बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा और फिटनेस फ्रिक शिल्पा शेट्टी अपने अभिनय के साथ साथ अपनी फिटनेस को लेकर भी हमेशा सुर्ख़ियों में बनी रहती है। शिल्पा शेट्टी लगे हाथ अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हर दिन कुछ ना कुछ शेयर करती ही रहती है, जिससे उसके फैन्स बेहद खुश हो जाते है। शिल्पा जैसी फिटनेस पाने के लिए कई लड़किया उसे फॉलो करती है। अपने सोशल मीडिया पर शिल्पा शेट्टी सिर्फ वर्कआउट के पोस्ट ही नहीं, बल्कि अपने खाने के शौक के वीडियो और साथ ही डांस वीडियो भी शेयर करती रहती है। कुछ समय पहले ही शिल्पा ने अपना एक डांस वीडियो पोस्ट किया है, जिसे लोग बेहद पसंद कर रहे है। खास बात ये है की, शिल्पा एक मराठी गाने पर नाचती हुई दिखाई दे रही है।
शिल्पा शेट्टी के हर एक पोस्ट को कई लोग लाइक करते है। एक्ट्रेस हमेशा कुछ न कुछ अपने सोशल मीडिया पर शेयर करती ही रहती है। कभी किसी रेसिपी के वीडियो, तो कभी कोई डिश ट्राई करते हुए निकाला गया वीडियो हो, या फिट अपने योगा और वर्कआउट के पोस्ट हो, लोग शिल्पा के सभी पोस्ट काफी पसंद करते है। साथ ही शिल्पा शेट्टी अब इंस्टाग्राम पर अपने डांस वीडियो भी पोस्ट कर रही है। हाल ही में शिल्पा एक मराठी गाने पर पैर थिरकती हुई नजर आ रही है। कुछ दिनों पहले ही रिलीज हुई मराठी निर्देशक केदार शिंदे की फिल्म महाराष्ट्र शाहीर के गाने ‘बहरला हा मधुमास नवा‘ पर शिल्पा शेट्टी खूबसूरती से नाचती दिखाई दे रही है।
और पढ़े: शिल्पा शेट्टी की तरह खुद को फिट रखना है अब बेहद आसान, ट्राई करें यह 4 व्यायाम!
आपको बता दे की, की गाना एक मराठी फिल्म का है, जिसे अजय अतुल ने संगीत दिया है और श्रेया घोषाल ने गाया है। ये गाना आये दिन इंटरनेट पर तूफ़ान मचा रहा है। इस गाने पर कई सेलेब्स ने रील्स बनाए है, जिसमे से शिल्पा शेट्टी भी एक है। इससे पहले सोशल मीडिया स्टार रिकी पॉन्ड ने भी इस गाने पर पैर थिरकाए थे। अब शिल्पा ने इस गाने पर नाचते हुए बेहद प्यारे एक्सप्रेशंस भी दिए है। शिल्पा ने मस्टर्ड यलो रंग का सूट – कुर्ता और पजामा पहना है और हाथों में सिल्वर चूड़ियां पहनी है। शिल्पा ने शेयर किये इस डांस वीडियो पर तमाम फैन्स प्यार बरसा रहे है। इतना ही नहीं, इस मराठी फिल्म की एक्ट्रेस सना शिंदे ने भी शिल्पा के इस वीडियो की तारीफ की है और साथ ही कहा की, “किसी भी डेब्यूटेंट के लिए इससे बड़ी चीज क्या हो सकती है!”
और पढ़े: अदिति राव हैदरी से लेकर रवीना टंडन तक; स्टाइल अवॉर्ड्स में शामिल हुए ये बॉलीवुड सेलेब्स!
डांस के अलावा शिल्पा शेट्टी के काम की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही रोहित शेट्टी की इंडियन पुलिस फोर्स में जल्द ही सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नजर आने वाली है। इसके साथ ही एक्ट्रेस KD- The Devil नामक साऊथ फिल्म में सत्यवती के किरदार भी निभाने वाली है।