होनहार एक्ट्रेस तापसी पन्नू बॉलीवुड जगत की जानी-मानी एक्ट्रेसेस में से एक हैं। तापसी ने अपने फिल्मी करियर के दौरान अब तक ‘रश्मि रॉकेट’ ,’पिंक’, ‘थप्पड़’, ‘जुड़वा 2’ और ‘मिशन मंगल’ जैसी तमाम फिल्मों में काम किया हैं। अपनी पर्सनल लाइफ को मीडिया से दूर रखने वाली तापसी पन्नू इन दिनों अपने बॉयफ्रेंड मैथियास बोई को लेकर चर्चा का विषय बनी हुई हैं। हाल ही में एक्ट्रेस अपने और बॉयफ्रेंड मैथियास बोई के बारें में खुलकर बात करती नजर आई। मीडिया से बात करते हुए तापसी ने मैथियास बोई से अपनी शादी को लेकर पूछे गए सवालों का भी जवाब दिया।
और पढ़े: U-19 Women’s T20 World Cup: Virat Kohli, Taapsee Pannu And More Celebs Hail Our Women In Blue!
तापसी पन्नू ने हमेशा अपनी पर्सनल लाइफ को मीडिया से दूर रखना पसंद किया है। हालांकि इन दिनों प्यार में पड़ी तापसी अपने पार्टनर के बारे में खुलकर बात कर रही है। जानकारी के अनुसार, तापसी मैथियास से तब मिलीं, जब वह कई साल पहले उनका एक बैडमिंटन गेम देखने गई थीं। मैथियास बोई एक सफल गोल्ड मेडलिस्ट बैडमिंटन प्लेयर है जो डेनमार्क में रहता है। भले ही वे 9 साल से डेट कर रहे हों, लेकिन तापसी और मैथियास अपने रिश्ते को काफी नार्मल रखते हैं।
हाल ही में बॉम्बे टाइम्स के साथ दिए गए एक इंटरव्यू में पिछले कुछ महीनों में कई मशहूर सेलेब्स की शादी के मौसम के बीच, तापसी से उनकी शादी की प्लानिंग के बारे में पूछा गया था। जिस पर एक्ट्रेस कहती है कि उन्होंने इस बीच कई शादियां देखीं है, लोग शादी कर रहे है और बच्चे पैदा कर रहे हैं। उन्होंने जब अपने बॉयफ्रेंड को डेट करना शुरू किया था तब से वो एक ही व्यक्ति को डेट कर रही हैं। तापसी आभारी है कि वह एक ही व्यक्ति को लंबे समय से डेट कर रही है। इससे स्वीकार करने में उन्हें कोई परहेज नहीं है। ऐसे में एक्ट्रेस यह भी बताती है कि उनका रिश्ता करियर के शुरूआती सालों में शुरू हुआ था और उस समय अगर यह (शादी) बातचीत होती तो यह उसी के बारे में होती न कि उसके काम के बारे में।
एक्ट्रेस किसी कॉम्पटीशन में नहीं
एक्ट्रेस ने इंटरव्यू के दौरान इस बात का जिक्र भी किया कि वो और उनके बॉयफ्रेंड मैथियास बोई पीडीए में नहीं हैं। वो रिश्ते को स्वीकार करने से दूर भी न भागने की कोशिश करते हैं। वहीं शादी को लेकर एक्ट्रेस का कहना है कि वो किसी कॉम्पटीशन में नहीं है, चाहे वो पर्सनल हो या प्रोफेशनल लाइफ हो। एक्ट्रेस अपनी जिंदगी में जिस हिसाब स्पीड से चल रही है वो उनके हिसाब से बिल्कुल सही है।
और पढ़े: Haseen Dillruba Trailer: Tapsee Pannu Starrer Shows Promise But Desi Twitter Is Unimpressed, Declares Kangana Is Better
वहीं तापसी पन्नू के काम की बात करें तो हाल ही में एक्ट्रेस की फिल्म ‘हसीन दिलरुबा’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी। तापसी को 9 दिसंबर 2022 को अजय बहल की डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘ब्लर’ में देखा गया था। एक्ट्रेस के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो वो जल्द ही शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘डंकी’ में नजर आने वाली है। यह फिल्म 22 दिसंबर 2023 को रिलीज हो सकती है।