क्या तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा की होने वाली है शादी? एक्ट्रेस के घर में चल रही है बातें!
क्या डेटिंग की खबरें है सही?

बाहुबली स्टार तमन्ना भाटिया अपनी दमदार फिल्में और खूबसूरती के लिए हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है। लेकिन इस बार एक्ट्रेस एक अलग ही विषय को लेकर चर्चाओं में बनी हुई है। तमन्ना भाटिया अपनी डेटिंग लाइफ को लेकर भी इसके पहले काफी ख़बरों में थी। अभी एक बार फिर एक्ट्रेस अपनी शादी की बातों को लेकर भी चर्चा में है। ऐसी खबरें है की, तमन्ना के घर पर उसके शादी को लेकर बातें हो रही है। कहा जा रहा है की, तमन्ना अब सेटल होना चाहती है और जल्द ही शादी भी करने वाली है। चलिए जान लेते है तमन्ना के घर क्या हो रहा है।
View this post on Instagram
बबली बाउन्सर स्टार तमन्ना भाटिया और एक्टर विजय वर्मा एकदूसरे को डेट करने की ख़बरों ने बीच में इंटरनेट पर तूफ़ान मचा दिया था। इन दोनों को कई बार साथ में देखा गया था। न्यू ईयर पार्टी के दौरान भी तमन्ना और विजय को एकदूसरे को किस करते हुए देखा गया था। तब से दोनों के बीच कुछ पकने की ख़बरों ने तेजी पकड़ ली थी। रिश्ते के बारे में तमन्ना और विजय ने अबतक कोई भी पुष्टि तो नहीं दी है, लेकिन कई बार दोनों को साथ में देखा गया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, तमन्ना भाटिया अभी सेटल होना चाहती है और शायद अपने परिवार के साथ शादी के विषय पर चर्चा भी कर रही है। कहा जा रहा है की एक्ट्रेस जल्द ही शादी करने की प्लानिंग कर रही हैं। हालाँकि, ये बात अबतक पक्की नहीं है की तमन्ना के दुल्हेराजा विजय वर्मा है या कोई और।
और पढ़े: Did Vijay Varma Just Soft-Launch Tamannaah Bhatia On Instagram As His Girlfriend?
View this post on Instagram
तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा दोनों भी शानदार एक्टर्स है। साऊथ की स्टार तमन्ना ने बॉलीवुड में भी अपने काम से लोगों का दिल जीता है। तो ‘डार्लिंग्स’, ‘गल्ली बॉय’ जैसी शानदार फिल्मों में अपने अभिनय की चमक दिखने वाले विजय एक दमदार एक्टर है। दोनों के डेटिंग की खबरें तब से बन रही है, लोगों ने गोवा में हुए न्यू ईयर पार्टी में दोनों को साथ में डांस करते और एकदूसरे को किस करते देखा था। ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुआ था। इन दोनों को कई बार डिनर और लंच डेट पर भी साथ में पैपराजी ने कैप्चर किया था।
View this post on Instagram
और पढ़े: ‘Plan A Plan B’ Trailer: Tamannaah’s Matchmaker And Riteish’s Divorce Lawyer Could Be A Match Made In Opposites Heaven
तमन्ना और विजय ने अबतक इस रिश्ते को लेकर या अपनी डेटिंग की ख़बरों पर चुप्पी बनाई रखी है। लेकिन तमन्ना के घर पर उसकी शादी की होने वाली प्लानिंग के बारे में सुनकर जल्द ही फैन्स को खुशखबरी मिलने की आशंका जताई जा रही है। खैर, विजय ही तमन्ना के दुल्हेराजा है तो फिर बात ही बन जाएगी। दोनों के फैन्स इस खबर से बेहद खुश हो जाएंगे। हमें आशा है की जल्द ही खुशखबरी सुनने मिलेगी।
First Published: April 26, 2023 2:06 PMTamannaah Bhatia’s Borderline Bold Wardrobe Goes Beyond Boring Bollywood Celebrity Fashion