पंजाब की कैटरीना कैफ के नाम से जानी जाने वाली शहनाज गिल सिर्फ एक मॉडल और एक्ट्रेस ही नहीं बल्कि अब शानदार होस्ट भी बन गई चुकी हैं। शहनाज अपने शो ‘देसी वाइब्स विद शहनाज गिल’ को लेकर आए दिन सुर्खियों में नजर आती रहती हैं। एक्ट्रेस के इस शो में राजकुमार राव, रकुल प्रीत सिंह, शाहिद कपूर, विक्की कौशल जैसे कई सेलेब्स गेस्ट बनकर आ चुके हैं। खुद के ही शो में शहनाज ने शादी के बारे में कुछ ऐसा कहा जिसे सुनकर लोग चौंक गए।
वहीं इस बीच ‘देसी वाइब्स विद शहनाज गिल’ शो में जाने-माने यूट्यूबर भुवन बाम भी पहुंचे। मेहमान बन इस शो में पहुंचे भुवन से शहनाज गिल ने उनके पर्सनल लाइफ के बारें में जिक्र किया, साथ ही उन्होंने बातों ही बातों में अपनी शादी के बारें में बड़ा खुलासा कर दिया।
और पढ़े: Shehnaaz Gill Celebrates Sidharth Shukla’s Birthday With Cakes, Shares Fond Memories
शहनाज गिल ने कहीं अपने दिल की बात
आपको बता दें, ‘देसी वाइब्स’ के लेटेस्ट एपिसोड में फेमस यूट्यूबर भुवन बाम अपनी वेब सीरीज ‘ताजा खबर’ के प्रमोशन के सिलसिले में पहुंचे थे। इस दौरान शहनाज और भुवन के बीच काफी बातचीत भी हुई। भुवन से बातचीत के दौरान शहनाज ने अपनी शादी और फ्यूचर के बारें में पहली बार चर्चा की। एक्ट्रेस का मानना है कि जिंदगी में आगे क्या होगा ये कोई नहीं जानता।
हर चीज के लिए पहले से तैयार रहना चाहिए। पैसों को लेकर एक्ट्रेस का मानना है कि इतनी बचत जरूरी है कि जब कोई काम न हो तो किसी के सामने हाथ फैलाने की जरूरत ही न पड़े। इतना ही नहीं शहनाज गिल का शादी को लेकर कहना है कि उन्हें इस शादी के चक्कर में पड़ना ही नहीं हैं और न ही उन्हें शादी वगैरह पर विश्वास हैं। अभी एक्ट्रेस को बहुत आगे जाना है और काफी सेविंग भी करनी है।
खुद को संभाला शहनाज ने
गौरतलब है कि, टीवी के चर्चित शो ‘बिग बॉस 13’ में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल कि नजदीकियां सभी को खूब पसंद आईं थीं। इस शो के दौरान दोनों की गहरी दोस्ती भी हो गई थी। शहनाज ने शो के दौरान कई बार सिद्धार्थ के सामने अपने प्यार का इजहार किया था और उनके साथ घर बसाने की बात करती थी। लेकिन 2 सितंबर 2021 को सिद्धार्थ शुक्ला की दिल का दौरा पड़ने से अचनाक मौत हो गई।
और पढ़े: Shehnaaz Gill’s Ethnic Closet Is A Mix Of Punjabi Colours And South Indian Kanjeevaram
इस खबर को सुनने के बाद शहनाज गिल पूरी तरह टूट गई थीं। हालांकि अब शहनाज ने खुद को संभालते हुए वापस से अपने काम पर आ गई है और इंडस्ट्री में अपना नाम कमा रही हैं।
शहनाज गिल के काम की बात करें तो वो जल्द ही वो एक्टर सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से बॉलीवुड जगत में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। फरहाद सामजी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में पूजा हेगड़े और वेंकटेश दग्गुबाती भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 21 अप्रैल को ईद के मौके पर रिलीज होने वाली है।