तो चित्रांगदा के खूबसूरती और लुक्स पर भी कमेंट किये थे। फिल्म ‘गैसलाइट’ के इंटरव्यू दरम्यान चित्रांगदा से किसीने कह दिया की, उनकी खूबसूरती और लुक्स ही उनका सबसे बड़ा नुकसान है। इस बात पर पहले तो चित्रांगदा को समझ नहीं आया की कैसे रिएक्ट करे। लेकिन थोड़ी देर सोचने के बाद चित्रांगदा को यह बात कुछ कुछ मायने में बिलकुल सही लगी।
चित्रांगदा ने भी यह बात मान ली की, उनकी खूबसूरती और लुक्स उनके करियर का सबसे बड़ा नुकसान है। क्यों की उसे लगता है की, खूबसूरती या लुक्स के लिए उन्हें किसी भी प्रकार का कोई कष्ट उठाना नहीं पड़ता या कोई मेहनत नहीं करनी पड़ती। और जिस बात के लिए कोई मेहनत ना करनी पड़े, वह बात तो सच में नुकसान ही है, क्यों? है ना सही बात? इस बात पर तो हम भी चित्रांगदा से सहमत है। इस मामले में चित्रांगदा की सोच काफी सुलझी हुई है।
और पढ़े: TMF: “Listen To Other People,” Chitrangada Singh’s Strong Message For Men On How They Can Become Better!
अपने अभिनय से लोगों का दिल जीतने वाली चित्रांगदा सिंह सारा अली खान और विक्रांत मेस्सी के साथ फिल्म ‘गैसलाइट’ में स्क्रीन शेयर करती दिखाई देंगी। अपनी लाइफ के बारे में कई राज खोलते हुए चित्रांगदा ने Hauterrfly के The Male Feminist के 24वे एपिसोड में कई बाते कही। जानने के लिए The Male Feminist का 24वा एपिसोड जरूर देखें।