TMF: बचपन के दिनों को याद करती नजर आईं अदा शर्मा, कहा “मैं एक अच्छी बच्ची थी!”

अनुशासन को मानती है अच्छी बात!

TMF: बचपन के दिनों को याद करती नजर आईं अदा शर्मा, कहा “मैं एक अच्छी बच्ची थी!”

बॉलीवुड, कन्नड़ और तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी खूबसूरती से सभी को अपना दीवाना बनाने वाली एक्ट्रेस अदा शर्मा लाखों दिलों पर राज करती है। कमांडो 2, कमांडो 3, हार्ट अटैक और 1920 जैसी फिल्मों में नजर आई अदा शर्मा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। वो अक्सर अपने ग्लैमरस लुक से सोशल मीडिया पर आग लगाती रहती है। अदा ने अपने अब तक के करियर में काफी पॉपुलैरिटी हासिल की है। वहीं इस बीच चुलबुली एक्ट्रेस अदा शर्मा Hauterrfly के The Male Feminist के नए एपिसोड में मेहमान के तौर पर नजर आई। इस दौरान एक्ट्रेस ने अपने बचपन के दिनों को याद किया और यह भी बताया कि वह बचपन में कैसी थीं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Adah Sharma (@adah_ki_adah)

कहते हैं हर किसी का बचपन बेहद खास होता है। बचपन के दिन हमेशा याद रहते हैं। कब क्या किया, कब पढ़ा और कब मस्ती की, ये सब बातें बहुत खास होती हैं। वहीं बचपन से ही एक्टिंग का शौक रखने वाली एक्ट्रेस अदा शर्मा आज बॉलीवुड की एक जानी-मानी एक्ट्रेस बनकर उभरी हैं। 11 मई 1989 को एक तमिल ब्राह्मण परिवार में जन्मी अदा ने अपनी स्कूली पढ़ाई मुंबई शहर में की। अदा शर्मा के पिता का नाम एसएल शर्मा है, जो इंडियन मर्चेंट नेवी में कैप्टन थे। जबकि अदा शर्मा की मां एक प्रोफेशनल क्लासिकल डांसर हैं। एक सामान्य परिवार से ताल्लुक रखने वाली अदा शर्मा ने अपने बचपन के दिनों को खूब एन्जॉय किया है। एक्ट्रेस ने Hauterrfly के The Male Feminist के नए एपिसोड में इस बात का जिक्र किया है। The Male Feminist के नए एपिसोड में अदा शर्मा ने सिद्धार्थ अलम्बयन कई मुद्दों पर बात की साथ ही उन्होंने अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए अपने अनुभव को साझा करती नजर आई।

और पढ़े: The Male Feminist: Not Pay Disparity But THIS Sexist Behaviour Bothers Adah Sharma On Set

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Adah Sharma (@adah_ki_adah)

अदा शर्मा ने होस्ट सिद्धार्थ अलम्बयन से बात करते हुए कहा कि उनके घर का माहौल काफी स्ट्रिक्ट था। जैसे स्कूल से वापस आने के बाद कर्नाटक म्यूजिक क्लास, खेल और फिर डांस क्लास में जाना होता था। हालांकि, एक्ट्रेस के परिवार के आने-जाने पर कोई रोक नहीं थी। एक्ट्रेस ने इस बारे में आगे बताया कि, वो बहुत अच्छी बच्ची थी, ऐसे में उसके कहीं भी जाने पर कम बंदिशें थीं। अदा आगे बताती हैं कि जब उनकी मां छोटी थीं तो उन पर बहुत सारी पाबंदियां थीं, इसलिए उन्होंने सोचा की उनके बच्चों पर कभी ये पाबंदियां नहीं लगाएंगी। आगे एक्ट्रेस ये भी बताती हैं कि, उसकी नानी ने उसके मां पर काफी पाबंदियां लगायी थी, लेकिन अदा को उन्होंने कभी किसी बात के लिए नहीं रोका। अदा शर्मा इसके लिए खुद को खुशकिस्मत भी मानती हैं और कहती हैं कि लोग उन पर भरोसा करते हैं और वह जो चाहती हैं वह कर पाती हैं। साथ ही वो मुस्कुराते हुए कहती हैं कि यह अच्छा है। वह ड्रग्स नहीं ले रही है। अदा ने आगे अपने और अपनी मां का जिक्र करते हुए कहा कि वह और उनकी मां एक-दूसरे के काफी करीब। उसकी मां उसके मन की बात पढ़ सकती है और वह उनकी अजीब टोन भी जान सकती है।

और पढ़े:  YLPH: Adah Sharma Reveals Not Knowing Anything On Debut Film 1920’s Set Turned Out To Be Good For Her!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Adah Sharma (@adah_ki_adah)

गौरतलब है कि अदा शर्मा ने साल 2008 में फिल्म 1920 से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद एक्ट्रेस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म हम हैं राही कार के में नजर आई थीं। जल्द ही एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग फिल्म द केरला स्टोरी में नजर आएंगी। इसी बीच Hauterrfly के The Male Feminist के नए एपिसोड में एक्ट्रेस अपने कई मुद्दों पर बात करती नजर आईं। अदा शर्मा और सिद्धार्थ आलम्बयन के बारे में अधिक जानने के लिए, आपको Hauterrfly के The Male Feminist के एपिसोड को जरूर देखना चाहिए।

YLPH: Real Name, Hidden Talents And More, 5 Lesser-Known Facts About Adah Sharma Revealed!

First Published: May 02, 2023 8:39 PM

Shikha Trivedi

Read More From Shikha

Seen it all?

We’ve got more!