श्रिया पिलगांवकर ने इस अंदाज में मनाया अपना 34वां जन्मदिन, शेयर की खूबसूरत तस्वीरें!
फैमिली के साथ किया सेलिब्रेशन!

एक्ट्रेस श्रिया पिलगांवकर अपनी शानदार एक्टिंग के दम पर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आज के समय में छाई हुई हैं। श्रिया अपने हर किरदार को बड़े ही शिद्दत से निभाती हैं। उन्होंने समाज को खास संदेश देने हुए कई शॉर्ट फिल्मों में भी काम किया है। शाहरुख खान की फिल्म से अपने करियर की शुरुआत करने वाली श्रिया पिलगांवकर ने 25 अप्रैल को अपना जन्मदिन मनाया। इस दौरान एक्ट्रेस ने अपना जन्मदिन काफी बढ़िया तरीके से सेलिब्रेट किया है, जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की हैं।
View this post on Instagram
श्रिया पिलगांवकर ने शेयर की तस्वीरें
मुंबई में जन्मी श्रिया पिलगांवकर ने बीते मंगलवार यानी 25 अप्रैल को अपना 34वां जन्मदिन मनाया है। इस खास दिन पर एक्ट्रेस ने अपने माता पिता के साथ काफी अच्छे ढंग से मनाया हैं। जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की हैं। अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अक्सर एक्टिव रहने वाली श्रिया पिलगांवकर ने अपने 34वें जन्मदिन के मौके पर कई तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें वह केक काटने से पहले मन्नत मांगती नजर आ रही हैं। साथ ही अपने पिता एक्टर सचिन पिलगांवकर और मां एक्ट्रेस सुप्रिया पिलगांवकर के साथ मुस्कुराती नजर आ रही हैं। कुछ और तस्वीरों में एक्ट्रेस अपने दोस्तों के साथ भी खूब मस्ती करती दिखाई दे रही हैं। एक्ट्रेस ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में 25.04 लिखा है।
और पढ़े: Shriya Pilgaonkar In Multi-Coloured Lehenga Is Giving Hatke Inspo For Haldi/Mehendi Looks!
View this post on Instagram
इन तस्वीरों में श्रिया पिलगांवकर लाइट पर्पल टॉप और ब्लू जीन्स पहने सिंपल लुक में नजर आ रही हैं। बाकी तस्वीरों में उन्होंने पैंट के साथ स्टाइलिश टॉप पहना हुआ है और मुस्कुराते हुए अपने लुक में चार चांद लगा रही हैं। श्रिया के इस पोस्ट पर यूजर्स उन्हें बर्थडे विश करते हुए अपने रिएक्शन शेयर कर रहे हैं। एक्ट्रेस के पोस्ट पर कमेंट शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे टैलेंटेड’, दूसरे ने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे प्रिंसेस आज एन्जॉय करें क्योंकि आप स्पेशल हैं’, तीसरे यूजर ने लिखा, ‘बिलेटेड हैप्पी बर्थडे क्यूटपाई…भगवान आपका भला करे’। इसी तरह तमाम यूजर्स श्रिया पिलगांवकर को शुभकामनाएं दे रहे हैं।
ऐसे मिली श्रिया पिलगांवकर को पहचान
श्रिया पिलगांवकर के काम की बात करें तो उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 24 साल की उम्र में अपने पिता सचिन पिलगांवकर के साथ मराठी फिल्म एकुलती एक से की थी। इसके बाद एक्ट्रेस ने साल 2015 में फ्रेंच भाषा की फिल्म अन प्लस यून में काम किया। श्रिया ने सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म जीरो से बॉलीवुड जगत में डेब्यू किया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इतनी सफल नहीं रही। श्रिया पिलगांवकर को असली पहचान ओटीटी प्लेटफॉर्म से मिली है। श्रिया साल 2018 में रिलीज हुई वेब सीरीज मिर्जापुर में नजर आई थीं। इस वेब सीरीज में एक्ट्रेस की एक्टिंग के साथ-साथ लोग उनकी खूबसूरती के भी दीवाने हो गए थे। इसके बाद एक्ट्रेस की फैन फॉलोइंग भी बढ़ती गई। हाल ही में आई वेब सीरीज ‘ताजा खबर’ में श्रिया भुवन बम के साथ नजर आई थी। जल्द ही एक्ट्रेस के फैन्स उन्हें एक दमदार वेब सीरीज में देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
View this post on Instagram
और पढ़े: Shriya Pilgaonkar’s Tweet Sparks Debate: Do Social Media Followers Equal Success in Bollywood?
गौरतलब है कि, श्रिया पिलगांवकर को आज उनकी कड़ी मेहनत और बेहतरीन एक्टिंग स्किल के दम पर पहचाना जाता है। शाहरुख खान और बाहुबली के स्टार भल्लालदेव के साथ काम कर चुकीं श्रिया को हमारी तरफ से भी जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। श्रिया पिलगांवकर ऐसे ही बुलंदियां छूती रहे और अपना नाम इंडस्ट्री में कमाती रहे।
First Published: April 26, 2023 7:11 PMShriya Pilgaonkar Shares How Parents Sachin, Supriya Empowered Her