T-Series के Bhushan Kumar की पत्नी Divya Khosla Kumar ने मां के देहांत पर शेयर की इमोशनल पोस्ट!

T-Series-Bhushan-Kumar-wife-Divya-Khosla-Kumar-mother-passed-away-actress-pens-emotional-note

दिव्या खोसला कुमार (Divya Khosla Kumar) ने इंडस्ट्री में अपनी पहचान एक्ट्रेस, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर बन कर बनाई है। कई फिल्मों में शानदार अभिनय से जानी जाने वाली दिव्या ने 2005 में T-Series के मैनेजिंग डायरेक्टर भूषण कुमार (Bhushan Kumar) से शादी कर ली। वही कुछ समय पहले ही दिव्या खोसला कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी मां के देहांत की खबर अपने फैन्स को दी है। अपनी मां अनीता के लिए दिव्या ने एक बेहद इमोशनल पोस्ट शेयर कर उनके जाने की खबर लोगों को दी है। अपनी मां से बेहद प्यार करने वाली दिव्या खोसला काफी दुख में नजर आ रही है।

अपने करियर में एक एक्ट्रेस, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर बने दिव्या खोसला कुमार ने आजतक कई मुश्किलों का सामना करते हुए उंचाई हासिल की है। वही जब बात उनके जिंदगी के बारे में फैसला लेने की आती थी, तब उनके हर एक फैसले में उनकी मां अनीता खोसला उनका साथ देती थी। दिव्या की मां हमेशा उसे जिंदगी के हर फैसले लेने में उसकी मदद करती थी। सत्यमेव जयते 2 (Satyameva Jayate 2) एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार ने कुछ समय पहले ही अपनी मां के गुजरने की खबर शेयर करते हुए एक बेहद इमोशनल नोट लिखकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया है।

और पढ़े: ‘Parineeta’ Director Pradeep Sarkar Passes Away, Mourned By Patralekhaa, Ajay Devgn, Manoj Bajpayee, And More Celebs

अपनी मां के गुजर जाने के बाद एक्ट्रेस बेहद दुखी हो गई है, क्यों की वह हमेशा से अपनी मां अनीता खोसला के काफी करीब रही है। अपनी मां से वह बेहद प्यार भी करती थी। वह हमेशा उसके लिए बहुत मायने रखती थी क्यों की उसकी मां अनीता सर मां ही नहीं थी, बल्कि उनकी सबसे करीबी दोस्त, मार्गदर्शक और उनकी फैन रही है। एक्ट्रेस इंस्टाग्राम पर इमोशनल पोसर शेयर करते हुए लिखती है की, कुछ समय पहले ही उसने अपनी मां को खो दिया है, जिसकी वजह से उनके दिल में हमेशा के लिए एक खालीपन आ गया है। वह अपनी मां के आशीर्वाद और नैतिक मूल्यों को साथ लेकर आगे बढ़ना चाहती है। अपने मां को वह बेहद खूबसूरत इंसान कहती है। उनकी कोख से पैदा होने का दिव्या को गर्व महसूस होता है। अपनी मां के लिए प्यार का इजहार करते हुए एक्ट्रेस ने ओम शांति लिखा है।

बॉलीवुड की कई हस्तियों ने इस पोस्ट पर अपनी अपनी भावनाएं और दुख जताया है। भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा, माही विज, गुरमीत चौधरी, पुलकित सम्राट, गौतम गुलाटी, कनिका कपूर जैसे कई सेलेब्स ने दिव्या की मां के जाने पण अपना दुख जताया है।

और पढ़े: Actor Sulochana Latkar, Who Played Iconic Mom Roles, Passes Away. PM Modi, Madhuri Dixit, More Celebs Express Grief

अपनी मां को खोने का दर्द क्या होता है, इससे दिव्या अब गुजर रही है। भगवान् दिव्या खोसला कुमार को दुख से उभरने शक्ति दे। ओम शांति!

Tejal Limaje: Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.