The Kerala Story के बाद, अदा शर्मा पुलिस के रोल में थ्रिलर ‘The Game of Girgit’ में आएंगी नजर!
श्रेयस तलपड़े भी दिखेंगे साथ!

The Kerala Story की सफलता के बाद अदा शर्मा अब पूरी तरह से अपनी आने वाली फिल्म के लिए तैयार हो गई है। हाल ही में अदा शर्मा अपनी फिल्म The Kerala Story में अपने अभिनय का जादू बिखेर चुकी है और उसने लोगों का दिल भी जीता है। अब एक्ट्रेस पूरी तरह से अपने अलगे प्रोजेक्ट की तरफ मुकाम करने बिलकुल तैयार जो गई है। अदा शर्मा एक्टर श्रेयस तलपड़े के साथ उसकी अगली एक्शन थ्रिलर में नजर आने वाली है, जिसका नाम है The Game of Girgit। इस फिल्म में अदा एक लेडी पुलिस का किरदार निभाते हुए एक्शन करती नजर आने वाली हैं। इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में अदा शर्मा और श्रेयस तलपड़े मुख्य किरदार में नजर आएंगे। गांधार फिल्म्स एंड स्टूडियो प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित, इस फिल्म का निर्देशन विशाल पंड्या ने किया है।
View this post on Instagram
और पढ़े: ‘The Kerala Story’ बैन की मांग के बीच, अदा शर्मा ने फिल्म देखने वालों को किया खास अंदाज में शुक्रिया!
अदा शर्मा हाल ही में रिलीज हुई अपनी फिल्म The Kerala Story की सफलता के बाद, अब अपने अगले बड़े प्रोजेक्ट का खुलासा करने बिलकुल तैयार है। एक्ट्रेस जल्द ही एक्शन थ्रिलर फिल्म में काम करती नजर आएगी। The Game of Girgit में अदा एक पुलिस का किरदार निभाते हुए एक्शन करती नजर आएगी।
साथ ही इस फिल्म में अदा के साथ गोलमाल रिर्टन्स एक्टर श्रेयस तलपड़े भी नजर आने वाले है। ये फिल्म कुख्यात ‘ब्लू व्हेल गेम’ पर आधारित है जो हाल के दिनों में युवाओं के बीच बेहद लोकप्रिय हो गई थी। इस गेम की वजह से न जाने कितने मासूमों की जान भी गई थी। दुनिया भर में युवा इस खतरनाक चुनौतियों से भरे ‘ब्लू व्हेल गेम’ से जुड़ गए थे और कईओं को अपनी जाने भी गवानी पड़ी। ये एक काफी चर्चित और हॉट टॉपिक कहानी बन गई थी। अब अदा शर्मा और श्रेयस तलपड़े अभिनीत The Game of Girgit में यही कहानी बयां करने जा रहे है।
The Game of Girgit में निभाए जाने वाले अपने पुलिस के किरदार के बारे में अदा बेहद एक्साइटेड है। वह भोपाल में रहने वाली एक पुलिस का किरदार निभा रही है, जिसमे वह ब्लू व्हेल ऐप से जुड़े सूत्रों का पता लगाती है, और साथ ही ढेर सारा ऐक्शन भी करती है। अदा ने इससे पहले भी फिल्म कमांडो में भी एक पुलिस की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में वह एक्टर विद्युत जामवाल के साथ दिखाई दी थी। वही अब The Game of Girgit में भी अपने अभिनय की चमक दिखाने अदा बिलकुल तैयार है। इस फिल्म में जहां अदा एक पुलिस का किरदार निभा रही है, वही श्रेयस तलपड़े एक डेवलपर की भूमिका ने दिखाई देने वाले है जो कमजोर बच्चों का फायदा उठाने वाले ऐप (ब्लू व्हेल गेम) को डेवलप करते है। काफी समय से बड़े परदे से दूर श्रेयस तलपड़े भी फिरसे एकबार अपना जादू बिखेरने आ रहे है।
और पढ़े: कंगना रनौत ने फिरसे खोला अपना मुँह, The Kerala Story के बारे में कह दी ये बड़ी बात!
View this post on Instagram
विशाल पंड्या द्वारा निर्देशित की जाने वाली The Game of Girgit का प्लाट और कहानी काफी दिलचस्प है। साथ ही अदा शर्मा और श्रेयस तलपड़े की जोड़ी को बड़े परदे पर देखने के लिए उनके फैन्स भी काफी उत्साहित है। अब देखना ये है की ये फिल्म लोगों पर कितना जादू बिखेर सकती है।
First Published: May 11, 2023 1:03 PMTMF: ना बंगला ना गाड़ी, अदा शर्मा को उसके माता पिता ने दिया दुनिया का ये सबसे बेहतरीन तोहफा!