हाल ही में एक्ट्रेस सोनी राजदान ने अपनी लाड़ली बेटी आलिया भट्ट की एक अनदेखी तस्वीर शेयर की है, जो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही है। यूनाइटेड किंगडम यानी के UK में 19 मार्च को ‘मातृदिन (Mother’s Day) मनाया जाता है। इसी मौके पर आलिया भट्ट की माँ सोनी राजदान और बहन शाहीन भट्ट ने उसे Mother’s Day की बधाइयां देते हुए अनदेखी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है। यह तस्वीरें तभी की है, जब आलिया भट्ट राहा से प्रेगनेंट थी। इस तस्वीरों में आलिया भट्ट अपना बेबी बंप दिखाते बेहद क्यूट लग रही है।
आलिया भट्ट की माँ, सोनी राजदान UK में जन्मी है। इसलिए वह कई बार उधर के खास दिन भी मनाती है। आपको बता दे की, UK में 19 मार्च को Mother’s Day मनाया जाता है। इसी मौके पर आलिया की माँ सोनी राजदान ने अपनी हाल ही में माँ बनी बेटी आलिया को बधाइयां देते हुए एक बेहद क्यूट सी अनदेखी तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में आलिया ट्रेडिशनल गुलाबी अनारकली सलवार सूट पहने दिखाई दे रही है। एक सोफे पर लेटते हुए अपने बेबी बंप पर दोनों हाथ रखे आलिया कैमरे के सामने तस्वीर लेते वक़्त मुस्कुरा रही है। यह तस्वीर किसी खास मौके पर या किसी त्यौहार के वक़्त ली गयी है। क्यों की तस्वीर में पुरे घर में झगमगति रौशनी दिखाई दे रही है।
और पढ़े: मॉम गिल्ट पर आलिया ने तोड़ी चुप्पी; कहा, “सभी मॉम्स के लिए है सामान्य लेकिन चैलेंजिंग बात”!
इसके साथ ही आलिया की बहन शाहीन भट्ट ने भी अपनी प्यारी बहन को Mother’s Day पर विश करने के लिए इंस्टाग्राम पर दोनों की एक प्यारी तस्वीर पोस्ट की है। यह तस्वीर भी आलिया के बेबी शॉवर की अनदेखी तस्वीर है। इस तस्वीर में दोनों बहाने काफी प्यारी लग रही है। आलिया ने इस दौरान पिले रंग का आउटफिट पहना था, वही उसकी बहन शाहीन गुलाबी सूट और क्रीम कलर की ओढ़नी में सुंदर दिख रही थी।
आपको बता दे की, कई सालों तक एकदूसरे को डेट करने के बाद रणबीर कपूर और आलिया ने 14 अप्रैल, 2022 को शादी कर ली। इस शादी में आलिया और रणबीर के परिवार वाले और करीबी लोग शामिल हुए थे। और उसी साल नवंबर को रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने अपनी बेटी राहा का इस दुनिया में स्वागत किया।
और पढ़े: ‘RRR’ एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने मनाया अपना 30 वा जन्मदिन, काटा यह खूबसूरत केक!
हाल ही में आलिया भट्ट ने अपना 30 वा जन्मदिन मनाया है। उसी के साथ अपनी बेटी राहा के बारे में कहते हुए आलिया ने ‘मॉम गिल्ट’ के बारे में भी खुलकर बात की है।