15 साल की उम्र में ही अनुषा दांडेकर खुद के पैरों पर हुई थीं खड़ी, बयां की अपनी दास्ताँ!

अनुषा दांडेकर ने किया खुलासा!

15 साल की उम्र में ही अनुषा दांडेकर खुद के पैरों पर हुई थीं खड़ी, बयां की अपनी दास्ताँ!

महिलाएं आज के दौर में हर क्षेत्र में अपना नाम रोशन कर रही हैं। ये बहादुर महिलाएं राजनीति, विज्ञान और भारत की सीमा पर अपना नाम बना रही हैं। बॉलीवुड जगत की बात करें तो यहां भी तमाम एक्ट्रेसेस अपने काम और शानदार एक्टिंग के दम पर एक बड़े मुकाम पर हैं। एक्ट्रेसेस अपनी शानदार अदाकारी से लाखों दिलों पर राज करती हैं और इंडिपेंडेंट होकर जीती हैं। इसी कड़ी में एक नाम आता है विजे, मॉडल और एक्ट्रेस अनुषा दांडेकर का। अनुषा का जन्म भले ही विदेश में हुआ हो, लेकिन आज पूरा देश उनकी काबिलियत को देख रहा है। वहीं इतनी सफलता हासिल करने वाली अनुषा दांडेकर ने महज 15 साल की उम्र से ही काम करना शुरू कर दिया था। एक्ट्रेस ने इस बारे में Hauterrfly के The Male Feminist के नए एपिसोड में खुलासा किया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anusha Dandekar (@vjanusha)


विदेश में पली-बढ़ी अनुषा दांडेकर महज 19 साल की उम्र में एमटीवी विजे (MTV Vj) बनकर रातों-रात पॉपुलर हो गईं थीं। ऑस्ट्रेलिया के सिडनी से मुंबई की ग्लैमरस दुनिया में कदम रखने वाली अनुषा दांडेकर ने अपने करियर के दौरान खूब सुर्खियां बटोरी। अनुषा ने अपने जबरदस्त कॉन्फिडेंस और काबिलियत के दम पर लोगों के दिलों में शानदार जगह बनाई है। अनुषा ने अपने टैलेंट और ग्लैमरस अंदाज की वजह से खूब नाम कमाया। उन्हें अमिताभ बच्चन, जॉन अब्राहम और संजय दत्त जैसे बड़े सितारों के साथ काम करने का मौका भी मिला। बेहद कम उम्र में इतना नाम कमाने वाली अनुषा दांडेकर आज एक इंडिपेंडेंट महिला हैं। Hauterrfly के The Male Feminist के नए एपिसोड में मेहमान के तौर पर नजर आईं अनुषा दांडेकर ने इस बारे में खुलकर बात की।

और पढ़े: Anusha Dandekar: “It Is Not Okay To Make Me Feel Crazy For Talking Passionately”. Louder For The Ones At The Back!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anusha Dandekar (@vjanusha)


The Male Feminist के होस्ट सिद्धार्थ आलम्बयन से बात करते हुए अनुषा दांडेकर ने खुद के सेल्फ इंडिपेंडेंट होने की बात की और कहा कि उन्होंने 15 साल की उम्र में काम करना शुरू कर दिया था। एक्ट्रेस आगे कहती हैं कि, कई लोगो को पसंद होता है कि उनकी पत्नी काम करें वहीं कुछ को ये पसंद नहीं होता है। हालांकि वह इस चीज की इज्जत करती हैं, लेकिन उनका मानना है कि दोनों को बिना कोई प्रेशर लिए काम करना चाहिए। एक्ट्रेस का कहना है कि मान लीजिए एक पार्टनर की नौकरी चली गई तो दूसरा कर रहा होता है। अनुषा दांडेकर की यह बात वाकई काबिले तारीफ है। कम उम्र में अपने पैरों पर खड़ी होने वाली एक्ट्रेस आज सेल्फ इंडिपेंडेंट है, जो हर महिला के लिए सिख के बराबर है।

और पढ़े: TMF: बचपन के दिनों को याद करती नजर आईं अदा शर्मा, कहा “मैं एक अच्छी बच्ची थी!”

गौरतलब है कि अनुषा दांडेकर न सिर्फ अपनी एक्टिंग की बल्कि अपनी सुरीली आवाज की भी धनी हैं। उन्होंने साल 2012 में म्यूजिक की दुनिया में कदम रखा और झंडे गाड़ दिए। एक्ट्रेस के अंग्रेजी गाने बेटर देन योर एक्स को लोगों ने खूब पसंद किया था। वहीं इन दिनों एक्ट्रेस अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं। हाल ही में अनुषा दांडेकर Hauterrfly के The Male Feminist के नए एपिसोड में बतौर गेस्ट अपने से जुड़ी तमाम बातों का जिक्र किया। सिद्धार्थ आलम्बयन और अनुषा दांडेकर की पूरी बातचीत जानने के लिए The Male Feminist के नए एपिसोड को देखना बिलकुल न भूलें।

“I Was Shattered”: Anusha Dandekar On Facing Racism In The Country She Grew Up

 

 

First Published: May 17, 2023 7:22 PM

Shikha Trivedi

Read More From Shikha

Seen it all?

We’ve got more!