शहनाज गिल और एमसी स्टेन अवार्ड्स नाईट में दिखे साथ, नेटिजन्स ने कहा ‘दो सेल्फ मेड स्टार’!
दो 'बिग बॉस' मेड स्टार्स!

बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल शहनाज गिल अपने क्यूट अंदाज से खूब जानी जाती हैं। टीवी का जाना माना शो ‘बिग बॉस 13’ से खास पहचान बनाने वाली शहनाज ने अपने लगन और काबिलियत के दम पर कम समय में ही अपनी पहचान बना ली है। ऐसे में एक्ट्रेस की पॉपुलैरिटी किसी हिट एक्ट्रेस से कम नहीं है। शहनाज गिल के क्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। इन वीडियोज में कभी एक्ट्रेस मस्ती करती नजर आती हैं तो किसी में वह अपने फैन्स पर प्यार न्योछावर करती दिखाई देती हैं। वहीं इस बीच शहनाज गिल का एक वीडियो खूब देखा जा रहा है, जिसमें एक्ट्रेस ‘बिग बॉस 16’ के विनर एमसी स्टेन के साथ नजर आ रही हैं।
View this post on Instagram
और पढ़े: Who Is Mc Stan, The Shana Bann Rapper Who Won Bigg Boss Season 16, Defeating Shiv Thakare?
‘बिग बॉस 16’ के विनर को दी बधाई
‘बिग बॉस 16’ के विनर एमसी स्टेन शो से बाहर आने के बाद लगातार अपने इंटरव्यूज या इवेंट्स में शिरकत करते नजर आ रहे हैं। इस बीच रैपर एमसी को उसी लोकमत डिजिटल क्रिएटर्स अवार्ड नाइट्स में स्पॉट किया गया, जहां ‘बिग बॉस 13’ से फेमस हुईं शहनाज गिल भी नजर आई। पैपराजी ने रेड कार्पेट पर दोनों की मुलाकात का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शहनाज एमसी स्टेन को ‘बिग बॉस 16’ की ट्रॉफी जीतने की बधाई देती नजर आ रही हैं। इस दौरान हमेशा की तरह एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। इस इवेंट में मुनव्वर फारुकी, रूपाली गांगुली और अन्य सहित कई हस्तियों ने भी शिरकत की थीं।
View this post on Instagram
इस वीडियो में दोनों स्टार्स के लुक की बात करें तो शहनाज गिल वन शोल्डर लॉन्ग गाउन पहने नजर आईं। शहनाज ने फेस पर ग्लॉसी मेकअप के साथ बालों में सिंपल पोनी करते हुए अपने लुक को कंप्लीट किया। वहीं एमसी स्टेन ने ऑल ब्लैक ऑउटफिट के साथ महंगी ज्वेलरी और गॉगल्स से अपने लुक को पूरा किया था। एमसी का लुक हमेशा की तरह क्लासी लग रहा था। शहनाज गिल और एमसी स्टेन के इस वीडियो को दोनों के फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं। वीडियो पर कुछ यूजर्स ने अपना रिएक्शन भी शेयर किया है। एक यूजर ने लिखा कि, ‘देखो शहनाज के लिए अनाउंसमेंट हो रही, स्टेज पे बुला रहे फिर भी एमसी स्टेन के लिए फोटो दिया… वह बहुत डाउन टू अर्थ है’, दूसरे ने लिखा, ‘दोनों डाउन टू अर्थ…इतनी पॉपुलैरिटी के बाद भी सिंपल’, तीसरे ने लिखा, ‘एक फ्रेम में दो सेल्फ मेड सितारे’। ऐसे ही तमाम यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया पेश कर रहे हैं।
View this post on Instagram
और पढ़े: शादी पर भरोसा नहीं करती शहनाज गिल, अपने शो देसी वाइब्स में कहीं यह बड़ी बात!
बता दें, एमसी स्टेन और शहनाज गिल को लोकमत डिजिटल क्रिएटर्स अवॉर्ड नाइट्स में स्पॉट किया गया था। स्टेन को ‘म्यूजिकल सेंसेशन ऑफ द ईयर’ के अवार्ड से सम्मानित किया गया, वहीं शहनाज को ‘डिजिटल पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड से नवाजा गया। एमसी स्टेन और शहनाज गिल के काम की बात करें तो इन दोनों स्टार्स को ‘बिग बॉस’ शो से काफी फेम मिला है। रैपर एमसी स्टेन अपने म्यूजिक एलबम्स के लिए जाने जाते हैं। एमसी अपने बाकि गानों के अलावा अमेरिकी म्यूजिक प्रोड्यूसर केएसएचएमआर (KSHMR) के साथ भी एक गाना गा चुके है, जो जल्द ही रिलीज होने वाला है। वहीं बात करें शहनाज गिल की तो जल्द ही एक्ट्रेस सलमान की अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से फिल्मी जगत में कदम रखने वाली है।
Image Curtesy: Viral Bhayani
First Published: February 23, 2023 11:35 AMShehnaaz Gill’s Ethnic Closet Is A Mix Of Punjabi Colours And South Indian Kanjeevaram